Pan-card-ko-aadhar-card-se-link-kaise-kare

Pan Aadhar Link: Pan Card ko Aadhar Card Se link Kaise Kare 2021

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने SimpleJb.in साईट में, आज हम इस पोस्ट में Pan Aadhar Link: Pan Card ko Aadhar Card Se link Kaise Kare इसके बारेमे डिटेल में जानने ज्या रहे है.

अगर आपका PAN Card Aadhar Card से लिंक नही है तो जलधि से लिंक करले. नही तो आपको बहुत नुक्सान उठाना पड़ेगा. आप आसानी से अपना PAN Card अपने Aadhar Card से लिंक कर सकते है. जिसके बारेमे आज हम आपको इस पोस्ट में निचे बताएँगे.

Table of Contents

३१ मार्च तक आपको Pan Aadhar Link का समय है

सरकार ने बहुत बार लोगो को PAN Aadhar Link करने को कहा है, मगर बहुत सारे लोगो ने अभी तक अपने पैन वार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक नही किया है, कुछ लोगो ने अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नही कराया है. अब क्या ये Pan Aadhar linking का समय बढ़ सकता है? इसपर लोगो की नजर है.

बहुत सारे लोगो ने अपने Pan Card को लिंक करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही रहे , तो इन सब लोगो के लिए क्या 31 मार्च तक ही समय बचा है. या फिर इस तारिक को और आगे बढाया जाएगा. ये सभी को जानना है.

1,0000 रुपये का लेट फाइन अनन्य है

जी हां अगर आपका PAN Card अपने Aadhar card से लिंक नही है तो आपको भी १०००० का दंड हो सकता है, इसीलिए आप जल्दी से अपना पैन अपने आधार कार्ड से लिंक करे.

आपने अपना PAN Card Link नही किया तो आपका PAN निष्कर्ष किया ज्याता है. अगर आप अपना निष्कर्ष किया हुवा Pan Card इस्तेमाल करते हो तो आपको कलम 272B के अनुसार 10000 का दंड भरना पड़ेगा.

अगर आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना है तो आप आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल की मदत से कर सकते है जो हमने आपको निचे बताया उसे फॉलो करे.

Pan Card ko Aadhar Card Se Online link Kaise Kare

अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करके के लिए हमने कुछ पॉइंट्स बताये है उन्हें फॉलो करे.

pan-aadhar-link

  • सबसे पहले आपके आयकर विभाग incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर ज्याना है.
  • यहाँ आपके एक Link Aadhar नाम का आप्शन दिखाई देता है, आपको उसपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपका आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और आपका पूरा नाम आपको इसमें डालना है.
  • आपको वहा पर जो भी कैप्चा कोड दिखेगा उसे आसानी से ढालना है.
  • इसके बाद आपका PAN Card Aadhar Card से लिंक हो जाएगा.

SMS से PAN Aadhar Link Kaise Kare

बहुत सारे लोगो के पास एंड्राइड मोबाइल नही होते, तो वह एक सिंपल SMS करके भी अपना PAN Card आधार कार्ड से लिंक कर सकते है.

  • इसके लिए आपको कैपिटल में UIDPN यह टाइप करना है.
  • इसके बाद स्पेस देके आपको अपना १२ अंक का आधार कार्ड नंबर डालना है.
  • और स्पेस देके अपना १० अंक का PAN card Number डाले.
  • अब यह SMS आपको 567678 ये नंबर पर भेज देना है.

अब बहुत सारे लोगो को अपना PAN Aadhar Link है की नही ये पता नहीं होता है. ये भी आप आसानी से अपने मोबाइल से चेक कर सकते हो.

PAN Adhar Link Kaise Check kare

अपना पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक है की नही यह कैसे चेक करे, इसके बारेमे हमने आपको बताया है.

link-aadhar-status

  • इसके लिए सबसे पहले आपको https://bit.ly/3weiAsK इस वेबसाइट पर ज्याना है.
  • इसमें आपको आपका PAN card Number और Aadhar Card Number डालना है.
  • आपको यहाँ आपका Status दिखाई देगा.


Conclusion:-

हमने आपको इस पोस्ट में Pan Aadhar link के बारेमे बताया है. साथ ही आप अपना Pan card aadhar card se link kaise kare और आपका Pan Card आधार कार्ड से लिंक है या नही यह कैसे देखे इसके बारेमे भी हमने आपको डिटेल में बताया है. आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी आप हमे जरुर बताये, साथ ही हमारी पोस्ट में कुछ दिक्कत आती है तो हमे Comment जरुर करे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *