MPIN kya hai

MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने SimpleJB.in में. आज हम इस पोस्ट में MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi के बारेमे जानने वाले है. बहुत सारे लोग आज के युग में मोबाइल बैंकिंग/डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे है, जिसके लिए उन्हें MPIN की जरुरत होती है.

मगर बहुत सारे लोग आज भी MPIN kya hai और MPIN Full Form के बारेमे नही जानते है, तो हम आज इस पोस्ट में MPIN की सारी जानकारी बताने ज्या रहे है. साथ ही MPIN आपके लिए कितना जरुरी होता है इसके बारेमे भी डिटेल में बताएँगे.

जैसे की आप सभी को पता है की यह डिजिटल युग है, इस युग में सभी काम डिजिटल हो गया है. लोग डिजिटल चीजो का इस्तेमाल करने में माहिर हो चुके है. अगर आप कही भी ज्याते है तो आपको अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पेमेंट करने का अवसर मिलता है. अब इस मोबाइल पेमेंट के लिए आपको किसी को भी Cash देनी की आवश्यकता नही होती, इसके लिए आपको एक सिंपल सा कोड होता है जिसे MPIN कहा ज्याता है. जिसके बारेमे हम निचे डिटेल में जानेंगे.

Table of Contents

MPIN Kya hai? (एमपिन क्या है?)

mpin-kya-hai

जब भी आप किसी को मोबाइल बैंकिंग/Online Payment करते है तो उस समय आपके पेमेंट को पूरा करने के लिए एक चार या छह अंको का कोड मागा ज्याता है जिसे MPIN कहते है.

MPIN यह एक मोबाइल कोड है, जैसे आप ATM से पैसे निकालने के लिए कोई कोड इस्तेमाल करते है. उसी प्रकार MPIN आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए काम में आने वाला एक कोड है. MPIN का उपयोग आप सिर्फ मोबाइल से पेमेंट लेने-देने के लिए ही कर सकते है.

एमपिन के बजेसे ही आप हर किसी को आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, अगर आप अपना एमपिन सही से डालते हो तो ही आपका पेमेंट कम्पलीट होता है. ऑनलाइन में आपको कई भी पेमेंट करना है तो आपको MPIN की जरुरत होती है.

MPIN Full Form in Hindi (एमपिन का फुल फॉर्म क्या है?)

MPIN का Full Form ‘Mobile Banking Personal Identification Number’ है. हिंदी में एमपिन का फुल फॉर्म ‘मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या’ होता है.

जिसका मतलब किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर और उसकी बैंक अकाउंट नंबर सही है या गलत पहचान करने वाला एक कोड होता है.

MPIN क्यों जरुरी है?

जब भी आप किसी को मोबाइल द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो उस समय आपको दोनों तरफ से सुरक्षा होना बहुत जरुरी है, ताकि आपके ऑनलाइन पेमेंट में कोई भी गड़बड़ न हो और आपका पेमेंट आसानी से सफल रहे.

जैसे आपके ATM से पैसे निकालने के लिए ATM Pin उसकी सुरक्षा करता है, उसी प्रकार एमपिन आपकी ऑनलाइन पेमेंट की सुरक्षा करता है. अगर किसी के पास MPIN नही है तो वह अपने खाते से लेनदेन नही कर सकता.

MPIN का प्रयोग

MPIN का प्रयोग

जैसे की हमने आपको पहले ही बता दिया है की MPIN का प्रयोग मोबाइल बैंकिंग के लिए होता है. साथ आप निचे दिए गए बैंकिंग सुविधा में MPIN का इस्तेमाल किया ज्याता है.

  • Mobile APP Banking
  • SMS Banking
  • UPI Apps
  • USSD Banking
  • IMPS
  • IVR

एमपिन कैसे प्राप्त करे या MPIN कैसे बदले?

MPIN कैसे प्राप्त करे और एमपिन कैसे बदले

बहुत सारे लोग मोबाइल बैंकिंग के लिए MPIN कैसे प्राप्त करे ये नही जानते है, साथ ही कुछ लोग अपना MPIN तो प्राप्त कर लेते है मगर अपना MPIN भूल ज्याते है तो उस समय उन्हें MPIN कैसे बदले? ये समज नही आता है. तो निचे हमने इसके बारेमे बताया है.

एमपिन कैसे प्राप्त करे

MPIN प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप्स है जो हम आपको बतायेगे, उन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना MPIN प्राप्त कर लेंगे.

  • सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत ज्यादा जरुरी होता है.
  • अगर आप बैंक में जाकर मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो बैंक आपको आपका MPIN और User ID Password दे देता है.

आप अपना MPIN USSD या UPI Apps द्वारा भी प्राप्त कर सकते है.

USSD से MPIN प्राप्त करे

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# Dial करे.
  • अब आपके बैंक का चार अक्षरों वाला नाम और IFSC के सुरुवारी चार अक्षर या अपने बैंक अकाउंट नंबर के अक्षर डाले और भेज दे.
  • फिर आपको MPIN Generate करने के लिए 1 टाइप करना होता है.
  • फिर जो भी निर्देश बताये जायेंगे उनका पालन करे और अपना एमपिन प्राप्त करे.

UPI App से MPIN प्राप्त करे

  • किसी भी UPI app में जाए.
  • फिर वहा अपना बैंक चुने और अपना मोबाइल नंबर डाले.
  • फिर अपने ATM Pin को डाले.
  • अब आपको वह SET MPIN आप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करे.
  • अब आपका MPIN आसानी से Generate हो जाएगा.

MPIN कैसे बदले?

जैसे की आपको MPIN kya hai? ये पता चला गया, साथ ही MPIN प्राप्त कैसे करे इसके बारेमे भी आपको पता चला है. अब MPIN कैसे बदले ये हम जानेंगे.

अगर आपको MPIN बदलना है तो आप USSD या फिर UPI ID से आसानी से बदल सकते है.

USSD से MPIN बदले

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# Dial करे.
  • अब आपके बैंक का चार अक्षरों वाला नाम और IFSC के सुरुवारी चार अक्षर या अपने बैंक अकाउंट नंबर के अक्षर डाले और भेज दे.
  • अब अगली स्क्रीन में आपको 7 लिखाकर भेजना है.
  • MPIN बदलने के लिए 2 लिखे और भेजे.
  • अब आपका पुराना MPIN और नया MPIN डाले. आपका एमपिन बदल जाएगा.

UPI App से एमपिन कैसे बदले

  • सबसे पहले किसी भी UPI App में Enter करे.
  • अब वहा Change MPIN पर क्लिक करे.
  • अब आपका पुराना एमपिन वह डाले, साथ ही नया एमपिन भी डाले.
  • आपका एमपिन बदल जाएगा.

MPIN भूल जाने पर क्या करे?

अगर आप अपना MPIN भूल गए हो तो कोई चिता न करे. आप आसानी से अपना नया MPIN बना सकते है. आप आसानी से Net Banking, USSD Banking या किसी भी प्रकार की UPI App की मदत से अपना नया MPIN बना सकते है.

अगर आप नेट बैंकिंग से अपना MPIN बदलना चाहते है तो सभी बैंक की प्रकिया अलग अलग होती है. आप USSD या UPI app से आसानी से पिन बदल सकते है.

उपर दिए गए एमपिन बदलने की स्टेप्स से आप नया पिन Generate कर सकते है.

Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi के बारेमे डिटेल में बताया है, उम्मीद है की हमने आपको दी गयी सभी जानकारी बहुत पसंद आई होंगी.

MPIN के बारेमे हमने आपको सभी जानकारी दी है आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी, अगर एमपिन के बारेमे आपको कोई भी सवाल आते है तो आप हमने आसानी से Comment करके बता सकते है. धन्यवाद…..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *