Tejasswi Prakash Viral Video: बिग बॉस १५ सीजन विनर तेजस्स्वी प्रकाश यह एक फेमस बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस है. लेकन एक्टिंग लाइफ के अलावा उनकी लव लाइफ को लेकर ही वह बहुत ज्यादा चर्चे में रहती है.
बिग बॉस के घर में उनकी मुलाकात करण कुंद्रा के साथ हुई थी तभी से वह दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड है, अब इन दोनों की शाद को लेकर बहुत से लोग इन्हें सवाल पूछते रहते है, जिसका जवाब देते हुए उन्होंनेअपने इस्ताग्राम पर एक रील शेयर की है.
इस रील्स के कारण एक बार फिर Tejasswi Prakash चर्चे में नजर आ रही है, हमने आपको उस रील की क्लिप निचे दी है. आप आसानी से निचे उस रील को देख सकते है.
इस रील्स में उन्होंने टाइल में “Shaad Kab Hogi?” लिखा है, और उन्होंने कहा है की ‘मुझे नही पता है मुझसे मत पुचोना’. ऐसे कहकर इस रील्स को बड़े ही अलग अंदाज में डाला है.
हलाकि तेजस्स्वी प्रकाश और करण कुंद्रा दोनों ही अपने पर्सनल रिलेशनशिप को दूर रखना पसंद करते है, मगर उनके रिलेशनशिप को लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया ज्याता है जिसके चलते हुए वह बहुत ज्यादा सुर्खियों में आते है. अब ऐसे में आपको इस वायरल रील को देखकर कैसा लगा ये जरुर नचे कमेन्ट में बताये.
Google News | Follow Now |
Follow Now | |
Follow Now | |
Follow Now |
Leave a Reply