Warning: include_once(/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100

Warning: include_once(): Failed opening '/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php81/usr/share/pear:/opt/alt/php81/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100
SimpleJB – Page 81 – Teaching in a Simple Way

Blog

  • गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach Full information Hindi 2021

    गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach Full information Hindi 2021

    हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे SimpleJB.in साईट में, आज हम आपको इस पोस्ट गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach के बारेमे पूरी जानकारी हिंदी में बताने वाले है.

    Google के बारेमे तो लगबघ सभी को पता ही होंगा, नही पता तो हम सिंपल भाषा में बताते है. Google एक Search Engine Platform है, जो की लोगो द्वारा सर्च की गयी शब्दों का उत्तर देने की मदत करता है. साथ ही Google एक बहुत बड़ी कंपनी है जो की Technology, App, Games के लिए No. 1 ज्यानी ज्याति है.

    आपको Google के बारेमे जानकारी मिल चुकी होगी, अब ये गूगल वर्ड कोच क्या है? ये सवाल आपके मन में आ रहा होंगा. आपको निचे इस पोस्ट में Google Word Coach के बारेमे पूरी जानकारी डिटेल में दी जायेगी.

    Google Word Coach के बारेमे जानकारी हिंदी में

    गूगल-वर्ड-कोच-क्या-है

    गूगल के द्वारा बनाया गया एक App जिसे गूगल ने गूगल वर्ड कोच बताया है. नये नये शब्दों को शिखने वाला एक app जिसे गूगल ने लोगो को भाषा सिखाने के लिए बनाया है.

    गूगल की और से यह एक बहुत ही मजेदार app है, इसे लोग गेम खेलने की तरह ही इस्तेमाल करते है.

    यह एक गेम भी कहा ज्याता है, जो नये नये Quiz के जवाब देने को कहता है, और आपको शबो की परख करने की क्षमता बढ़ा देता है. आप इससे नये शब्द सिख सकते है. बहुत सारे लोग Google Word Coach का इस्तेमाल करते है.

    लोगो ने इस app का इस्तेमाल करके इसकी पॉपुलैरिटी भी बहुत बढ़ा दी है.

    जब आपको किसी शब्दों के बारेमे जानना होता है तो आपको Word Coach की आवश्यकता जरुर होती है, तो ये Google Word Coach क्या है? ये हम निचे जानेंगे.

    गूगल वर्ड कोच क्या है?

    Google Word Coach के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं । यह एक मजेदार खेल है जो खोज परिणामों में प्रदान किया जाता है। यह शब्दावली पर आधारित एक गेम है जो Google द्वारा हमारी अंग्रेजी को बढ़ाने के लिए पेश किया गया है।

    यह एक शब्दों का tool है जो की, एक जैसे शब्दों की जाच करने में मदत करता है, ताकि आपको एक तरह मतलब के सभी शब्दों की जांच करने के लिए लोगो की सहायता करता है.

    दुनिया में बहुत सारे शब्द है, जो की शब्द अलग होते है मगर उन शब्दों का Meaning एक ही होता है. अब उनमे कुछ शब्दों के बारेमे आपको पता होता है. मगर कुछ वर्ड आपको नही पता होते. इन्ही वर्ड की जानकारी के लिए गूगल वर्ड कोच बनाया गया है.

    हमने आपको कुछ फोटोज की मदत से गूगल वर्ड कोच के बारेमे बताया है.

    Google Word Coach किसने और कब बनाया है?

    गूगल कंपनी के द्वारा ही Google Word Coach की शुरुवात की गयी है. 2016 के दौरान ही गूगल ने Word Coach को Launch कर दिया था.

    आपको हैरानी होंगी की यह Word Coach सिर्फ जिन देशो में English नही बोला ज्याता उनके लिए है, ताकि लोग आसानी से इंग्लिश भाषा सिख सके. यह वर्ड कोच आपको India, Israil, Bangaladesh etc. जैसी देशो में ही मिलेगा. आप अमेरिका जैसी इंग्लिश देशो में इसका उपयोग नही कर सकते.

    क्या गूगल वर्ड कोच एक गेम है?

    जी हां…. गूगल ने इसे एक गेम की तरह ही बनाया है. लोग एक Fun करके बहुत सारे शब्द सिख सके यह गूगल का गोल है.

    बहुत सारे लोग इसे app कहते है, लेकिन गूगल ने वर्ड कोच को गेम ही बानाया है, जिसमे आप अच्छे जवाब देकर अपना स्कोर बना सकते है.

    गूगल वर्ड कोच का Highest Score कितना है?

    वैसे तो वर्ड कोच का सबसे बड़ा स्कोर बताना मुश्किल है, मगर एक लेख के अनुसार गूगल वर्ड कोच का Highest Score 2,40,000 है.

    इसमें आप भी अपना बहुत बड़ा Highest score बना सकते है, जिसमे आपको सही जवाब देने पर पॉइंट्स मिलते है. जो आपको स्कोर को बढाने में मदत करते है.

    Google Word Coach Game को Download कैसे करे?

    अगर आपक भी गूगल का यह वर्ड कोच गेम अपने मोबाइल में खेलना चाहते है तो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है. आप यह गेम Play Store की मदत से डाउनलोड कर सकते है. हम आपको निचे कुछ स्टेप्स बताएँगे जिससे आप इस गेम को आसानी से Install कर सकोगे.

    • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store में ज्याना है.
    • अब आपको सर्च बार में Word Coach लिखकर सर्च करना है.
    • अब आपको कुछ app देखने मिलते है.
    • हमने आपको उपर जो भी फोटो दी है आप वही app डाउनलोड करे.
    • आप Google Word Coach इस लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है.

    यह भी पढ़े:-


    Conclusion:-

    हमने आपको इस पोस्ट में गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach के बारेमे पूरी जानकारी हिंदी में दी है. उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होंगी. अगर आपको हमारे पोस्ट में कुछ भी दिकात आती है तो आप हमे आसानी से Comment कर सकते है.

    धन्यवाद…..!

  • Pan Aadhar Link: Pan Card ko Aadhar Card Se link Kaise Kare 2021

    Pan Aadhar Link: Pan Card ko Aadhar Card Se link Kaise Kare 2021

    हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने SimpleJb.in साईट में, आज हम इस पोस्ट में Pan Aadhar Link: Pan Card ko Aadhar Card Se link Kaise Kare इसके बारेमे डिटेल में जानने ज्या रहे है.

    अगर आपका PAN Card Aadhar Card से लिंक नही है तो जलधि से लिंक करले. नही तो आपको बहुत नुक्सान उठाना पड़ेगा. आप आसानी से अपना PAN Card अपने Aadhar Card से लिंक कर सकते है. जिसके बारेमे आज हम आपको इस पोस्ट में निचे बताएँगे.

    ३१ मार्च तक आपको Pan Aadhar Link का समय है

    सरकार ने बहुत बार लोगो को PAN Aadhar Link करने को कहा है, मगर बहुत सारे लोगो ने अभी तक अपने पैन वार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक नही किया है, कुछ लोगो ने अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक नही कराया है. अब क्या ये Pan Aadhar linking का समय बढ़ सकता है? इसपर लोगो की नजर है.

    बहुत सारे लोगो ने अपने Pan Card को लिंक करने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही रहे , तो इन सब लोगो के लिए क्या 31 मार्च तक ही समय बचा है. या फिर इस तारिक को और आगे बढाया जाएगा. ये सभी को जानना है.

    1,0000 रुपये का लेट फाइन अनन्य है

    जी हां अगर आपका PAN Card अपने Aadhar card से लिंक नही है तो आपको भी १०००० का दंड हो सकता है, इसीलिए आप जल्दी से अपना पैन अपने आधार कार्ड से लिंक करे.

    आपने अपना PAN Card Link नही किया तो आपका PAN निष्कर्ष किया ज्याता है. अगर आप अपना निष्कर्ष किया हुवा Pan Card इस्तेमाल करते हो तो आपको कलम 272B के अनुसार 10000 का दंड भरना पड़ेगा.

    अगर आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना है तो आप आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल की मदत से कर सकते है जो हमने आपको निचे बताया उसे फॉलो करे.

    Pan Card ko Aadhar Card Se Online link Kaise Kare

    अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करके के लिए हमने कुछ पॉइंट्स बताये है उन्हें फॉलो करे.

    pan-aadhar-link

    • सबसे पहले आपके आयकर विभाग incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर ज्याना है.
    • यहाँ आपके एक Link Aadhar नाम का आप्शन दिखाई देता है, आपको उसपर क्लिक करना है.
    • इसके बाद आपका आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर और आपका पूरा नाम आपको इसमें डालना है.
    • आपको वहा पर जो भी कैप्चा कोड दिखेगा उसे आसानी से ढालना है.
    • इसके बाद आपका PAN Card Aadhar Card से लिंक हो जाएगा.

    SMS से PAN Aadhar Link Kaise Kare

    बहुत सारे लोगो के पास एंड्राइड मोबाइल नही होते, तो वह एक सिंपल SMS करके भी अपना PAN Card आधार कार्ड से लिंक कर सकते है.

    • इसके लिए आपको कैपिटल में UIDPN यह टाइप करना है.
    • इसके बाद स्पेस देके आपको अपना १२ अंक का आधार कार्ड नंबर डालना है.
    • और स्पेस देके अपना १० अंक का PAN card Number डाले.
    • अब यह SMS आपको 567678 ये नंबर पर भेज देना है.

    अब बहुत सारे लोगो को अपना PAN Aadhar Link है की नही ये पता नहीं होता है. ये भी आप आसानी से अपने मोबाइल से चेक कर सकते हो.

    PAN Adhar Link Kaise Check kare

    अपना पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक है की नही यह कैसे चेक करे, इसके बारेमे हमने आपको बताया है.

    link-aadhar-status

    • इसके लिए सबसे पहले आपको https://bit.ly/3weiAsK इस वेबसाइट पर ज्याना है.
    • इसमें आपको आपका PAN card Number और Aadhar Card Number डालना है.
    • आपको यहाँ आपका Status दिखाई देगा.


    Conclusion:-

    हमने आपको इस पोस्ट में Pan Aadhar link के बारेमे बताया है. साथ ही आप अपना Pan card aadhar card se link kaise kare और आपका Pan Card आधार कार्ड से लिंक है या नही यह कैसे देखे इसके बारेमे भी हमने आपको डिटेल में बताया है. आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी आप हमे जरुर बताये, साथ ही हमारी पोस्ट में कुछ दिक्कत आती है तो हमे Comment जरुर करे.

  • Holi Bhai Dooj 2021 | होली भाई दूज के बारेमे पूरी जानकारी

    Holi Bhai Dooj 2021 | होली भाई दूज के बारेमे पूरी जानकारी

    हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका SimpleJB.in साईट में, आज हम इस पोस्ट में Holi Bhai Dooj 2021 के बारेमे बताने ज्या रहे है. होली के दुसरे दिन क्यों बहन अपने भाई को तिलक लगाती है इसका महत्त्व हम इस पोस्ट में जानेंगे.

    होली एक अनोखा त्यौहार माना ज्याता है, जो की भारत में लगबघ हर जगह मनाया ज्याता है. होली या एक रंगों का त्यौहार भी है, जहा सभी लोग एक दुसरे को रंग लगाकर अपना प्रेम जताते है. यह त्यौहार सभी को साथ लाता है, अपने जीवन में नये रंगों की शुरुवात करता है.

    ऐसे ही इस होली के पावन मौके पर एक बहन अपने भाई को तिलक लगाती है, साथ ही अपने भाई की पूजा करती है जिसे Holi Bhai Dooj कहा ज्याता है. तो यह होली भाई दूज क्यों मनाया ज्याता है? ये हम जानेंगे. Holi Bhai Dooj 2021 के बारेमे भी कुछ बाते जानेंगे.

    Holi Bhai Dooj क्यों मनाया ज्याता है?

    holi-bhai-dooj-2021

    Holi Bhai Dooj 2021: जैसे की दिवाली के समय भाई दूज मनाया ज्याता है, वैसे ही भारत के कई ठिकानो में होली के दुसरे दिन याने चैत्र मास विधि के अनुसार यह त्यौहार मनाया ज्याता है. इसमें बहन अपने भाई की तिलक लगाकर उसकी लम्बी उम्र और सुखी जीवन की मनोकामना करती है, और भिया अपनी बहन को हर संकटों से बचने का वचन करता है. ये दो भाई बहन में एक दुआसरे का प्यार बर्खारार रखता है.

    Holi Bhai Dooj 2021 शुभ मुहुर्त

    द्वितीय तिथि- 29 मार्च 2021 को शाम 8 बजकर 54 मिनट से 30 मार्च 2021 को शाम 5 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.

    होली भाई दूज का महत्त्व

    Holi Bhai Dooj का महत्त्व दो भाई बहन में प्यार जताना होता है.

    कुछ पौराणिक कथा के अनुसार, होली के दुसरे दिन याने होली भाई दूज के दिन यमराज अपने बहन यमुना से मिलाने ज्याते है. यमराज ने उनकी बहन को भाईदूज के दिन मिलाने का वचन दिया था. तो इस दिन जो भी भाई अपने बहन के घर जाकर तिलक लगाता है, उसे लम्बी उम्र मिलाती है और उनका यम भी कुछ नही कर सकते.

    लेकिन शास्त्रों के अनुसार, होली के अगले दिनजो बहन अपने भाई को तिलक लगाती है. उसके जीवन की संकटे दूर हो ज्याति है और उसकी जीवन में सुख समृधि मिलाती है.

    होली भाई दूज की कथा

    पौराणिक कथा के अनुसार, एक नगर में एक बुढ़िया रहती थी जिसका एक बेटा और एक बेटी थी. बुढ़िया ने अपनी बेटी की शादी कर दी थी. एक बार होली के बाद भाई ने अपनी मां से बहन के यहां जाकर तिलक कराने का आग्रह किया तो बुढ़िया ने अपने बेटे को जाने की इजाजत दे दी. बुढ़िया का बेटा एक जंगल से गुजरा जहां उसे एक नदी मिली. नदी ने कहा मैं तेरी जान लूंगी. इस पर बुढ़िया का बेटा बोला पहले मैं अपनी बहन से तिलक करा लूं फिर मेरे प्राण लेना. इसके बाद वह आगे बढ़ा जहां उसे एक शेर मिला. बुढ़िया के बेटे ने शेर से भी यही कहा. इसके बाद उसे एक सांप मिला और उसने सांप से भी यही कहा.

    इसके बाद वह अपनी बहन के घर पहुंचा. उसकी बहन सूत काट रही थी. तिलक कराते वक्त भाई का मन दुखी था. इस पर बहन ने उसके दुख का कारण पूछा तो भाई ने उसे सब बता दिया. बहन ने भाई से रुकने के लिए कहा और खुद एक तालाब के पास गई जहां उसे एक बुढ़िया मिली. बहन ने बुढ़िया से अपने भाई की समस्या का समाधान पूछा. इस पर बुढ़िया ने कहा यह तेरे पिछले जन्मों का कर्म है जो तेरे भाई को भुगतना पड़ रहा है. अगर तू अपने भाई को बचाना चाहती है तो उसकी शादी होने तक उसकी सहायता कर और उसकी तरफ आने वाले हर संकट को टाल दे.

    Disclaimer: हमने आपको उपर जो भी जानकारी दी है वह एकदम सटीक नही है. यह सभी जानकारी हमने प्राचीन कथा, पंचांग से इकट्टा करके आपके लिए पहुचाई है. हमारा एक ही उद्देश है की आपके लिए जानकारी लाना. इसके अलावा हमारा किसी के टेस पहुचने का हेतु नही है.

    Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में Holi Bhai Dooj 2021 के बारेमे जानकारी दी है, उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होंगी, अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे आसानी से Comment कर सकते हो.



  • Satta ka Matka Kya Hai | Matka Guessing Trick 143 2021

    Satta ka Matka Kya Hai | Matka Guessing Trick 143 2021

    Satta ka Matka Guessing Trick 143:- हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने ब्लॉग SimpleJB.in साईट में, आज हम इस पोस्ट में Satta ka Matka Aakhir Kya Hai | Matka Guessing Trick 143 2021 के बारेमे डिटेल में जानने ज्या रहे है.

    आखिर ये satta matka, कल्याण सटका मटका, 3 matka 143 ये क्या है, ये बहुत सारे लोग जानना चाहते है. बहुत सारे लोगो को कल्याण सटका मटका के बारेमे पता होता है. मगर उन्हें Matka Guessing Trick 143, Matka 786 Guessing Trick के बारेमे जानना होता है, ताकि वह यह पूरा गेम क्या है ये समज सके.

    matka guessing trick 143, 3 matka 143, मटका आज ओपन 143, मटका गुइसिंग ट्रिक १४३, matka 786 guessing, कपिल मटका, मटका गुएससींग ट्रिक १४३, matka guessing, matka guessing trick 143(1), सटटका मटका 143

    आज हम इस पोस्ट में आपको satta ka matka और Matka Guessing Trick 143 के बारेमे बताएँगे. आपको हम कुछ ट्रिक भी बताएँगे जिससे आप आसानी से जित सकोगे, तो चलिए निचे पोस्ट में जानते है.

    Satta ka Matka क्या है?

    ka-matka-guesing-trick-143

    बहुत बार आपने सटका मटका, कल्याण सटका मटका, सट्टा मटका १४३ जैसे शब्द सुने होंगे. अगर आपको एकदम सीधी बात बतायी ज्याए तो सटका मटका एक ऑनलाइन लाटरी है.

    सटटका मटका 143, 3 matka 143, 143 ट्रिक फॉर्म, मटका आज ओपन 143, मटका गुएससींग ट्रिक १४३, मटका १४३ ७८६, satta 143 786, मिलन मटका आज ओपन 143, ka matka, मिलन मटका आज ओपन 143, 143.matka.guessing

    सटका मटका एक ऑनलाइन lottery Platform है, जो की लोग खेलते है.

    • satta ka Matka के अन्दर १० अंक होते है जिसपे लोग पैसे लगाते है. इसे लोग Single अंक कहते है.
    • साथ ही इसमें जोड़ी और पाना भी होता है.
    • जोड़ी- ये जो दो अंको से मिलकर बनी होती है इसे जोड़ी बोलते है.
    • पाना- जो तिन अंको का होता है वह पाना होता है.
    • मटके में एक अंक की २२ पत्ती होती है, सारे अंको को मिलकर २२० पत्ती होती है.
    • इसमें तिन प्रकार के पाने होते है.

    Satka Ka Matka में पाना के प्रकार

    मटका में कुल तिन प्रकार के पाना होते है. जिन्हें SP-DP-TP कहा ज्याता है.

    1. SP – सिंगल पाना होता है. इसमें एक अंक एक ही बार आता है.
    2. DP – डबल पाना, इसमें दो अंक डबल होते है.
    3. TP – ट्रिपल पाना, इसमें तीनो अंक Same होते है.

    Matka Guessing Trick 143 2021

    बहुत सारे लोगो को सटका मटका के बारेमे पता होता है, और बहुत सारे लोग इसे गेम को खेलते भी होंगे. लेकिन कुछ लोगो को Matka Guessing Trick 143 के बारेमे नही पता होता है, उनको हम इस पोस्ट में बताएँगे.

    डीपी मटका ट्रिक, simple matka guessing trick 143, गेसिंग मटका, satta 143 satta 143(1), राजधानी नाइट की ओपन की गेसिंग 143, कल्याण गेसिंग 143, Jb Matka Trick

    सटका मटका श्रीदेवी गेसिंग, मटका,आज ओपन,143, का मटका, चेतक मटका, सट्टा मटका गेसिंग ट्रिक, शटकामटका 143, सटका मटका पाना, राजधानी नाईट गुइसिंग १४३

    कई बार लोग सटका मटका लगाने के लिए ज्याते है, मगर उन्हें जीत नही मिलाती. या फिर कोनसा नंबर कब लगाये ये उन्हें पता नही चलता. तो वह Google पर बहुत बार सटका मटका ट्रिक के बारेमे देखते है. बहुत बार लोग Matka Guessing Trick 143 के बारेमे भी देखते है.

    satta ka matka गेसिंग की कोई भी ट्रिक नही होती आप Youtube पर सर्च करोगे तो आपको कुछ वीडियोस मिल सकते है जिसमे आपको ट्रिक बाताई ज्याति है, मगर अगर मेरी मानो तो इस गेम में कुछ भी ट्रिक का काम नही होता है.

    अगर आपको इस गेम को जितना है तो आपको गेम को अच्छे से समजना पड़ता है, ताकि आप एक नंबर निकाल सके और आपके गेम को जित सके. आप Youtube की मदत से इस गेम को समाज सकते है.

    यह भी पढ़े:-

    Disclaimer: हमने आपको उपर दिया गया चार्ट और कुछ जानकारी एक कल्पना मात्र है. हमारा सिर्फ एकमात्र जानकारी देना यही उद्देश है. हमे पता है की सट्टा मटका खेलना एक अपराध है. हम ऐसे कोई भी Activity का समर्थन नही करते. और हमने इस पोस्ट में कुछ भी ठोस पहुच्याने वाली Links का इस्तेमाल नही किया है.

    Conclusion:-

    हमने आपो इस पोस्ट में Satta ka Matka Kya Hai | Matka Guessing Trick 143 2021 के बारेमे बताया है. साथ ही कुछ और टिप्स भी बाताई है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताये.

    अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे आसानी से Comment कर सकते हो हम आपकी कमेंट का जवाब जरुर देंगे.

  • Delhi NCR Full Form | एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में

    Delhi NCR Full Form | एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में

    हेल्लो दोस्तों, आज हम आपको इस पोस्ट में Delhi NCR Full Form के बारेमे बताने ज्या रहे है. बहुत सारे लोग NCR के बारेमे जानना चाहते है, कई लोगो ने Delhi NCR का नाम अभी तक नही सुना होगा. मगर उन्हें भी Delhi NCR के बारेमे जानकारी चाहिए होती है.

    आखिर ये एनसीआर क्या होता है?, किन किन शहरों के लिए होता है? और ज्यादातर देश के विकास के लिए अग्रणी क्यों होता है इसके बारेमे आज हम इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देंगे.

    बहुत सारे स्कूल में Delhi NCR का जिक्र किया ज्याता है, मगर बच्चो को NCR Full Form के बारेमे कुछ भी जानकारी नही होती है. अगर आप भारत से है तो आपको Delhi NCR Full Form के बारेमे जरुर पता होना चाहिए. हम आपको इस आर्टिकल में एनसीआर के बारेमे पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको NCR Full Form से लेकर एनसीआर के कामो तक कोई भी जानकारी धुंडने की जरुरत न पड़े.

    NCR Full Form – एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में

    बहुत सारे लोग NCR के बारेमे देखते है, लेकिन इसे Delhi NCR के नाम से ज्याना ज्याता है. सबसे पहले हम Delhi NCR Full Form के बारेमे जानेंगे.

    Delhi NCR Full Form – National Capital Region

    एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी – राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र

    Delhi NCR क्या है?

    ncr-full-form-and-meaning

    बहुत सारे लोग Delhi NCR के बारेमे नही जानते होंगे, तो उनके मन में भी Delhi NCR क्या है? ये सवाल आता होंगा. इस पोस्ट में हम आपको Delhi NCR के बारेमे बताने ज्या रहे है.

    जैसे की हमने आपको उपर एनसीआर फुल फॉर्म – राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र बताया है, और दिल्ली हमारी National Capital याने राजधानी है. साथ ही दिल्ली में विकास भी बहुत ज्यादा हुवा है. साथ ही लोग नौकरी पाने के लिए दिल्ली ज्यादा ज्याते है.

    अब दिल्ली में विकास बढ़ने के कारण नौकरिया बढ़ गयी है, और नौकरी बढ़ने के कारण लोकसंख्या भी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. अब इस बढती लोकसंख्या के कारन दिल्ली में बिजली, पानी, आवास अन्य चीजो की कमी आ रही है.

    इस बढाती कमी को नजर में रखते हुवे और इस कमी को कम करने के लिए सरकार द्वारा 1985 में National Capital Region Planning Board की स्तापना की गयी. और इसे NCR नाम दे दिया, एनसीआर में और बहुत सारे शहर आते है जिनके बारेमे हम आपको निचे बताएँगे.

    NCR में दिल्ली के कुछ पडोशी शहर आते है, जैसे राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे बहुत सारे शहर शामिल है. भारतीय संविधान 69th Amendment Act 1991 के तरत भारत की राजधानी दिल्ली और कुछ शहर को मिलकर एनसीआर ज़ोन बनाया गया.

    एनसीआर में 4 करोड़ 70 लाख से ज्यादा आबादी है. एनसीआर में दिल्ली का क्षेत्रफल 1,484 स्क्वायर किलोमीटर है.

    NCR की शुरुवात कैसे हुई?

    दिल्ली हमेशा से एक बहुत बड़ा शहर रहा है, दिल्ली में आस पास के एरिया डेवेलोप होने के कारण जॉब्स की संध्या बढ़ गयी और साथ ही जॉब पाने के लिए लोगो की संख्या भी बढ़ गयी थी.

    इस समय दिल्ली की लोकसंख्या 2 करोड़ से ज्यादा है.

    १९५० में जब लोग दिल्ली में आ रहे थे, तब दिल्ली में ज्यादा ट्रैफिक बढ़ने लगा. साथ ही लोगो को जमीन, पानी, बिजली की बहुत ज्यादा कमी पड़ने लगी. इसे देखते हुए Goverenment of India ने बहुत सारे Planning करने के बाद 1985 में NCR याने National Capital Region बना दिया गया.

    NCR में आने वाले क्षेत्र

    देखा जाए तो बहुत सारे बच्चो को NCR Full Form के बारेमे पता होता है, मगर उन्हें NCR में दिल्ली के अलावा और कोनसे क्षेत्र आते है, ये नही पता होता है. अब हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की दिल्ली के अलावा एनसीआर में कौनसे क्षेत्र आते है.

    एनसीआर में कुछ बड़े शहर भी आते है साथ ही कुछ जिले भी आते है. एनसीआर में कुल मिलकर २२ जिले और शहर आते है. इसमें ज्यादातर बड़े शहरों की गिनती ज्यादा है.

    1. Delhi (दिल्ली)
    2. Bharatpur (भरतपुर)
    3. Hapur (हापुड़)
    4. Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
    5. Gurgaon (गुड़गांव)
    6. Mewat (मेवात)
    7. Alwar (अलवर)
    8. Ghaziabad (गाजियाबाद)
    9. Gautam Budh Nagar (गौतमबुद्ध नगर)
    10. Bulandshahr (बुलंदशहर)
    11. Sonipat (सोनीपत)
    12. Rewari (रेवाड़ी)
    13. Palwal (पलवल)
    14. Mahendragarh (महैंन्द्रगढ़)
    15. Baghpat (बागपत)
    16. Faridabad (फरीदाबाद)
    17. Rohtak (रोहतक)
    18. Jhajjar (झाझर)
    19. Panipat (पानीपत)
    20. Bhiwani (भिवानी)
    21. Jind (जिंद)
    22. Karnal (करनाल)

    ये सही शहर और जिले एनसीआर में आते है.

    NCR का उद्देश

    लोगो की Problem को देखते हुए एनसीआर की शुरुवात की गयी, तो एनसीआर का मुख्य उद्देश ही लोगो की मदत करना है, साथ ही लोगो का विकास करना है.

    • जैसे लोगो को सफ़र करने के लिए Delhi में Metro की सुविधा दी है, ताकि लोग अपना सफ़र पूरा कर सके.
    • दिल्ली एनसीआर का GDP लगबग ७०० biilion से ज्यादा GDP है.

    NCR Facts

    • Growth Rate में देखा जाए तो दिल्ली एनसीआर सबसे आगे माना ज्याता है.
    • भारत की GDP में लगबघ १०% जीडीपी दिल्ली एनसीआर का होता है.

    यह भी पढ़े:-


    Conclusion:-

    हमने आपको इस पोस्ट में Delhi NCR Full Form | एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में इसके बारेमे बताया है. साथ ही हमने दिल्ली एनसीआर की जानकारी भी बतायी है. उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी.

    अगर आपको Delhi NCR Full Form के बारेमे कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे आसानी से Commnet करके पुच सकते हो. हम आपको जवाब जरुर देंगे.

    धन्यवाद….


    यह भी पढ़े:-


  • दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? [2021]

    दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? [2021]

    हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका SimpleJb.in साईट में, आज हम इस पोस्ट में 2021 का दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? इस पोस्ट के बारेमे जानने ज्या रहे है.

    गेम की बात करे तो बहुत सारे आते है, जिनमे बहुत सी Category भी होती है. जैसे की Action, Arcade, Funny, Shooting, Multiplayer, Adventure, Party, Racing etc इन सभी तरीको के games होते है.

    मगर इस पोस्ट में हम दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? इसके बारेमे जानने ज्या रहे है. हम आपको इस पोस्ट में 5 सबसे अच्छे गेम बताएँगे जो की सभी Category में से सबसे अच्छे गेम होंगे.

    दुनिया का सबसे अच्छा गेम और उनकी लिस्ट

    आज की पीढ़ी की बात करी जाए तो लगबघ सभी लोगो के पास Android मोबाइल उपलब्ध है, और सभी लोग अपने मोबाइल में गेम्स खेलते ही होंगे. लेकिन लोगो के मन में दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? यह सवाल बहुत बार आता है. इस पोस्ट में हम दुनिया के सबसे अच्छे गेम के बारेमे बताएँगे. साथ ही हम आपको सभी गेम फ्री वाले ही बताएँगे ताकि आपको कोई भी खर्चा न करना पड़े.

    1. Pubg Mobile

    जो भी लोग games खेलते है उन्हें PubG Mobile गेम के बारेमे जरुर पता होंगा. Pubg Mobile दुनिया का सबसे अच्छा गेम माना ज्याता है. प्ले स्टोर पर pubg मोबाइल के डाउनलोड सबसे ज्यादा है. दुनिया में pubg का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

    आप भारत में इस गेम को नही खेल सकते है. कुछ कारणों के कारण भारत में इस गेम को BAN कर दिया है, लेकिन बाकि देश में इस गेम को अभी भी बहुत पसंद किया ज्याता है. अगर आपको भारत में इस गेम को खेलना है तो आपको दुसरे देशो का Version लेना पड़ता है.

    इस गेम में आपको अपने स्कॉट के साथ खेलना होता है. इसमें Live Batteleground होता है, जिसमे कुल 100 लोग होते है. और आप का 4 प्लेयर मिलके एक स्कॉट होता है. जो भी आखरी तक Safe रहता है, वही इस गेम का विजेता माना ज्याता है.

    PubG Mobile Game यह एक Action-Adventure गेम माना ज्याता है. गेम में आपको नयी-नयी बन्दुक भी देखने मिलाती है. साथ ही आपको बहुत सारी Cars, Bikes भी देखने मिलती है, आप को इस गेम में Graphics की कमी महसूस नही होती. गेम के ग्राफ़िक्स एकदम रियल वर्ल्ड का अनुभव दिलाते है.

    यह गेम पुरे विश्व का सबसे अच्छा गेम माना ज्याता है, गेम के प्ले स्टोर के अलावा और कई app से मिलियंस में डाउनलोड है, साथ ही इस गेम की 4.5+ rating है. इस गेम को खेलने के लिए आपको कुछ भी खर्चा नही आएगा, यह फ्री गेम है.

    इस गेम को दुनिया में सबसे फेमस गेम कहा गया है, अगर आपको सभी Category के games को एक गेम में खेलना है तो आप Pubg Mobile गेम खेल सकते है. कुछ ही दिनों में यह गेम आपको भारत में भी देखने को मिलेगा.

    2. Ludo King

    दुनिया-का-सबसे-अच्छा-गेम-कौन-सा-है-ludo-king

    Lodo King यह गेम भी सबसे अच्छा गेम में से एक माना ज्याता है. इस गेम का आनंद बच्चो से लेकर बूढ़े लोगो तक लिया ज्याता है, सभी लोग इस गेम को खेलते है.

    जैसे बचपन में लोग घर बैठकर लूडो खेला करते थे, उसी प्रकार यह गेम है. जिसमे आपको आपका बचपना याद आने लगता है, और आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है.

    Ludo King गेम में लगबघ 6 प्लेयर्स खेल सकते है, मगर ज्यादातर इस गेम में 4 लोग ही खेलते है. अगर आप अकेले होते है तो भी इस गेम का आनंद ले सकते है. क्युकी इस गेम में आपको Online लोगो के साथ खेलन एक मौका भी मिलता है.

    इस गेम में आपके पास 4 गोटिया होती है, जो की आपको एक घर में लेकर ज्याना होता है, मगर इसके लिए एक Dice होता है. उस Dice को रोल करके जितने भी अंक आते है उतनी अपनी गोटी को चलाना पड़ता है. जो भी सबसे पहले अपनी सभी गोटिया अन्दर लाता है वह विजेता होता है.

    यह एकदम सिंपल गेम है जो दुनिया में लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया ज्याता है. इस गेम के प्ले स्टोर पर बहुत ज्यादा Downloads है. साथ ही लोगो ने गेम को 4.3+ की रेटिंग दी है. अगर आपको आपके फॅमिली के साथ लूडो खेलना है तो आप इस Ludo king गेम को खेल सकते है.

    3. Candy Crush Saga

    candy-crush-saga-सबसे-अच्छा-गेम

    Candy Crush गेम के बारेमे आपको तो जरुर पता होगा, दुनिया में इस गेम को सबसे अच्छा गेम माना गया है. बहुत सारे लोग, बच्चे, बूढ़े इस गेम के दीवाने हो गए है. आपको यह गेम सभी लोगो के मोबाइल में देखने को मिल सकेगा.

    चाहे एक स्टूडेंट हो या एक Buisness man सभी लोग इस गेम को पसंद करते है. इस गेम में आपको आपके दिमाग की बहुत ज्यादा आवश्यकता होती है. गेम का एंड अभी तक किसी को पता ही नही चल पाया है, इस गेम में कुल 9035 लेवल्स है.

    अगर आप भी इस गेम को खेलना चाहते है तो आप Play store से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. प्ले सत्प्रे पर इस गेम के सबसे ज्यादा Downloads है, साथ ही 4.5+ की रेटिंग भी है.

    Candy Crush Game में आपको बहुत सारी अलग अलग लेवल्स देखने को मिलाती है, जिसमे आपको सभी लेवल में अलग-अलग टास्क मिलते है, और टास्क कम्पलीट करने के लिए आपको कुछ चांस भी दिए ज्याते है. आपको हर टास्क कम्पलीट करने के लिए दिमाग की जरुरत पड़ती है.

    भारत में इस गेम को सबसे अच्छा गेम माना ज्याता है, आप इस गेम को फ्री में खेल सकते है.

    4. Gerena Free Fire

    Free-Fire-Game

    जैसे दुनिया में PubG Mobile गेम के दीवाने है, वैसे ही Garena Free Fire गेम के भी बहुत सारे fans है. Pubg के बाद इसी गेम को लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया गया है. यह गेम भी एक Action-Adventure से भरा हुवा है.

    भारत में pubg गेम Ban होने के बाद Free Fire गेम को सबसे ज्यादा खेला गया है. इस गेम में भी आपको बहुत सारी बन्दुक का आनंद लेने मिलाता है.

    Gerena Free Fire game को Gerena International Private Limited ने बनाया है. यह एक Unlimited Survival shooting गेम है जो एक बार में १० मिनिट के लिए चलता है. गेम डाउनलोड के लिए आपको 600 MB स्टोरेज की आवश्यकता होती है.

    इस गेम में आपको एक island पर उतरा ज्याता है, जिसमे कुल ५० बन्दे होते है. उन सभी बन्दों के साथ आपको Survive करना पड़ता है. अगर आप लास्ट तक इस गेम में Survive करते हो तो आप जित सकते हो.

    अगर आपको इस गेम का आनंद लेना है तो आपके पास High Processor Mobile होना जरुरी है. गेम को आप प्ले स्टोर से ले सकते हो. Free Fire गेम के प्ले स्टोर पर 500 मिलियंस से ज्यादा डाउनलोड है, साथ ही 4.3+ की रेटिंग है.

    5. Subway Surfers

    subway-surfers-game-simpleJb

    Subway Surfers एक बहुत ही अच्छा गेम है. इस गेम को बच्चे बहुत ज्यादा पसंद करते है, साथ ही गेम खेलने में बहुत ज्यादा मजा आता है. इस गेम की चर्चा पुरे विश्व में होती है.

    Play Store पर 1 बिलियन डाउनलोड पार करने वाला यह पहला गेम है. इस गेम को SYBO Games द्वारा बनाया गया है, जो की पुरे विश्व में famous है. लोग आज भी इस गेम को बड़े प्यार से खेलते है.

    गेम की साइज़ सिर्फ 100 MB है, आपको गेम खेलने के लिए सिर्फ Android Mobile की जरुरत है. अगर आपके पास High Processor मोबाइल नही है तो भी आप इस गेम का आनंद ले सकते है.

    Subway Surfers गेम में आपको एक आदमी दिखता है और ट्रेन दिखाती है. आपको ट्रेन के रुल पर से भागना पड़ता है, और ट्रेन के उपर से गुजरना पड़ता है. ये करते समय आपके रस्ते में बहुत सारे Speed Breakers आते है या फिर आगे से ट्रेन आती है, इन सभी चीजो से आपको बचना होता है.

    साथ ही आपको इस गेम में Gold Coins भी कलेक्ट करने होते है, जिससे आप आपके लिए गेम में चीजे खरीद सकते है. आपको सिर्फ भागना होता है और आपके पीछे एक आदमी आपको पकड़ने भागता है. अगर आप किसी भी Breaker से टच होते हो तो आपको पकड़ लिया ज्याता है.

    गेम को खेलने में बहुत ज्यादा मजा आता है, इसीलिए इसको दुनिया का सबसे अच्छा गेम माना गया है. आप भी इस गेम को खेलकर आनंद ले सकते है.

    हमने आपको उपर यह दुनिया के टॉप ५ सबसे अच्छे गेम बताये है, लेकिन इनके अलावा बहुत सारे गेम है की लोगो द्वारा पसंद किये ज्याते है, उनके बारेमे भी हम जानेंगे.

    दुनिया का सबसे अच्छा ट्रक गेम कौन सा है?

    हमने आपको दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? इसके बारेमे बताया है, मगर किसी को ट्रक गेम ज्यादा पसंद आते है तो वह दुनिया का सबसे अच्छा ट्रक गेम कौन सा है? ये सर्च करते है. तो उनके लिए बेस्ट ट्रक गेम की list हमने दी है.

    • Truck Simulator 3D
    • European Truck Simulator
    • Grand Truck Simulator
    • Recycle Dump Truck Simulation
    • Truck Simulator: Offroad

    दुनिया का सबसे अच्छा बाईक गेम कौन सा है?

    अब बहुर सारे लोहो को बाईक गेम खेलने में मजा आता है, तो वह भी सबसे अच्छा बाईक गेम सर्च करते है. तो उनके लिए हमने कुछ बाईक गेम के बारेमे बताया है, जो की दुनिया में लोगो द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये ज्याने वाले है.

    • Racing Fever: Moto
    • Traffic Rider
    • Racing Moto
    • SBK16
    • Gravity Rider
    • Asphalt 8 Airborne – Bike mode

    यह भी पढ़े:-

    Summary

    दुनिया के सबसे अच्छे गेम लिस्ट

    • PubG Mobile
    • Ludo King
    • Candy Crush
    • Gerena Free Fire
    • Subway Surfers

    Conclusion:-

    हमने आपको उपर 2021 का दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? इसके बारेमे बताया है. हमने आपको सभी केटेगरी में से चुनकर सबसे अच्छा गेम चुनकर बताया है. साथ ही हमने आपको ५ सबसे अच्छे गेम बताये जिन्हें आप आसानी से खेल सकोगे.

    अगर आपको दुनिया का सबसे अच्छा गेम कौन सा है? इस पोस्ट में कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे आसानी से Commnet कर सकते हो, हम आपको सभी सवाओ का जवाब जरुर देंगे.

    धन्यवाद…

    यह भी पढ़े:-


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464