condolence message in hindi

31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज | Condolence Message in Hindi

दुनिया में लोगो के मरने पर अलग अलग तरीको से श्रद्धांजली या शोक संदोश दिए ज्याते है, आज हम आपको इस पोस्ट में 31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज (Condolence Message in Hindi) के बारेमे बताएँगे.

बहुत बार कोई खास व्यक्ति के दुनिया छोड़ जाने पर याने मर जाने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजली अर्पित की ज्याति है, कुछ लोग उनके लिए शोक सन्देश भी भेजते है. मगर कुछ लोगो को श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज की जानकारी नही होती. तो इस पोस्ट में हम उनके लिए कुछ श्रद्धांजली व शोक संदोश लाये है.

आज हम कुछ ऐसे श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज (Condolence Message in Hindi) के बारेमे बताएँगे, हाँ ! ये सन्देश नियति को तो नहीं टाल सकते पर कुछ भावभरे शब्दों के द्वारा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर उनके आत्मीयजनों के दुःख को शब्दों के द्वारा बाँट सकते हैं।

Table of Contents

31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज |Condolence Message in Hindi

उपरवाले से मेरी दुवा है की ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कीसी को भी न करना पढ़े, लेकिन कर भी क्या सकते है आपको तो पता है की इस धरती पर कोई भी जिव या निर्जीव पर्मनंट नही है, सभी को एक दिन ज्याना ही पड़ता है, यही भगवान् की लिखी हुई रित है. जो न कभी बदली है न कभी बदली ज्या सकती है.

श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज Death or Shraddhanjali Message Hindi me

condolence message in hindi

1. होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने
इंसान बेबस होता हैं.
आपकी माता जी की आत्मा को शन्ति मिले.
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में आपको धैर्य और शक्ति दे !

2. मुमकिन है की तुम खुद को कभी तनहा पाओ
याद बस यह रखना कि
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये !

3. प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !

4. है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की,
मुमकिन है की तुम खुद को कभी अकेला पाओ,
याद बस यह रखना कि,
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये।

5. हालांकि कोई भी शब्द आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आप हर विचार और प्रार्थना,
में उनके बहुत करीब हैं।
ॐ शांति!

दुखद निधन और मृत्यु के बाद के संदेश

दुखद निधन और मृत्यु के बाद के संदेश

6. प्रार्थना और शौकीन यादें वो हैं
जो हमें अपने प्रिय दिवंगत को याद करनी हैं।
मेरी सबसे हार्दिक संवेदना !

7. यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं !

8. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना।
एक दोस्त,
एक बेहतरीन लड़की के लिए मेरे आंसू बह रहे हैं।
भगवान उसकी आत्मा को शांति दे !

9. बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है,
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है,
जो उसे सबसे प्यारा लगता है।

10. जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा
हम सब मिल कर यही उपर वाले से दुआ करे की
आपके अब्बू को जन्नत नशीब हो !

11. ईश्वर से बड़ा कोई नहीं
उनकी मर्जी के एक पत्ता भी नहीं हिलता
वो जो भी करते हैं अच्छा करते हैं
क्युकी जीवन और मृत्यु सब उनके हाथ में
हमें बस यही प्राथना करनी चाहिए की
दिवंगत आत्मा को इश्वर शांति प्रदान करे
और उन्हें अपने चरणों में स्थान दे …. ॐ शान्ति !

12. अच्छे लोग दिलों में इस तरह
उतर जाते हैं ,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं !

13. मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं.
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

14. यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं !

15. मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें !

16. है आसमां को हसरतें हौसले आज़माने की,
मुमकिन है की तुम खुद को कभी अकेला पाओ,
याद बस यह रखना कि,
उम्मीदें उनको भी थी तुमसे जो आज हैं चले गये !

भावपूर्ण श्रद्धांजली संदेश

भावपूर्ण श्रद्धांजली संदेश

17. अयंत दुःख भरी घड़ी में
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
दिवंगत आत्मा को स्वर्ग प्रदान करे !

18. जब अपने चले जाते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि शरीर नशवर है
हमें यही दुआ करनी चाहिए कि
जो जीव – आत्मा आज हमारे बीच नहीं है
प्रभु उसे मोक्ष प्रदान करें !

19. कहानी ख़त्म हुई उनकी और ऐसी ख़त्म हुई
कि लोग रो उठे तालियाँ बजाते हुए !

20. मत सहल हमें जानो फिरता है फ़लक बरसों
तब ख़ाक के पर्दे से इंसान निकलते हैं !

21. परिवार में हुई दुःखद घटना
के बारे में मुझे आज ही पता चला ।
सुन कर बहुत दुःख हुआ ।
ईश्वर आपको और परिवार वालों
को शक्ति और हिम्मत दे !

जीवन शाश्वत है, और प्रेम अमर है
और मृत्यु केवल एक सीमा है,
और एक सीमा कुछ भी नहीं है,
बस हमारी दृष्टि की सीमा है … ॐ शांति

22. श्री राम देवता होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे
उनके पिताजी श्री दशरथ की मृत्यु हुई
फिर हम तो इंसान हैं।
स्वयं को एवं परिवार जनों को संभालें।
ईश्वर उन दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें।

23. मैं आपके नुकसान के लिए सच में माफी चाहता हूँ।
आपका चाचा छूट जाएगा और वह कभी नहीं भुलाया जाएगा,
उसकी आत्मा को शांति मिले।

ॐ शांति श्रद्धांजली संदेश

ॐ शांति श्रद्धांजली संदेश

24. बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे !

25. मृत्यु दुःख जरूर है,
पर आप अकेले नहीं है,
हिम्मत और हम आपके साथ हैं !

26. हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ,
भगवान उनकी आत्मा
को शांति दें !

27. भगवान दिवंगत आत्मा को शन्ति दे,
भावभीनी श्रद्धांजलि – ॐ शान्ति

निधन शोक शंदेश (Condolence Message in Hindi) RIP

निधन शोक शंदेश (Condolence Message in Hindi)

28. महान इंसान के निधन पर
भावभीनी श्रद्धांजलि.
ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें

29. हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें

जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
और तुम जश्न मनाओ ….

30. मौसम बदले, दुश्मन भी बदले,लेकिन हमारे जावानों की जिम्मेदारियां कभी नहीं बदली।शत शत नमन

31. जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को खो देते हैं,
समय रुकता प्रतीत होता है
भगवान आपके पिताजी की आत्मा को शांति दे ,
हम सदैव आपके साथ रहेंगे !

Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में 31+ श्रद्धांजली व शोक संदोश, मेसेज |Condolence Message in Hindi के बारेमें बताया है. इन सभी Condolence Message को आप कुछ फेरबदल करके आसानी से इस्तेमाल कर सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *