Warning: include_once(/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100

Warning: include_once(): Failed opening '/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php81/usr/share/pear:/opt/alt/php81/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100
वर्ड कोच क्या है – SimpleJB

Tag: वर्ड कोच क्या है

  • गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach Full information Hindi 2021

    गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach Full information Hindi 2021

    हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे SimpleJB.in साईट में, आज हम आपको इस पोस्ट गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach के बारेमे पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाले है.

    Google के बारेमे तो लगबघ सभी को पता ही होंगा, नही पता तो हम सिंपल भाषा में बताते है. Google एक Search Engine Platform है, जो की लोगो द्वारा सर्च की गयी शब्दों का उत्तर देने की मदत करता है. साथ ही Google एक बहुत बड़ी कंपनी है जो की Technology, App, Games के लिए No. 1 ज्यानी ज्याति है.

    आपको Google के बारेमे जानकारी मिल चुकी होगी, अब ये गूगल वर्ड कोच क्या है? ये सवाल आपके मन में आ रहा होंगा. आपको निचे इस पोस्ट में Google Word Coach के बारेमे पूरी जानकारी डिटेल में दी जायेगी.

    Google Word Coach के बारेमे जानकारी हिंदी में

    गूगल-वर्ड-कोच-क्या-है

    गूगल के द्वारा बनाया गया एक App जिसे गूगल ने गूगल वर्ड कोच बताया है. नये नये शब्दों को शिखने वाला एक app जिसे गूगल ने लोगो को भाषा सिखाने के लिए बनाया है.

    गूगल की और से यह एक बहुत ही मजेदार app है, इसे लोग गेम खेलने की तरह ही इस्तेमाल करते है.

    यह एक गेम भी कहा ज्याता है, जो नये नये Quiz के जवाब देने को कहता है, और आपको शबो की परख करने की क्षमता बढ़ा देता है. आप इससे नये शब्द सिख सकते है. बहुत सारे लोग Google Word Coach का इस्तेमाल करते है.

    लोगो ने इस app का इस्तेमाल करके इसकी पॉपुलैरिटी भी बहुत बढ़ा दी है.

    जब आपको किसी शब्दों के बारेमे जानना होता है तो आपको Word Coach की आवश्यकता जरुर होती है, तो ये Google Word Coach क्या है? ये हम निचे जानेंगे.

    गूगल वर्ड कोच क्या है?

    Google Word Coach के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं । यह एक मजेदार खेल है जो खोज परिणामों में प्रदान किया जाता है। यह शब्दावली पर आधारित एक गेम है जो Google द्वारा हमारी अंग्रेजी को बढ़ाने के लिए पेश किया गया है।

    यह एक शब्दों का tool है जो की, एक जैसे शब्दों की जाच करने में मदत करता है, ताकि आपको एक तरह मतलब के सभी शब्दों की जांच करने के लिए लोगो की सहायता करता है.

    दुनिया में बहुत सारे शब्द है, जो की शब्द अलग होते है मगर उन शब्दों का Meaning एक ही होता है. अब उनमे कुछ शब्दों के बारेमे आपको पता होता है. मगर कुछ वर्ड आपको नही पता होते. इन्ही वर्ड की जानकारी के लिए गूगल वर्ड कोच बनाया गया है.

    हमने आपको कुछ फोटोज की मदत से गूगल वर्ड कोच के बारेमे बताया है.

    Google Word Coach किसने और कब बनाया है?

    गूगल कंपनी के द्वारा ही Google Word Coach की शुरुवात की गयी है. 2016 के दौरान ही गूगल ने Word Coach को Launch कर दिया था.

    आपको हैरानी होंगी की यह Word Coach सिर्फ जिन देशो में English नही बोला ज्याता उनके लिए है, ताकि लोग आसानी से इंग्लिश भाषा सिख सके. यह वर्ड कोच आपको India, Israil, Bangaladesh etc. जैसी देशो में ही मिलेगा. आप अमेरिका जैसी इंग्लिश देशो में इसका उपयोग नही कर सकते.

    क्या गूगल वर्ड कोच एक गेम है?

    जी हां…. गूगल ने इसे एक गेम की तरह ही बनाया है. लोग एक Fun करके बहुत सारे शब्द सिख सके यह गूगल का गोल है.

    बहुत सारे लोग इसे app कहते है, लेकिन गूगल ने वर्ड कोच को गेम ही बानाया है, जिसमे आप अच्छे जवाब देकर अपना स्कोर बना सकते है.

    गूगल वर्ड कोच का Highest Score कितना है?

    वैसे तो वर्ड कोच का सबसे बड़ा स्कोर बताना मुश्किल है, मगर एक लेख के अनुसार गूगल वर्ड कोच का Highest Score 2,40,000 है.

    इसमें आप भी अपना बहुत बड़ा Highest score बना सकते है, जिसमे आपको सही जवाब देने पर पॉइंट्स मिलते है. जो आपको स्कोर को बढाने में मदत करते है.

    Google Word Coach Game को Download कैसे करे?

    अगर आपक भी गूगल का यह वर्ड कोच गेम अपने मोबाइल में खेलना चाहते है तो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है. आप यह गेम Play Store की मदत से डाउनलोड कर सकते है. हम आपको निचे कुछ स्टेप्स बताएँगे जिससे आप इस गेम को आसानी से Install कर सकोगे.

    • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store में ज्याना है.
    • अब आपको सर्च बार में Word Coach लिखकर सर्च करना है.
    • अब आपको कुछ app देखने मिलते है.
    • हमने आपको उपर जो भी फोटो दी है आप वही app डाउनलोड करे.
    • आप Google Word Coach इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है.

    यह भी पढ़े:-


    Conclusion:-

    हमने आपको इस पोस्ट में गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach के बारेमे पूरी जानकारी हिंदी में दी है. उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होंगी. अगर आपको हमारे पोस्ट में कुछ भी दिकात आती है तो आप हमे आसानी से Comment कर सकते है.

    धन्यवाद…..!


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464