हेल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका अपने ब्लॉग SimpleJB.in ब्लॉग में. आज हम कुछ नया जाने ज्या रहे है जो एक सोशल मीडिया के बारेमे है. आज हम Whatsapp End To End Encryption in Meaning Hindi || एंड टू एंड एन्क्रिप्शन क्या है इसके बारेमे जानने ज्या रहे है.
अब आप सोच रहे है की ये End to End Encryption (E2EE) क्या है. और कुछ लोगो को End to End Encryption के बारेमे पता होंगा मगर उनको End to End Encryption Meaning in Hindi के बारेमे अभी तक पता नही होगा, उन सभी गो के लिए ये बहुत ही अच्छा मौका है एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के बारेमे hindi भाषा में जानने का.
सभी लोग ये सोच रहे होंगे की Whatsapp End to End Encryption (E2EE) क्या है आखिर ये व्हात्सप्प में कहा होता है, तो उन सभी को निचे उनके सभी सवाल के जवाब आसानी से मिल जायेंगे. तो चलिए दोस्तों जानते है विडियो एंड टू एंड एन्क्रिप्शन के बारेमे.
Table of Contents
End To End Encryption Meaning in Hindi || एंड टू एंड एन्क्रिप्शन क्या है
जैसे की आप सभी लोग Social Media का उपयोग करते है, वैसे ही आप Social Messanger का भी इस्तेमाल करते होंगे. उन सभी सोशल प्लेटफार्म में Whatsapp सबसे बड़ा Social Messanger Platform माना ज्याता है.
लगबग देखा जाए तो आप सभी लोग Whatsapp messanger का उपयोग करते होंगे, इसीलिए आपको Whatsapp End to End Encryption क्या है, ये सवाल आया होंगा. साथ में Whatsapp End To End Encryption Meaning in Hindi के बारेमे भी आप जानना चाहते होंगे.
तो चलिए दोस्तों जानते है Whatsapp End to End Encryption Meaning in Hindi के बारेमे..
यह भी पढ़े:-
- WHO Full Form in Hindi – WHO क्या है?
- TGT & PGT Full Form और इसके बारेमे पूरी जानकारी hindi में
- MIUI 12 Hidden Features | MIUI 12 Best Tips And Tricks
- Ludo Game Rules in Hindi | Ludo Kaise Khelte Hain
- Google Translate English to Hindi | Translate kaise kare
- Online kam karke Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Whatsapp End to End Encryption Meaning Hindi
आपको बता दू की End to End Encryption (E2EE) ये कोई सेकुरिटी के लिए नही बनाया गया है. इसका मतलब ये है आप जो भी मेसेज किसी को भेज रहे है वो मेसेज या तो आप पढ़ पाओगे या फिर वो पढ़ पायेंगे.
अब आप सभी ये सोच रहे की ये बहुत Normal बात है, क्युकी Whatsapp Messanger इसमें यही होता है जिसने मेसेज भेजा या तो वह पढ़ सकता है या जिसको मेसेज भेजा गया वो पढ़ सकता है.
तो आप गलत है, पहले आप जो भी टेलिकॉम कंपनी याने सिम का इस्तेमाल करते थे वह आपने क्या मेसेज भेजा ये आसानी से देख सकते थे. या फिर व्हात्सप्प वाले भी इसे देख सकते थे. इस बजेसे लोगो को व्हात्सप्प पर भरोसा कम होने लगा.
इसको नजर में रखते हुए व्हात्सप्प ने End to End Encryption की शुरुवात की. ताकि आप जो भी मेसेज भेज रहे हो वो सिर्फ आपको और मेसेज पढने वाले को.
एंड टू एंड एन्क्रिप्शन आपका मेसेज एक कोड में कन्वर्ट कर देता है ताकि आपका मेसेज आपके अलावा कोई और पढ़ न सके और आपका सभी डाटा Secure रहे.
End to End Encryption क्या है?
ये एक Whatapp security Future है, जो व्हात्सप्प को हैक होने से बचाता है. Whatsapp जो भी सर्वर इस्तेमाल करता है उसमे आपके Whatsapp Audio Call, Video Call, Messages को रिकॉर्ड न होने के लिए End to End Encryption बनाया गया है.
Whatsapp की और से 2016 में ये Future लाया गया था, ताकि लोगो को कुछ प्रॉब्लम ना आये और किसी भी आदमी को नुक्सान न हो पाए. किसी का Pesonal Data Hack न हो पाए इसे देखते हुए ये बनाया गया है.
Whatsapp End to End Encryption काम कैसे करता है?
आपको तो पता है आप जो भी app इस्तेमाल करते हो उनका सर्वर अच्छा न हो तो आपका डाटा आसानी से Hack हो सकता है. या फिर app के जो भी लोग है वह आपके डाटा को देख सकते है.
इसे नजर में रकते हुए व्हात्सप्प ने ये फीचर चालू किया है, जो की लोगो की safety के लिए बहुत ज्यादा जरुरी है. अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ये काम कैसे करता है.
यह फिचर बहुत आसान प्रकार से काम करता है, आप कोई भी मेसेज भेजते हो तो फिर वह मेसेज एक कोड में बदल ज्यादा है और फिर जिसे भी वह मेसेज ज्याता है, उसके मोबाइल में वह मेसेज encrypt हो ज्याता है.
ये भी पढ़े:-
- Pin Code Number Kaise Pata Kare
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 की नई लिस्ट कैसे देखें
- Top 5 Best कार गेम For Android in Hindi |Best Rescar Game
Whatsapp End to End Encryption Verify kaise kare
वैसे तो इसे Verify करने की कोई जरुरत नही होती है, मगर आपको अगर ये वेरीफाई करना है तो आपको निचे हमने सिंपल सी प्रोसेस दी है जिससे आप सभी Contact को आसानी से Verify कर सकते है. ताकि आपका डाटा हैक या लिक ना हो जाए.
- सबसे पहले आपको अपने Whatsapp में ज्याना है, अब आपको उपर Right side में तिन डॉट Dikhai देते है अब वह तिन Dot को आपको दबाना होता है.
- उसके बाद आपको कांटेक्ट का Option दिखाई देता है.
- अब आपको कांटेक्ट में ज्याना है.
- वहा आप एक एक कांटेक्ट को ओपन करके End to End Encryption Verify कर सकते है.
Conclusion:
आज हमने आपको इस पोस्ट में End To End Encryption Meaning in Hindi || एंड टू एंड एन्क्रिप्शन क्या है इसके बारेमे बताया है, उम्मीद है की आपको सब कुछ आसानी से समज में आया होंगा.
अगर आपको उपर दिए गए पोस्ट में कुछ भी दिक्कत आती है, या फिर कोई पार्ट समज में नही आता है तो आप हमे आसानी से Contact us पर जाकर बता सकते है, या फिर निचे Comment करके भी आप हमे बता सकते है. हम आपकी सभी समस्या को देखकर उनका हल जरुर बताएँगे. धन्यवाद……!
ये भी पढ़े:-
- ZIP Code Meaning in Hindi & its Full Form
- SEO kya Hai? और SEO kaise Kare? जानकारी hindi में
- Online Surveys se Paise Kamaye {Top 5 Best Survey Sites}
- Blogging और Blog क्या है – Free में Blogging कैसे शुरू करे
- Personal & Professional Blogging Meaning in Hindi
FAQs
Q1. Whatsapp End to End Encryption का अपडेट कब आया है?
Ans:- 2016 को Whatsapp की और से ये सिक्यूरिटी की तौर पर अपडेट आया है.
Q2. क्या व्हात्सप्प एंड टू एंड एन्क्रिप्शन इस्तेमाल करना सही है?
Ans:- जी हा… ये बिलकुल लाभदायक अपडेट है इससे किसी भी आदमी को नुक्सान नही है.
Q3. E2EE का Long-Form क्या है?
Ans:- End to End Encryption
Q4. क्या Whatsapp End to End Encryption सिर्फ मेसेज के लिए ही काम आता है?
Ans:- जी नही.. Whatsapp में ये Voice Call, Video call में भी काम आता है ताकि कोई भी आपके कॉल को सुन ना सके.
Q5. क्या पुलिस whatsapp message पढ़ सकते है?
Ans:- अगर आपने Whatsapp backup लिया है तो पुलिस आसानी से आपके मेसेज retrieve कर सकते है, क्युकी End to End Encryption backup को secure नही करता है. मोबाइल फ़ोन बैकअप करने के बात पुलिस आसानी से मेसेज देख सकते है.
हमें सोशल मीडिया पर फॉलों करें – Facebook, Twitter, Linkedin
12 thoughts on “End To End Encryption Meaning in Hindi || एंड टू एंड एन्क्रिप्शन क्या है”