Warning: include_once(/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100

Warning: include_once(): Failed opening '/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php81/usr/share/pear:/opt/alt/php81/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100
SimpleJB – Page 79 – Teaching in a Simple Way

Blog

  • मिच्छामी दुक्कड़म – क्षमा मांगना | Micchami Dukkadam meaning in Hindi

    मिच्छामी दुक्कड़म – क्षमा मांगना | Micchami Dukkadam meaning in Hindi

    आज हम आपको इस पोस्ट में “मिच्छामी दुक्कड़म” के बारेमे बताने ज्या रहे है, जैन धर्म में एक अनोखी दिल को छु लेने वाली प्रथा है जिसमें लोग एक दुसरे को क्षमा मागने के लिए “मिच्छामी दुक्कड़म” शब्द का इस्तेमाल करते है.

    लेकिन ये मिच्छामी दुक्कड़म क्या है? (Micchami Dukkadam meaning in Hindi) के बारेमे बहुत सारे लोग जानना चाहते है, आज हम आपको इस पोस्ट में मिच्छामी दुक्कड़म शब्द से जुडी सभी जानकारी देंगे.

    मिच्छामी दुक्कड़म का अर्थ क्या है? (Micchami Dukkadam meaning in Hindi)

    Micchami Dukkadam meaning in Hindi

    हमे भी इस Micchami Dukkadam शब्द का अर्थ पता नही था, लेकिन कुछ हमारे जैन मित्रो की मदत से हमने मिच्छामी दुक्कड़म के बारेमे सभी जानकारी मिल गयी है, जो हम आपको बताने ज्या रहे है.

    मिच्छामी दुक्कड़म का शाब्दिक अर्थ है, ‘की मैंने किसी के साथ जो भी बुरा किया है उसके लिए क्षमा मांगना’

    मिच्छामी शब्द का अर्थ क्षमा मांगना होता है और दुक्कड़म शब्द का अर्थ बुरा बर्ताव या बुरे कम होता है. अर्थात, “मैंने किसी के साथ कुछ बुरा बर्ताव किया हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करे”.

    बहुत सारे लोग क्षमा मागने से शर्माते है या फिर उनको क्षमा मानना याने कुछ गलत लगता है, मगर आपको बता दू की क्षमा मागना कोई गलत बात नही है. किसी को अपने बुरे बर्ताव पर क्षमा मांगना है तो वह एक बहुत बड़ी बात मानी ज्याति है.

    जैन धर्म में सभी परिवार के सदस्य, दोस्तों और रिश्तेदारों को मिच्छामी दुक्कड़म कहा ज्याता है. ताकि अगर भुलकर भी हमने उनके साथ कुछ बुरा बर्ताव किया हो तो हमे क्षमा कर दीजिये.

    कुछ लोग “मिच्छामी दुक्कड़म” को “Sorry” भी कहते है, लेकिन आपको बता दू की Sorry और मिच्छामी दुक्कड़म में बहुत फरक है. क्युकी यह क्षमा ह्रदय से मांगी जाती है, चाहे उसने अपने विचारो में बुरा बर्ताव किया हो तो भी मिच्छामी दुक्कड़म कहके क्षमा मांगी ज्याति है.

    मिच्छामी दुक्कड़म क्या है?

    आपको तो पता है भारत में सभी धर्मो में अलग अलग रीती-रिवाज मनाये ज्याते है. वैसे ही जैन धर्म में मिच्छामी दुक्कड़म बोलने की एक अनोखी प्रथा है. जैन धर्म में पर्यूषण पर्व नाम का त्यौहार मनाया ज्याता है, इस पर्यूषण पर्व के आखिरी दिन सभी लोगो को एक दुसरे को “मिच्छामी दुक्कड़म” बोलने की परंपरा है.

    पर्यूषण पर्व क्या है?

    पर्यूषण पर्व, जैन धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. श्वेताम्बर जैन इसे 8 दिन तक और दिगंबर जैन 10 दिन तक मनाते हैं . इस दौरान लोग पूजा, अर्चना, आरती, समागम, त्याग, तपस्या, उपवास आदि में अधिक से अधिक समय व्यतीत करते हैं .

    पर्यूषण पर्व के सम्पति याने आखिरी के दिन क्षमावाणी दिवस मनाया ज्याता है, जिसे मिच्छामी दुक्कड़म नाम से ज्याना ज्याता है.

    किसी से क्षमा क्यों मांगी ज्याति है?

    हमारे जीवन में हम बहुत सारे अच्छे और बुरे काम करते है, साथ ही हम अपने जीवन काल में किसी से बुरी बात, बुरा बर्ताव करते है. इससे सामने वाली व्यक्ति के मन को बहुत ठेस पहुचती है. अब उनके मन को दिलासा देने के लिए क्षमा मांगी ज्याति है.

    लेकिन कुछ लोग अपनी Ego की बजेसे क्षमा नही मागते है, लेकिन आपको क्षमा मांगने से आपको मन को दिलासा मिलती इसीलिए जैन धर्म में Micchami Dukkadam कहके क्षमा मांगी ज्याति है, जैन धर्म में बड़े से लेकर बूढ़े तक सभी लोक एक दुसरे को Micchami Dukkadam कहके क्षमा मागते है.

    यह भी पढ़े:-

    Conclusion:-

    हमने आपको इस पोस्ट में मिच्छामी दुक्कड़म – क्षमा मांगना | जैन धर्म की दिल को छु नेने वाली परंपरा के बारेमे बताया है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमे जरुर बताये. हमें Youtube पर सब्सक्राइब जरुर करे.

    अगर इस पोस्ट में हमसे कुछ गलती हुई है तो हम आपको मिच्छामी दुक्कड़म करके क्षमा मांगते है. अगर पोस्ट में आपको कुछ दिक्कत आती है तो आप हमे Comment कर सकते है. धन्यवाद….!

  • 31+ Best Funny Tongue Twister in Hindi | बेहतरीन टंग ट्विस्टर

    31+ Best Funny Tongue Twister in Hindi | बेहतरीन टंग ट्विस्टर

    हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे SimpleJb.in साईट में, आज हम इस लेख में आपको 31+ Best Funny Tongue Twister in Hindi | बेहतरीन टंग ट्विस्टर के बारेमे बताने ज्या रहे है. Tongue Twister याने जिनका बार बार उच्चार करने से आपकी जीभ फिसल ज्याति है, इससे आपकी उच्चारण शक्ति सुधर सकती है.

    अगर आपका उच्चारण ठीक से नही होता, या फिर आपको आपकी उच्चारना को सुधारना है तो आप बार बार इन Tougue Twister को दोहरा सकते हो.

    बहुत बार लोग इन्टरनेट पर Best Funny Tongue Twister in Hindi, बेहतरीन टंग ट्विस्टर ऐसे शब्द सर्च करते है मगर उन्हें एक अच्छा लेख नही मिल पाटा है, लेकिन आज हम इस लेख में आपको 31+ Best Funny Tongue Twister hindi भाषा में बताएँगे.

    Tongue Twister यह बहुत ज्यादा फनी होते है, यह सिर्फ बच्चो के लिए ही नही बल्कि बूढ़े या जवान आदमी भी अपनी उच्चारण को सुधरने के लिए टंग ट्विस्टर को बोल सकते है, हमने आपको निचे जो Hindi Tongue Twister बताया है.

    टंग ट्विस्टर क्या हैं? Tongue Twister in hindi

    Tongue Twister को hindi में जीभ मरोड़ कहते है, जिस क्या को बोलने में हमारी जीभ मरोड़ ज्याति है उसे हम जीभ मरोड़ या टंग ट्विस्टर कहते है. अगर Tongue Twister को आप बार बार बोलते है तो इससे आपकी भाषा भी सुधर ज्याति है. हम जीतनी टंग ट्विस्टर की Practice करेंगे उतना बोलने में खुशाल हो जायेंगे.

    31+ Best Funny Tongue Twister For Kids in Hindi | बेहतरीन टंग ट्विस्टर

    new tongue twister

    1. पीतल के पतीले में पका हुवा पपीता 
    Pital ke Patile me Paka Huva Papita

    2. कच्चा पापड़ पक्का पापड़

    3. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है, समझ समझ के जो ना समझे मेरी समझ में वो ना समझ है

    4. दूबे दुबई में डूब गया

    5. पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता पके पेड़ को पकड़े पिंकू,पिंकू पकड़े पका पपीता

    6. जो हँसे गा वो फंसे गा. जो फंसे गा वो हँसे गा

    7. मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला

    8. चंदू की चाचा ने चंदू की चची को चांदनी चौक में चंडी की चम्मच से चटनी चटाई

    9. कुछ ऊंट ऊँचा कुछ पूछ उची कुछ उचे ऊंट की पूछ ऊँची

    10. जो जनता है की वो नही जनता की वो कितना नही जानता वो सचमुच जानता है

    11. भगवान् ने भेजे को भेजा पर ऐसे भेजे को क्यों भेजा जिसमे भेजा ही नही भेजा

    12. कला कव्वा काली के काले कोट को काटकर काकी की किताब की कोने को कुतरकर कानपूर गया.

    13. चीन के चीनी ने चाटी चीनी चटोरी चिंटी ने चीन जाकर चाटी चीनी.

    14. पता नही को पता नही पता नहीं है क्या क्या है पता नही पता नही है क्या

    15. चाचा चौधरी ने चतुर चोर से चौकन्ने चोकीदार की चमड़े की चप्पल पहनकर चम्पी करवाई

    16. बनारस में बनारसी बाबू ने बनारसी पान बनाते हुवे बंजारों को बाज़ार में बाजा बजाते बजाते बंदरो के साथ बुलाया.

    17. चंदा चमके चम् चम् चीखे चौकना चोर चिटी चाटे चीनी चटोरी चीनीखोर

    18. डबल बबल गम बबल डबल

    19. रोज़ी का रोज़ा रोज रोज रात में रूहानी बात बताये 

    20. बकरा-बकरी बारह बार बाढ़ में बनाये खीर

    21. चमन का भाई चमन, चमन की बहन चमन,चमन की मम्मी चमन,चमन के पापा चमन

    22. राम का राज़, राज़ ने राज़ की बात राज़ को बताया

    23. जो हसी कोई हसेगा नहीं वो कभी-कोई फ़सेगा नहीं

    24. कच्ची कचौरी पक्की कचौरी

    25. चार कचौरी कच्चे चार पक्के कचौरी

    26. छठे बीमार शेख़ का छठा भेड़ बीमार है।

    27. लालूलाल का बाल लाल, लाल लालू का लाल बाल

    प्यार के Tongue Twister in Hindi

    प्यार के Tongue Twister in Hindi

    28. प्यार के वार से हार दूँ प्यार से, प्यार को प्यार दूँ प्यार से प्यार से

    29. प्यार के वजह से वजह है प्यार के, प्यार से प्यार के वजह है प्यार के

    30. चंदा चमके चम चम, चीखे चौकन्ना चोर,चींटी चाटे चीनी, चटोरी चीनी खोर।

    31. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा

    Best English Funny Tongue Twister

    Best English Funny Tongue Twister

    1. Stupid Superstition

    2. Sheena Leads, Sheela Needs

    3. Ann and Andy’s anniversary is in April

    4. Four Furious Friends Fought For the Phone

    5. Green Grass Globes Grow Greenly

    6. A good cook could cook good

    7. Upper roller lower roller

    Tongue twisters के फायदे

    किसी भी काम को करने के कुछ फायदे या नुक्सान जरुर होते है. अगर कसीस काम के फायदे अच्छे हो तो हम वह काम जल्दी करते है, इसीलिए इस पोस्ट में हम आपको टंग ट्विस्टर के कुछ फायदे बताने ज्या रहे है.

    • Tongue Twister की मदत से आपकी उच्चारण की शक्ति बढ़ ज्याति है.
    • कोई भी शब्द की उच्चारना करने में आपको तकलीफ नही होती.
    • आप आसानी से किसी भी शब्द को बोल सकते है.
    • आपके शब्द को बोलने की तकाद बढ़ ज्याति है, जिसके कारण आप अच्छे स्पीकर बन सकते हो.

    यह भी पढ़े:-

    Conclusion

    हमने आपको इस पोस्ट में 31+ Best Funny Tongue Twister in Hindi | बेहतरीन टंग ट्विस्टर के बारेमे बताया है, साथ ही हमने आपको Tongue Twister in english और Tongue Twister के फायदे भी बताये है.

    उमीद है की हमने आपको Tongue twister के बारेमे जो भी जानकारी दी है वह आपको पसंद आई होंगी, अगर आपको इस पोस्ट से कुछ दिक्कत आती है, या फिर आपको कुछ नये टंग ट्विस्टर आते है तो आप हमे निचे Comments करके जरुर बताये. धन्यवाद…….!

  • 31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज | Condolence Message in Hindi

    31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज | Condolence Message in Hindi

    दुनिया में लोगो के मरने पर अलग अलग तरीको से श्रद्धांजली या शोक संदोश दिए ज्याते है, आज हम आपको इस पोस्ट में 31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज (Condolence Message in Hindi) के बारेमे बताएँगे.

    बहुत बार कोई खास व्यक्ति के दुनिया छोड़ जाने पर याने मर जाने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजली अर्पित की ज्याति है, कुछ लोग उनके लिए शोक सन्देश भी भेजते है. मगर कुछ लोगो को श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज की जानकारी नही होती. तो इस पोस्ट में हम उनके लिए कुछ श्रद्धांजली व शोक संदोश लाये है.

    आज हम कुछ ऐसे श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज (Condolence Message in Hindi) के बारेमे बताएँगे, हाँ ! ये सन्देश नियति को तो नहीं टाल सकते पर कुछ भावभरे शब्दों के द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर उनके आत्मीयजनों के दुःख को शब्दों के द्वारा बाँट सकते हैं।

    31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज |Condolence Message in Hindi

    उपरवाले से मेरी दुवा है की ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कीसी को भी न करना पढ़े, लेकिन कर भी क्या सकते है आपको तो पता है की इस धरती पर कोई भी जिव या निर्जीव पर्मनंट नही है, सभी को एक दिन ज्याना ही पड़ता है, यही भगवान् की लिखी हुई रित है. जो न कभी बदली है न कभी बदली ज्या सकती है.

    श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज Death or Shraddhanjali Message Hindi me

    condolence message in hindi

    1. होनी को कौन टाल सकता हैं,
    ईश्वर की इच्छा के सामने
    इंसान बेबस होता हैं.
    आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
    ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे !

    2. मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
    याद बस यह रखना कि
    उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये !

    3. प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
    जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
    मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !

    4. है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की,
    मुमकिन है की तुम खुद को कभी अकेला पाओ,
    याद बस यह रखना कि,
    उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।

    5. हालांकि कोई भी शब्द आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
    लेकिन यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना,
    में उनके बहुत करीब हैं।
    ॐ शांति!

    दुखद निधन और मृत्यु के बाद के संदेश

    दुखद निधन और मृत्यु के बाद के संदेश

    6. प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
    जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
    मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !

    7. यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
    और परिवर्तन एक नियम है
    शरीर तो मात्र एक साधन है
    इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं !

    8. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना।
    एक दोस्त,
    एक बेहतरीन लड़की के लिए मेरे आंसू बह रहे हैं।
    भगवान उसकी आत्मा को शांति दे !

    9. बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
    भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
    जो उसे सबसे प्यारा लगता है।

    10. जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा
    हम सब मिल कर यही उपर वाले से दुआ करे की
    आपके अब्बू को जन्नत नशीब हो !

    11. ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
    उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
    वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
    क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
    हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
    दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
    और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति !

    12. अच्छे लोग दिलों में इस तरह
    उतर जाते हैं ,
    कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं !

    13. मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
    यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
    हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
    दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

    14. यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
    और परिवर्तन एक नियम है
    शरीर तो मात्र एक साधन है
    इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं !

    15. मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
    यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
    हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
    दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

    16. है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की,
    मुमकिन है की तुम खुद को कभी अकेला पाओ,
    याद बस यह रखना कि,
    उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये !

    भावपूर्ण श्रद्धांजली संदेश

    भावपूर्ण श्रद्धांजली संदेश

    17. अयंत दुःख भरी घड़ी में
    हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
    दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे !

    18. जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
    मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
    हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
    जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
    प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें !

    19. कहानी ख़त्म हुई उनकी और ऐसी ख़त्म हुई
    कि लोग रो उठे तालियाँ बजाते हुए !

    20. मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
    तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं !

    21. परिवार में हुई दुःखद घटना
    के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
    सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
    ईश्वर आपको और परिवार वालों
    को शक्ति और हिम्मत दे !

    जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
    और मृत्यु केवल एक सीमा है,
    और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
    बस हमारी दृष्टि की सीमा है … ॐ शांति

    22. श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
    उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
    फिर हम तो इंसान हैं।
    स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
    ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।

    23. मैं आपके नुकसान के लिए सच में माफी चाहता हूँ।
    आपका चाचा छूट जाएगा और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा,
    उसकी आत्मा को शांति मिले।

    ॐ शांति श्रद्धांजली संदेश

    ॐ शांति श्रद्धांजली संदेश

    24. बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
    इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
    भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे !

    25. मृत्यु दुःख जरूर है,
    पर आप अकेले नहीं है,
    हिम्मत और हम आपके साथ हैं !

    26. हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
    भगवान उनकी आत्मा
    को शांति दें !

    27. भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
    भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति

    निधन शोक शंदेश (Condolence Message in Hindi) RIP

    निधन शोक शंदेश (Condolence Message in Hindi)

    28. महान इंसान के निधन पर
    भावभीनी श्रद्धांजलि.
    ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें

    29. हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
    दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें

    जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
    जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
    अपना जीवन ऐसे जियो कि
    तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
    और तुम जश्न मनाओ ….

    30. मौसम बदले, दुश्मन भी बदले,लेकिन हमारे जावानों की जिम्मेदारियां कभी नहीं बदली।शत शत नमन

    31. जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
    समय रुकता प्रतीत होता है
    भगवान आपके पिताजी की आत्मा को शांति दे ,
    हम सदैव आपके साथ रहेंगे !

    Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में 31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज |Condolence Message in Hindi के बारेमें बताया है. इन सभी Condolence Message को आप कुछ फेरबदल करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

  • MI किस देश की कंपनी है? MI कंपनी का मालिक कोण है?

    MI किस देश की कंपनी है? MI कंपनी का मालिक कोण है?

    MI कंपनी के बारेमे तो आपने जरुर सुना होगा. लेकिन बहुत सारे लोगो को MI कंपनी के बारेमे कुछ सवाल आते है, कैसे MI किस देश की कंपनी है? MI का मालिक, CEO कोण है? तो आज हम इस पोस्ट में MI Company के बारेमे सारी जानकारी देंगे.

    आपने बहुत बार Xiaomi, Redmi, MI यह नाम सुने होंगे, भले ही यह नाम अलग अलग है लेकिन कंपनी एक है. जिसके बारेमे आज हम इस पोस्ट में जानने वाले है. आखिर यह MI कहा की कंपनी है? और इस कंपनी का मालक कोण है? तो चलिए जानते है इस पोस्ट में.

    MI किस देश की कंपनी है?

    MI के अलावा इस कंपनी को लोग Xiaomi, Redmi नाम से भी जानते है. MI यह चीन देश की कंपनी है. इस कंपनी की शुरुवात 6 अप्रैल 2010, को यिंगू हवेली ने बीजिंग, चीन देश में किया था. यह कंपनी Android मोबाइल के उत्पादनों के लिए ज्यानी ज्याति है.

    देश में सबसे ज्यादा मोबाइल बिक्री करने वाली कंपनियों में से MI एक कंपनी मानी ज्याति है. वैसे तो देश में बहुत सारी मोबाइल कंपनिया है, लेकिन रेड्मी मोबाइल कंपनी अपने अलग फीचर से लोगो के दिल में एक अलग जगह बना चुकी है.

    आज के डिजिटल युग में रोजाना नये नये मोबाइल मार्केट में आते है, सभी मोबाइल की अलग अलग फीचर होते है. मगर MI कंपनी ने कम पैसे में अच्छे फीचर देने के कारण इस मोबाइल की सबसे ज्यादा लोकप्रियता मानी ज्याति है. भारत की १० मोबाइल कंपनियोंमें यह एक मानी ज्याति है. तथा कम कीमत में सबसे ज्यादा फीचर भी यह कंपनी देती है. MI यह एक China की कंपनी है.

    MI कंपनी का मालक कौन है?

    Lei Jun Mi कंपनी का मालक

    Redmi company के मालिक चीन के ली जून है, जो की एक बहुत मेहनती व्यक्ति माने जयते है. कुछ सालो में ही उन्होंने अपनी MI कंपनी को बहुत ज्यादा ग्रो किया है.

    MI कंपनी का इतिहास

    ली जून का जन्म 6 दिसंबर १९६९ को चाइना के छोटे से शहर में हुवा था. उन्होंने अपनी सारी पढाई वुहान यूनिवर्सिटी से पूरी की. उसके बाद १९९२ में ली ने KingSoft Company में Engineer की नौकरी की. छह साल में वह इस कंपनी के CEO बन गए.

    अगले 2 साल के बाद ली जून ने एक बुक सेल की ऑनलाइन वेबसाइट बनाई, जो की बहित ज्यादा Grow करने लगी थी. फिर २००४ में उन्होंने इस वेबसाइट को Amazon को बेच दी. जो की उन्होंने ७५ मिलियन डोलर में बेचीं थी.

    फिर 6 अप्रेल २०१० में ली ने साथ लोगो के साथ मिलकर MI कंपनी की शुरुवात कर दी, यह कंपनी एक Software company के रूप में शुरू की गयी थी. २०११ में उन्होंने अपना पहला smartphone को Launch किया जिसे MI 1 नाम दिया. जिससे उन्हें बहुत सफलता मिली.

    आज की दुनिया में MI मोबाइल की सबसे ज्यादा demand है, Mi को लोग अलग अलग नाम से जानते है. कोई इस कंपनी को Xiaomi से जानता ही तो कोई इसे redmi के नाम से जानता है. इस मोबाइल की Popularity china के साथ साथ पुरे देश में भी बहुत बढ़ गयी है.

    अगर MI अपना कोई नया मोबाइल Lauch करती है, तो उसके बिक्री के दिन ही वह Out Of stock हो ज्याते है, इससे इसकी Popularity का पता चलता है.

    MI कंपनी की सफलता

    MI comapani ki safalata

    2011 में MI Company ने मोबाइल की दुनिया में अपना कदम रखा. उन्होंने २०११ में MI 1 नाम का एक Android मोबाइल Lauch किया. जो की लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था. इसके अगले साल में MI ने अपना दूसरा MI 2 नाम का Smartphone मार्केट में लाया. जिसके सिर्फ 11 महीनो में 10 Million Unit सेल हो गए थे.

    इसके अलावा MI के मोबाइल Mobicity कंपनी की मदत से New Zealand, Australia, UK में भी बेचा गया. २०१४ के अंत तक Xiaomi Company की Valuation $45 Billion तक पहुच गयी.

    भारत में जुलाई २०१० में Xiaomi Company MI4I मोबाइल के साथ शुरुवात की. इस मोबाइल की विक्री Flipkart की वेबसाइट कर की गयी थी, जो की सिर्फ 4.2 सेकंद में 1 लाख मोबाइल बिक चुके थे. इसके बाद एक के बाद एक नये Smartphone launch करने शुरू कर दिए.

    Redmi कंपनी में MI का फुल फॉर्म क्या है?

    MI का फुल फॉर्म यह MOBILE INTERNET है. जो की लोगो को मोबाइल में इन्टरनेट चलाने में आसानी हो सके इसीलिए रखा गया था.

    MI के अन्य फुल फॉर्म

    • Mission Impossible
    • Mumbai Indians
    • Myocardial Infarction

    Conclusion:-

    इस पोस्ट में हमने आपको MI किस देश की कंपनी है? MI कंपनी का मालिक, CEO कोण है? इसके बारेमे बताया है, साथ ही हमने आपको MI कंपनी की सफलता भी बताई है.

    अगर आपको हमने बतायी गई MI कंपनी के बारेमे कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे निचे Comment करके आसानी से बता सकते है. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो हमे सोशल मीडिया पर फॉलो जरुर करे.

    FAQs On MI Company

    रेडमी कौन सी कंट्री का मोबाइल है?

    redmi यह china कंट्री का मोबाइल है.

    Mi कंपनी कौन से देश की है?

    MI यह चीन की कंपनी है जो की चाइना के ली जून नाम के व्यक्ति ने 6 दिसंबर २०१० में 7 लोगो के साथ मिलकर बनायी है.

    एमआई कौन से देश का ब्रांड है?

    एमआई यह चीन देश का ब्रांड है.

    भारत ने MI कंपनी का हेड कोण है?

    भारत मे Xiaomi के हेड मनु कुमार जैन है इनका जन्म 25 जनवरी 1981 को हुआ था, Xioami इंडिया के हेड बनने से पहले इन्होंने Jabong.com बनाया था, ये एक ऑनलाइन स्टोर था जहां से विभिन्न तरह की डिजाइन वाले कपड़े खरीदे जा सकते थे।

    MI कंपनी का CEO कोण है?

    चाइना के ली जून यह MI कंपनी के फाउंडर और CEO है.

    MI कंपनी का मुख्यालय कहा है?

    Mi कंपनी का मुख्यालय बीजिंग चाइना में है.

    MI का फुल फॉर्म क्या है?

    Mobile Internet यह MI का फुल फॉर्म है.

  • MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi

    MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi

    हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने SimpleJB.in में. आज हम इस पोस्ट में MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi के बारेमे जानने वाले है. बहुत सारे लोग आज के युग में मोबाइल बैंकिंग/डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे है, जिसके लिए उन्हें MPIN की जरुरत होती है.

    मगर बहुत सारे लोग आज भी MPIN kya hai और MPIN Full Form के बारेमे नही जानते है, तो हम आज इस पोस्ट में MPIN की सारी जानकारी बताने ज्या रहे है. साथ ही MPIN आपके लिए कितना जरुरी होता है इसके बारेमे भी डिटेल में बताएँगे.

    जैसे की आप सभी को पता है की यह डिजिटल युग है, इस युग में सभी काम डिजिटल हो गया है. लोग डिजिटल चीजो का इस्तेमाल करने में माहिर हो चुके है. अगर आप कही भी ज्याते है तो आपको अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पेमेंट करने का अवसर मिलता है. अब इस मोबाइल पेमेंट के लिए आपको किसी को भी Cash देनी की आवश्यकता नही होती, इसके लिए आपको एक सिंपल सा कोड होता है जिसे MPIN कहा ज्याता है. जिसके बारेमे हम निचे डिटेल में जानेंगे.

    MPIN Kya hai? (एमपिन क्या है?)

    mpin-kya-hai

    जब भी आप किसी को मोबाइल बैंकिंग/Online Payment करते है तो उस समय आपके पेमेंट को पूरा करने के लिए एक चार या छह अंको का कोड मागा ज्याता है जिसे MPIN कहते है.

    MPIN यह एक मोबाइल कोड है, जैसे आप ATM से पैसे निकालने के लिए कोई कोड इस्तेमाल करते है. उसी प्रकार MPIN आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए काम में आने वाला एक कोड है. MPIN का उपयोग आप सिर्फ मोबाइल से पेमेंट लेने-देने के लिए ही कर सकते है.

    एमपिन के बजेसे ही आप हर किसी को आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, अगर आप अपना एमपिन सही से डालते हो तो ही आपका पेमेंट कम्पलीट होता है. ऑनलाइन में आपको कई भी पेमेंट करना है तो आपको MPIN की जरुरत होती है.

    MPIN Full Form in Hindi (एमपिन का फुल फॉर्म क्या है?)

    MPIN का Full Form ‘Mobile Banking Personal Identification Number’ है. हिंदी में एमपिन का फुल फॉर्म ‘मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या’ होता है.

    जिसका मतलब किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर और उसकी बैंक अकाउंट नंबर सही है या गलत पहचान करने वाला एक कोड होता है.

    MPIN क्यों जरुरी है?

    जब भी आप किसी को मोबाइल द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो उस समय आपको दोनों तरफ से सुरक्षा होना बहुत जरुरी है, ताकि आपके ऑनलाइन पेमेंट में कोई भी गड़बड़ न हो और आपका पेमेंट आसानी से सफल रहे.

    जैसे आपके ATM से पैसे निकालने के लिए ATM Pin उसकी सुरक्षा करता है, उसी प्रकार एमपिन आपकी ऑनलाइन पेमेंट की सुरक्षा करता है. अगर किसी के पास MPIN नही है तो वह अपने खाते से लेनदेन नही कर सकता.

    MPIN का प्रयोग

    MPIN का प्रयोग

    जैसे की हमने आपको पहले ही बता दिया है की MPIN का प्रयोग मोबाइल बैंकिंग के लिए होता है. साथ आप निचे दिए गए बैंकिंग सुविधा में MPIN का इस्तेमाल किया ज्याता है.

    • Mobile APP Banking
    • SMS Banking
    • UPI Apps
    • USSD Banking
    • IMPS
    • IVR

    एमपिन कैसे प्राप्त करे या MPIN कैसे बदले?

    MPIN कैसे प्राप्त करे और एमपिन कैसे बदले

    बहुत सारे लोग मोबाइल बैंकिंग के लिए MPIN कैसे प्राप्त करे ये नही जानते है, साथ ही कुछ लोग अपना MPIN तो प्राप्त कर लेते है मगर अपना MPIN भूल ज्याते है तो उस समय उन्हें MPIN कैसे बदले? ये समज नही आता है. तो निचे हमने इसके बारेमे बताया है.

    एमपिन कैसे प्राप्त करे

    MPIN प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप्स है जो हम आपको बतायेगे, उन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना MPIN प्राप्त कर लेंगे.

    • सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत ज्यादा जरुरी होता है.
    • अगर आप बैंक में जाकर मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो बैंक आपको आपका MPIN और User ID Password दे देता है.

    आप अपना MPIN USSD या UPI Apps द्वारा भी प्राप्त कर सकते है.

    USSD से MPIN प्राप्त करे

    • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# Dial करे.
    • अब आपके बैंक का चार अक्षरों वाला नाम और IFSC के सुरुवारी चार अक्षर या अपने बैंक अकाउंट नंबर के अक्षर डाले और भेज दे.
    • फिर आपको MPIN Generate करने के लिए 1 टाइप करना होता है.
    • फिर जो भी निर्देश बताये जायेंगे उनका पालन करे और अपना एमपिन प्राप्त करे.

    UPI App से MPIN प्राप्त करे

    • किसी भी UPI app में जाए.
    • फिर वहा अपना बैंक चुने और अपना मोबाइल नंबर डाले.
    • फिर अपने ATM Pin को डाले.
    • अब आपको वह SET MPIN आप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करे.
    • अब आपका MPIN आसानी से Generate हो जाएगा.

    MPIN कैसे बदले?

    जैसे की आपको MPIN kya hai? ये पता चला गया, साथ ही MPIN प्राप्त कैसे करे इसके बारेमे भी आपको पता चला है. अब MPIN कैसे बदले ये हम जानेंगे.

    अगर आपको MPIN बदलना है तो आप USSD या फिर UPI ID से आसानी से बदल सकते है.

    USSD से MPIN बदले

    • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# Dial करे.
    • अब आपके बैंक का चार अक्षरों वाला नाम और IFSC के सुरुवारी चार अक्षर या अपने बैंक अकाउंट नंबर के अक्षर डाले और भेज दे.
    • अब अगली स्क्रीन में आपको 7 लिखाकर भेजना है.
    • MPIN बदलने के लिए 2 लिखे और भेजे.
    • अब आपका पुराना MPIN और नया MPIN डाले. आपका एमपिन बदल जाएगा.

    UPI App से एमपिन कैसे बदले

    • सबसे पहले किसी भी UPI App में Enter करे.
    • अब वहा Change MPIN पर क्लिक करे.
    • अब आपका पुराना एमपिन वह डाले, साथ ही नया एमपिन भी डाले.
    • आपका एमपिन बदल जाएगा.

    MPIN भूल जाने पर क्या करे?

    अगर आप अपना MPIN भूल गए हो तो कोई चिता न करे. आप आसानी से अपना नया MPIN बना सकते है. आप आसानी से Net Banking, USSD Banking या किसी भी प्रकार की UPI App की मदत से अपना नया MPIN बना सकते है.

    अगर आप नेट बैंकिंग से अपना MPIN बदलना चाहते है तो सभी बैंक की प्रकिया अलग अलग होती है. आप USSD या UPI app से आसानी से पिन बदल सकते है.

    उपर दिए गए एमपिन बदलने की स्टेप्स से आप नया पिन Generate कर सकते है.

    Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi के बारेमे डिटेल में बताया है, उम्मीद है की हमने आपको दी गयी सभी जानकारी बहुत पसंद आई होंगी.

    MPIN के बारेमे हमने आपको सभी जानकारी दी है आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी, अगर एमपिन के बारेमे आपको कोई भी सवाल आते है तो आप हमने आसानी से Comment करके बता सकते है. धन्यवाद…..!

  • Ram Navmi 2022: जाने रामनवमी की तिथि, मुहुर्त और कैसे करे भगवान राम की पूजा

    Ram Navmi 2022: जाने रामनवमी की तिथि, मुहुर्त और कैसे करे भगवान राम की पूजा

    Chaitra Navratri Ram Navmi 2022: भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा त्यौहार रामनवमी को माना ज्याता है. राम नवमी यह नवरात्री के अंतिम दिन पर मनाई ज्याति है. धार्मिक ग्रंथो और पौराणिक कथा के अनुसार यह माना ज्याता है की इसी दिन भगवान् श्री राम का जन्म हुवा था. इसीलिए लोग रामनवमी को बड़े धूम धाम से मनाते है.

    चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इस दिन पूरे देश भर में श्रीराम जन्मोत्सवों की धूम रहती है साथ ही हिंदुओं के लिए यह दिन अंतिम नवरात्र होने के कारण भी काफी महत्वपूर्ण होता है।

    Ram Navmi के दिन लोग बढे धूम धाम से श्री राम जी की पूजा करने है, मानना है की अगर राम नवमी के दिन आप घर में हवन करते हो तो आपके घर में शुख शांति और समृधि बर्खरार रहती है, घर में देवताओ का वास रहता है. जिससे घर में सुख शांति रहती है, और घर आध्यात्मक बन ज्याता है.

    राम नवमी शुम मुहुर्त और तारिख 2022

    इस साल 2022 में 21 April को Ram Navmi का त्यौहार मनाया जाएगा.

    नवमी तिथि समाप्त:- 22 अप्रैल, 2022 को 00:35 बजे पर.

    पूजा का मुहुर्त:- सुबह 11 बजकर 02 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक.

    Ram Navmi पूजा विधि 2022

    ram-navmi-2021

    पुराणों के अनुसार, भगवान श्रीराम का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था। यही कारण है कि इस दिन तीसरे प्रहर तक व्रत रखा जाता है और दोपहर में ही मनाया जाता है राम महोत्सव। आज के दिन व्रत रखकर भगवान श्रीराम और रामचरितमानस की पूजा करनी चाहिए।

    भगवान श्रीराम की मूर्ति को शुद्ध पवित्र ताजे जल से स्नान कराकर नवीन वस्त्राभूषणों से सज्जित करें और फिर धूप दीप, आरती, पुष्प, पीला चंदन आदि अर्पित करते हुए भगवान की पूजा करें। रामायण में वर्णित श्रीराम जन्म कथा का श्रद्धा भक्ति पूर्वक पाठ और श्रवण तो इस दिन किया ही जाता है अनेक भक्त रामायण का अखण्ड पाठ भी करते हैं।

    भगवान श्रीराम को दूध, दही, घी, शहद, चीनी मिलाकर बनाया गया पंचामृत तथा भोग अर्पित किया जाता है। भगवान श्रीराम का भजन, पूजन, कीर्तन आदि करने के बाद प्रसाद को पंचामृत सहित श्रद्धालुओं में वितरित करने के बाद व्रत खोलने का विधान है।

    राम नवमी व्रत कथा

    राम, सीता और लक्ष्मण वन में जा रहे थे। सीता जी और लक्ष्मण को थका हुआ देखकर राम जी ने थोड़ा रुककर आराम करने का विचार किया और एक बुढ़िया के घर गए। बुढ़िया सूत कात रही थी। बुढ़िया ने उनकी आवभगत की और बैठाया, स्नान-ध्यान करवाकर भोजन करवाया। राम जी ने कहा- बुढ़िया माई, “पहले मेरा हंस मोती चुगाओ, तो मैं भी करूं।” बुढ़िया बेचारी के पास मोती कहां से आतो जोकि सूत कात कर गुजारा करती थी।

    अतिथि को ना कहना भी वह ठीक नहीं समझती थीं। दुविधा में पड़ गईं। अत: दिल को मजबूत कर राजा के पास पहुंच गईं और अंजली मोती देने के लिये विनती करने लगीं। राजा अचम्भे में पड़ा कि इसके पास खाने को दाने नहीं हैं और मोती उधार मांग रही है। इस स्थिति में बुढ़िया से मोती वापस प्राप्त होने का तो सवाल ही नहीं उठता। आखिर राजा ने अपने नौकरों से कहकर बुढ़िया को मोती दिला दिये।

    बुढ़िया मोती लेकर घर आई, हंस को मोती चुगाए और मेहमानों की आवभगत की। रात को आराम कर सवेरे राम जी, सीता जी और लक्ष्मण जी जाने लगे। राम जी ने जाते हुए उसके पानी रखने की जगह पर मोतियों का एक पेड़ लगा दिया। दिन बीतते गये और पेड़ बड़ा हुआ, पेड़ बढ़ने लगा, पर बुढ़िया को कु़छ पता नहीं चला।

    मोती के पेड़ से पास-पड़ोस के लोग चुग-चुगकर मोती ले जाने लगे। एक दिन जब बुढ़िया उसके नीचे बैठी सूत कात रही थी। तो उसकी गोद में एक मोती आकर गिरा। बुढ़िया को तब ज्ञात हुआ। उसने जल्दी से मोती बांधे और अपने कपड़े में बांधकर वह किले की ओर ले चली़। उसने मोती की पोटली राजा के सामने रख दी।

    इतने सारे मोती देख राजा अचम्भे में पड़ गया। उसके पूछने पर बुढ़िया ने राजा को सारी बात बता दी। राजा के मन में लालच आ गया। वह बुढ़िया से मोती का पेड़ मांगने लगा। बुढ़िया ने कहा कि आस-पास के सभी लोग ले जाते हैं। आप भी चाहे तो ले लें। मुझे क्या करना है। राजा ने तुरन्त पेड़ मंगवाया और अपने दरबार में लगवा दिया।

    पर रामजी की मर्जी, मोतियों की जगह कांटे हो गये और लोगों के कपड़े उन कांटों से खराब होने लगे। एक दिन रानी की ऐड़ी में एक कांटा चुभ गया और पीड़ा करने लगा। राजा ने पेड़ उठवाकर बुढ़िया के घर वापस भिजवा दिया। पेड़ पर पहले की तरह से मोती लगने लगे। बुढ़िया आराम से रहती और खूब मोती बांटती।

    Ram Navami Wishes, Quotes, Images, Messages, WhatsApp Status, SMS आपके प्यारे लोगों को नमस्कार  

    • यह राम नवमी आपके जीवन में बहुत सारी सकारात्मकता, शांति और समृद्धि लाए। राम नवमी की शुभकामनाएँ!
    • राम नवमी की शुभकामनाएँ! मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं। 
    • भगवान राम आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें और रक्षा करें। राम नवमी की शुभकामनाएँ!
    • आपको नव राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! आप इस वर्ष अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
    • रामनवमी के इस शुभ अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि भगवान राम का आशीर्वाद आपके जीवन में समृद्धि लाए। हैप्पी राम नवमी!
    • यह रामनवमी, श्री राम आपको अपनी असीम कृपा के साथ स्नान करा सकते हैं। हैप्पी राम नवमी!
    • यहां आपको और आपके परिवार को हैप्पी राम नवमी की शुभकामनाएं दे रहा हूं!
    • Aapko aur aapke parivar ko Ram Navami ki hardik shubhkaamnaayein
    • भगवान राम की दिव्य कृपा हमेशा आपके साथ रहे। आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
    • रामनवमी के पावन अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि श्री राम आपके घर को सुख, शांति और समृद्धि से भर दें। राम नवमी की शुभकामनाएँ!
    • दीयों की रोशनी आपके जीवन को चमक और संतोष से भर दे। हमारे परिवार को आपकी ओर से राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    Delhi NCR Full Form | एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में

    FAQs On Ram Navmi

    चैत्र रामनवमी कब है?

    चैत्र राम नवमी २१ अप्रेल को है.

    सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए?

    शाश्त्रो के अनुसार सुबह 5 से 6 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त में पूजन और आरती होनी चाहिए। इसके बाद प्रात: 9 से 10 बजे तक दूसरी बार का पूजन। दोपहर में तीसरी बार पूजन करना चाहिए।

    राम नवमी कौन सी तारीख की है?

    021 में राम नवमी 21 अप्रैल 2020 बुधवार को है। राम नवमी भारत के सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है, जो चैत्र माह के नौवें दिन आता है.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464