Triple Mutation Covid Varient:- आप सभी को तो पता ही है की कोरोना वायरस दिन बा दिन अपनी गति बाधा रहा है, अब इस गति के कारण ही कोरोना ने कुछ महीने पाहिले की एक अलग रूप ले लिया था जिसे Double Mutation Covid Varient नाम से ज्याना ज्याता था. अब कोरोना ने अलग रूप ले लिया है जिसे डबल से ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस कहा ज्या रहा है.
सभी लोगो से हमारा अनुरोध है की कृपया करके अपने घरो से बहार न निकले, अगर कुछ काम है तो Mask लगाकर निकले. हमेशा मास्क का इस्तेमाल जरुर करे.
Table of Contents
Triple Mutation Covid Varient क्या है?

जैसे की आपने कुछ महीनो पहले ही कोरोना का एक नया रूप देखा है, जिसे वैद्यानिको ने डबल म्युटेंट कोरोना वायरस कहा था. जो की बहुत ज्यादा खतरनाक था, और जिसके कारण राज्यों में कोरोना का कहर बहुत बढ़ गया है.
अब कोरोना ने और भयंकर रूप धारण किया है जो की Double Mutent Covid का नया रूप Triple Mutation Covid Varient के नाम से ज्याना ज्या रहा है. कोरोना का एक नया और भयानक कहर जिसे Triple Mutation Covid Varient कहा ज्या रहा है.
महाराष्ट्र में हुई जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चला कि जितने केस आए हैं, उनमें से 60 फीसदी में नया कोरोना वायरस है. इसका नाम रखा गया है B.1.618 वैरिएंट.इससे पहले डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस आया था, जिसका नाम B.1.617 था.
Stay Home Stay Safe (घर पर रहे, सेफ रहे)
ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस (Triple Mutation Covid Varient) कितना खतरनाक है
माना ज्या रहा है की डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक यह ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस है.

नए ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस में नए जेनेटिक सेट हैं. इसमें E484K वैरिएंट के अंश भी है. ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस B.1.618 किसी के भी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यून सिस्टम को धोखा दे सकता है. इतना ही नहीं जिन्हें कोरोना संक्रमण पहले हो चुका है उनके शरीर में मौजूद एंटीबॉडी को भी ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस धता बता सकता है.
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि इस समय पश्चिम बंगाल में यह ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस B.1.618 तेजी से फैल रहा है. पश्चिम बंगाल में इस वायरस के शुरुआती सिक्वेंस मिले हैं. इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव चल रहे हैं. B.1.618 वैरिएंट से मिलते-जुलते वायरस अमेरिका, स्विट्जरलैंड, सिंगापुर और फिनलैंड में भी मिले है.
ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट B.1.618 का पहला सैंपल भारत से बाहर किसी अन्य देश में 22 अप्रैल 2020 को मिला था. इस वैरिएंट के पश्चिम बंगाल में जीनोम सिक्वेंसिंग की गई. 130 सैंपल में से 129 में यह वैरिएंट मिला है. दुनिया में मौजूद B.1.618 वैरिएंट से संक्रमित लोगों में से 62.5 फीसदी सिर्फ भारत में हैं. यह विश्लेषण Outbreak.info पर दिया गया है.
डॉ. विनोद स्कारिया ने ट्विटर पर ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट के बारेमे बताया है
CSIR-IGIB के रिसर्चर डॉ. विनोद स्कारिया के ट्विटर के मुताबिक E484K वैरिएंट इम्यून सिस्टम से बचने में महारत हासिल रखता है. इसके जेनेटिक सेट्स दुनिया के कई कोरोना वायरस वैरिएंट्स में मिल रहे हैं. E484K जेनेटिक सेट्स वाले नए म्यूटेंट कोरोना वायरस प्लाज्मा थैरेपी से भी ठीक नहीं हो रहे हैं.
B.1.618 – a new lineage of SARS-CoV-2 predominnatly found in India and characterized by a distinct set of genetic variants including E484K , a major immune escape variant. pic.twitter.com/dtfQJp2S2B
— Vinod Scaria (@vinodscaria) April 20, 2021
बंगाल में कहर
B.1.618 और B.1.617 ने मिलकर इस समय पश्चिम बंगाल में नया कहर ढाया हुआ है. डॉ. विनोद स्कारिया ने कहा कि फिलहाल नए वैरिएंट के बारे में ज्यादा जानकारी नही हमें ये भी नहीं पता कि इससे संक्रमण का स्तर कितना बढ़ेगा. या फिर कोई वैक्सीन इस पर असर करेगी या नहीं. इसके लिए वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों को इस वैरिएंट पर अलग से परीक्षण करने होंगे.
ग्लोबल रिपोसिटरी GISAID में जमा किए गए डेटा के अनुसार भारत में इस समय B.1.618 म्यूटेंट कोरोना वायरस के कुल 12 फीसदी मामले हैं. यह वायरस पिछले 60 दिनो में लोगों को संक्रमित करने वाला तीसरा सबसे भयावह स्ट्रेन है. B.1.617 के 28 फीसदी मामले हैं. इसके बाद सबसे ज्यादा केस B.1.1.7 वैरिएंट (UK Variant) के सामने आ रहे हैं.
- Mayur Shelake (Railway Employee) Biography In Hindi, Age, News Images
- Avesh Khan Biography in Hindi, Height, Age, Bowling Speed, IPL 2021
Conclusion:
हमने आपको इस पोस्ट में Triple Mutation Covid Varient क्या है? | ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस कितना खतरनाक है इसके बारेमे बताया है उम्मीद है की आपको समज गया होंगा . इसीलिए आपसे हमारा कहना है की आप घर पर ही रहिये.
Leave a Reply