HUH Full Form in Hindi | हूह का मतलब हिंदी में

HUH Full Form in Hindi | हूह का मतलब हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका SimpleJB.in साईट में. आज इस लेख में हम HUH Full Form in Hindi (हूह का मतलब हिंदी में) के बारेमे जानने ज्या रहे है.

कई जगह आपने HUH शब्द को पढ़ा होगा. यह शब्द पढने में बहुत ही अजीब है. बहुत सारे लोगो के मन में हुह शब्द को पढने के बाद HUH Full Form क्या है? ये सवाल जरुर आया होंगा. तो हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से HUH Full Form in Hindi (हूह का मतलब हिंदी में) के बारेमे जानकारी बताने का प्रयास किया है. तो चलिए जानते है HUH के बारेमे.

HUH Full Form in Hindi (हूह का फुल फॉर्म हिंदी में)

हुह का मतलब हिंदी में जाना जाए तो वैसे तो इसका कोई भी अर्थ नही मिल पाटा है. तो हुह का फुल फॉर्म कुछ नही है. अगर आप HUH Full Form in Hindi के बारेमे जान्ने का प्रयास कर रहे है तो आपको बता दू की इस शब्द का कोई अर्थ नही माना ज्याता है.

हूह का मतलब हिंदी में

हूह – संज्ञा स्त्रीलिंग [अनु०] हुंकार । कोलाहल ।

इन सभी शब्दों से हुह को पहचाना ज्याता है. आपको बता दू की हूह यह एक बिनार्थी शब्द है, जिसका कोई भी मीनिंग नही माना ज्याता है.

Conclusion

हमने आपको इस लेख में HUH Full Form in Hindi | हूह का मतलब हिंदी में बताया है, उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होंगी. अगर आपको इस पोस्ट में कुछ दिक्कत आती है तो हमे Comment जरुर करे.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है या फिर इस लेख में कुछ दिक्कत आती है तो आप हमे Comment करके बता सकते है. अगर पोस्ट अच्छी लगी तो हमारी Notification On करे साथ ही हमारे Youtube Channel को Subscribe करे.

यह भी पढ़े:-

PFI Full Form in Hindi: पिऍफ़आई फुल फॉर्म

PFI Full Form in Hindi: पिऍफ़आई फुल फॉर्म

PFI Full Form in Hindi: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे SimpleJB.in वेबसाइट में. आज हम इस लेख में PFI Full Form in Hindi (पिऍफ़आई फुल फॉर्म) के बारेमे डिटेल में जानने ज्या रहे है.

पीएफआई (PFI) एक चरमपंथी इस्लामिक समूह है जो अपने आप को पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज उठाने वाला समूह बताता है. जिसे नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF)  का उत्तराधिकारी 2006 में बनाया गया था। संगठन की शुरुआत केरल के कालीकट से आरम्भ हुआ और इसका मुख्यालय (Headquarters) दिल्ली के शाहीन बाग में है.

PFI Full Form in Hindi (पिऍफ़आई फुल फॉर्म)

पिऍफ़आई फुल फॉर्म “Popular Front India” होता है. अगर हिंदी भाषा में PFI Full Form in Hindi जाने तो “पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया” होता है. पीएफआई को “अल्पसंख्यक समाज संगठन” भी कहा जाता है.

PFI के अन्य फुल फॉर्म

  • Paws For Independence
  • Paul Fletcher International 
  • Pay For Inclusion 
  • Pelican Financial, Inc.
  • Pride Fowler Industries 
  • Planing For Improvement 
  • Port Fuel Injection
  • Private Finance Initiative 
  • Prison Fellowship International
  • Profits From Illness
  • Programmable Fuel Injection 
  • Programmable Function Input  
  • Provisional Full Internet 
  • Public Finance Initiative

PFI क्या है?

पीएफआई (PFI) एक मुस्लिम समूह होने के वजह इस समूह का अधिकतर कार्य मुस्लिमों के साथ जुड़ी है और पहले भी कई मौके ऐसे भी आए हैं जब ये मुस्लिम संगठन के लोग आरक्षण के लिए सड़कों पर उतरे हैं.

भारत में पीएफआई (PFI) संगठन 2006 में उस समय सुर्ख़ियों में आया था जब दिल्ली के राम लीला मैदान में पीएफआई (PFI) तरफ से नेशनल पॉलिटिकल कांफ्रेंस का प्रोग्राम किया गया था. तब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस कांफ्रेंस में एक बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई थी.

PFI का इतिहास

पीएफआई की शुरुवात उत्तराधिकारी के रूप में केरल में हुई थी. यह सक्रिय रूप से मुस्लिम आरक्षण, मुसलमानों के लिए पर्सनल लॉ कोर्ट, दलितों, मुसलमानों और आदिवासियों के लिए, और वंचित मुस्लिम छात्रों को छात्रवृत्ति की वकालत करता है.

२५ और २६ जनवरी २००४ को बैंगलोर में दक्षिण भारतीय राज्यों के मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों द्वारा भाग लेने वाली एक क्षेत्रीय चर्चा के परिणाम के रूप में दक्षिण भारत परिषद के सहयोग से एक आम मंच का गठन किया गया था, जिसे हम PFI की नाम से जानते है.

भारत में मुस्लिम संस्थानों के परिसंघ के सहयोग से, इसने २६ और २७ नवंबर २००५ को हैदराबाद में मुस्लिम आरक्षण पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन राज्यसभा सदस्य रहमान खान ने किया.

Conclusion

हमने आपको इस लेख में PFI Full Form in Hindi: पिऍफ़आई फुल फॉर्म के बारेमे बताया है. उम्मीद है की आपको हमने PFI के बारेमे जो भी जानकारी दी है वह अच्छी लगी होंगी. साथ ही हमने आपको PFI क्या है? और इसके इतिहास के बारेमे भी बताया है.

अगर आपको हमने दी गए PFI की जानकारी के बारेमें कुछ भी दिक्कत आती है तो आप आसानी से हमे Commnebt करके बता सकते है, अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो आप हमारी Notification को ON जरुर करे साथ ही हमारे Youtube Channel को Subscribe करना ना भूले. धन्यवाद…!

यह भी पढ़े:

MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi

MPIN kya hai

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने SimpleJB.in में. आज हम इस पोस्ट में MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi के बारेमे जानने वाले है. बहुत सारे लोग आज के युग में मोबाइल बैंकिंग/डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल कर रहे है, जिसके लिए उन्हें MPIN की जरुरत होती है.

मगर बहुत सारे लोग आज भी MPIN kya hai और MPIN Full Form के बारेमे नही जानते है, तो हम आज इस पोस्ट में MPIN की सारी जानकारी बताने ज्या रहे है. साथ ही MPIN आपके लिए कितना जरुरी होता है इसके बारेमे भी डिटेल में बताएँगे.

जैसे की आप सभी को पता है की यह डिजिटल युग है, इस युग में सभी काम डिजिटल हो गया है. लोग डिजिटल चीजो का इस्तेमाल करने में माहिर हो चुके है. अगर आप कही भी ज्याते है तो आपको अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पेमेंट करने का अवसर मिलता है. अब इस मोबाइल पेमेंट के लिए आपको किसी को भी Cash देनी की आवश्यकता नही होती, इसके लिए आपको एक सिंपल सा कोड होता है जिसे MPIN कहा ज्याता है. जिसके बारेमे हम निचे डिटेल में जानेंगे.

MPIN Kya hai? (एमपिन क्या है?)

mpin-kya-hai

जब भी आप किसी को मोबाइल बैंकिंग/Online Payment करते है तो उस समय आपके पेमेंट को पूरा करने के लिए एक चार या छह अंको का कोड मागा ज्याता है जिसे MPIN कहते है.

MPIN यह एक मोबाइल कोड है, जैसे आप ATM से पैसे निकालने के लिए कोई कोड इस्तेमाल करते है. उसी प्रकार MPIN आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए काम में आने वाला एक कोड है. MPIN का उपयोग आप सिर्फ मोबाइल से पेमेंट लेने-देने के लिए ही कर सकते है.

एमपिन के बजेसे ही आप हर किसी को आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, अगर आप अपना एमपिन सही से डालते हो तो ही आपका पेमेंट कम्पलीट होता है. ऑनलाइन में आपको कई भी पेमेंट करना है तो आपको MPIN की जरुरत होती है.

MPIN Full Form in Hindi (एमपिन का फुल फॉर्म क्या है?)

MPIN का Full Form ‘Mobile Banking Personal Identification Number’ है. हिंदी में एमपिन का फुल फॉर्म ‘मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या’ होता है.

जिसका मतलब किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर और उसकी बैंक अकाउंट नंबर सही है या गलत पहचान करने वाला एक कोड होता है.

MPIN क्यों जरुरी है?

जब भी आप किसी को मोबाइल द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हो तो उस समय आपको दोनों तरफ से सुरक्षा होना बहुत जरुरी है, ताकि आपके ऑनलाइन पेमेंट में कोई भी गड़बड़ न हो और आपका पेमेंट आसानी से सफल रहे.

जैसे आपके ATM से पैसे निकालने के लिए ATM Pin उसकी सुरक्षा करता है, उसी प्रकार एमपिन आपकी ऑनलाइन पेमेंट की सुरक्षा करता है. अगर किसी के पास MPIN नही है तो वह अपने खाते से लेनदेन नही कर सकता.

MPIN का प्रयोग

MPIN का प्रयोग

जैसे की हमने आपको पहले ही बता दिया है की MPIN का प्रयोग मोबाइल बैंकिंग के लिए होता है. साथ आप निचे दिए गए बैंकिंग सुविधा में MPIN का इस्तेमाल किया ज्याता है.

  • Mobile APP Banking
  • SMS Banking
  • UPI Apps
  • USSD Banking
  • IMPS
  • IVR

एमपिन कैसे प्राप्त करे या MPIN कैसे बदले?

MPIN कैसे प्राप्त करे और एमपिन कैसे बदले

बहुत सारे लोग मोबाइल बैंकिंग के लिए MPIN कैसे प्राप्त करे ये नही जानते है, साथ ही कुछ लोग अपना MPIN तो प्राप्त कर लेते है मगर अपना MPIN भूल ज्याते है तो उस समय उन्हें MPIN कैसे बदले? ये समज नही आता है. तो निचे हमने इसके बारेमे बताया है.

एमपिन कैसे प्राप्त करे

MPIN प्राप्त करने के लिए कुछ स्टेप्स है जो हम आपको बतायेगे, उन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना MPIN प्राप्त कर लेंगे.

  • सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक होना बहुत ज्यादा जरुरी होता है.
  • अगर आप बैंक में जाकर मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करते है तो बैंक आपको आपका MPIN और User ID Password दे देता है.

आप अपना MPIN USSD या UPI Apps द्वारा भी प्राप्त कर सकते है.

USSD से MPIN प्राप्त करे

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# Dial करे.
  • अब आपके बैंक का चार अक्षरों वाला नाम और IFSC के सुरुवारी चार अक्षर या अपने बैंक अकाउंट नंबर के अक्षर डाले और भेज दे.
  • फिर आपको MPIN Generate करने के लिए 1 टाइप करना होता है.
  • फिर जो भी निर्देश बताये जायेंगे उनका पालन करे और अपना एमपिन प्राप्त करे.

UPI App से MPIN प्राप्त करे

  • किसी भी UPI app में जाए.
  • फिर वहा अपना बैंक चुने और अपना मोबाइल नंबर डाले.
  • फिर अपने ATM Pin को डाले.
  • अब आपको वह SET MPIN आप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करे.
  • अब आपका MPIN आसानी से Generate हो जाएगा.

MPIN कैसे बदले?

जैसे की आपको MPIN kya hai? ये पता चला गया, साथ ही MPIN प्राप्त कैसे करे इसके बारेमे भी आपको पता चला है. अब MPIN कैसे बदले ये हम जानेंगे.

अगर आपको MPIN बदलना है तो आप USSD या फिर UPI ID से आसानी से बदल सकते है.

USSD से MPIN बदले

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# Dial करे.
  • अब आपके बैंक का चार अक्षरों वाला नाम और IFSC के सुरुवारी चार अक्षर या अपने बैंक अकाउंट नंबर के अक्षर डाले और भेज दे.
  • अब अगली स्क्रीन में आपको 7 लिखाकर भेजना है.
  • MPIN बदलने के लिए 2 लिखे और भेजे.
  • अब आपका पुराना MPIN और नया MPIN डाले. आपका एमपिन बदल जाएगा.

UPI App से एमपिन कैसे बदले

  • सबसे पहले किसी भी UPI App में Enter करे.
  • अब वहा Change MPIN पर क्लिक करे.
  • अब आपका पुराना एमपिन वह डाले, साथ ही नया एमपिन भी डाले.
  • आपका एमपिन बदल जाएगा.

MPIN भूल जाने पर क्या करे?

अगर आप अपना MPIN भूल गए हो तो कोई चिता न करे. आप आसानी से अपना नया MPIN बना सकते है. आप आसानी से Net Banking, USSD Banking या किसी भी प्रकार की UPI App की मदत से अपना नया MPIN बना सकते है.

अगर आप नेट बैंकिंग से अपना MPIN बदलना चाहते है तो सभी बैंक की प्रकिया अलग अलग होती है. आप USSD या UPI app से आसानी से पिन बदल सकते है.

उपर दिए गए एमपिन बदलने की स्टेप्स से आप नया पिन Generate कर सकते है.

Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में MPIN Kya hai | MPIN Full Form in Hindi के बारेमे डिटेल में बताया है, उम्मीद है की हमने आपको दी गयी सभी जानकारी बहुत पसंद आई होंगी.

MPIN के बारेमे हमने आपको सभी जानकारी दी है आशा करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी, अगर एमपिन के बारेमे आपको कोई भी सवाल आते है तो आप हमने आसानी से Comment करके बता सकते है. धन्यवाद…..!

HSC Full Form in Hindi – HSC का फुल फॉर्म क्या है

hsc-full-form-hindi

HSC Full Form in Hindi – HSC का फुल फॉर्म क्या है – बहुत सारे लोग HSC के फुल फॉर्म के बारेमे जानना चाहते है, साथ ही लोग HSC क्या है? और HSC के बारेमे जानकरी जानना चाहते है. आज इस पोस्ट में आपको एचएससी के बारेमे पूरी जानकारी बताएँगे.

HSC Full Form in Hindi – HSC फुल फॉर्म

HSC का Full Form ‘HIGHER SECONDARY CERTIFICATE’ है. हिंदी में एचएससी का फुल फॉर्म ‘उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र’ होता है. ज्यादातर लोग HSC को १२ वि की परीक्षा मानते है. १२ वि की परिक्ष्या होने के बाद स्टूडेंट को मिलाने वाला प्रमाणपत्र समजते है.

HSC के कुछ और Full Form

Haryana State Selection Commission
Haryana Staff Selection Commission
HIV Screening Standard Care
Health Science Student Council
Human Society of Summit Country
Home Saving Bank of Siler City
Healthcare Sector Skill Council
Human Society Sarasota County
Houston Sports and Social Club
Hawaii State Student Council
Heating Sweating Spontaneous Combustion
Hydrographic Services and Standard Committee
Higher Secondary Education
High School Summer College

HSC क्या है?

अब आपको HSC का फुल फॉर्म पता चल गया है, लेकिन कुछ लोगो को अभी तक HSC क्या है? ये नही पता है तो हम निचे HSC के बारेमे पूरी जानकारी बताएँगे.

जब भी कोई विद्यार्थी12th में एग्जाम देता है उसे HSC Exam मानते है, अगर hindi में बात करे तो HSC याने उच्चतम माद्यमिक परीक्षा कहा ज्याता है. जो भी विद्यार्थी 12th एग्जाम पास होने के बाद उसे मार्कलिस्ट के रूप में जो सर्टिफिकेट दिया ज्याता है उसे भी हम HSC याने Higher Secondary Certificate कहते है.

HSC परीक्षा में विषय

जब स्टूडेंट १० वि की परीक्षा पास करते है तो उन्हें 11 वि में ही विषय सेलेक्ट करने पड़ते है, आप 11 वि में जो भी विषय सेलेक्ट करोगे वही विषय आपके १२ वि के लिए होते है. आपको यहाँ दो सब्जेक्ट मिलते है जिनमे से एक आपको चूस करना होता है.

  1. Science Program
  2. Non – Science Program

HSC Subjects

  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Biology
  • History
  • Geography
  • Accounting
  • Agriculture

भारतीय राज्य जो HSC परीक्षा का आयोजन करते है

भारत में गुजरात, केरल, पंजाब, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में HSC की परीक्षा का आयोजन किया ज्याता है. इस परीक्ष्य के पूर्ण होने के बाद छात्र को उनके गुणवत्ता देखकर HSC Certificate परिधान करते है.

Conclusion

हमने आपको इस पोस्ट में HSC Full Form in Hindi – HSC का फुल फॉर्म क्या है इसके बारेमे पूरी जानकारी दी है, उम्मीद है की आपको हमने दी गई सभी जानकारी अच्छी लगी होगी.

HSC Full Form के सम्बंधित आपको कुछ भी सवाल आते है तो आप हमे आसानी से Contact कर सकते है, हम आपके सभी सवालों का जवाब जरुर देंगे. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो हमे Facebook पर Follow जरुर करे.

FAQs On HSC

क्या HSC और SSC दोनों Same है?

जी नही SSC याने १० वि की परीक्षा होती है, वही HSC याने १२ वि की परीक्ष्य होती है.

एनसीसी फुल फॉर्म क्या है – NCC Full Form in Hindi

NCC-full-form-hindi

क्या आप भी एनसीसी फुल फॉर्म क्या है – NCC Full Form in Hindi के बारेमें इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है. तो आपको बता दू की आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है, हम आपको इस आर्टिकल में NCC के बारेमे पूरी जानकारी देने वाले है.

एनसीसी का इतिहास

दोस्तों एनसीसी के बारेमे जानने से पहले आपको NCC का इतिहास क्या है ये जानना बहुत ज्यादा जरुरी है, तो चलिए जानते है NCC के बारेमे.

भारत में एनसीसी की स्तापना 16 अप्रेल १९४८ में हुई थी. लेकिन एनसीसी को सबसे पहले जमर्नी में सन 1666 में शुरू इया गया था. जब भारत में १९४८ में एनसीसी के स्तापना की गई तब एनसीसी के पास सिर्फ 20000 छात्र थे. लेकिन अगर आज की बात की जाए तो NCC के पास कुल १३ लाख से भी ज्यादा छात्र है.

एनसीसी क्या है?

NCC का फुल फॉर्म “National Cadet Corps” होता है, जिसे हम शोर्ट फॉर्म में NCC कहते है. एनसीसी में स्टूडेंट को सैन्य का प्रसिक्षण दिया ज्याता है. एनसीसी को आपको स्कूल और कॉलेज से ज्वाइन कर सकते है. सभी स्कूल कॉलेज में एनसीसी का कोर्स होता है.

एनसीसी का फुल फॉर्म क्या है? – NCC Full Form

NCC के अलग अलग Meaning होते है. लेकिन NCC का फुल फॉर्म “National Cadet Corps” माना ज्याता है. साथ ही एनसीसी का फुल फॉर्म हिंदी में “राष्ट्रिय कैडेट कोर” है. इसमें Cadet यानी Students को Basic Military Training याने Parades और छोटे Arms सिखाया ज्याता है.

NCC के कुछ और फुल फॉर्म

आप तो जानते ही होंगे की हर शोर्ट फॉर्म के अलग अलग फुल फॉर्म होते है, वैसे ही एनसीसी के कुछ अलग फुल फॉर्म हम इस पोस्ट में जानते है.

1. National Capital Commission
2. National Community Church
3. Newcastle City Council
4. Nikko Cordial Corporation
5. Nondescripts Cricket Club
6. Norwalk Community College
7. Nunawading Christian College

NCC कैसे ज्वाइन करे?

ncc-full-form-ncc-join-kaise-kare

अगर आपको भी एनसीसी ज्वाइन करना है तो आप अपने स्कूल या कॉलेज की मदत से NCC join कर सकते है. एनसीसी ज्वाइन करने के 2 डिवीज़न माने ज्याते है, जिसमे एक सीनियर डिवीज़न होता है और एक जूनियर डिवीज़न होता है.

जूनियर डिवीज़न यह 9th क्लास की बच्चो के लिए होता है, याने ९ वि कक्षा से आप एनसीसी ज्वाइन कर सकते है. अगर आप ९ वि कक्षा में हो तो आपको एनसीसी ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले अपने स्कूल के NCC हेड से बात करनी होती है. फिर वह आपकी फिजिकल चेक करके आप एनसीसी के लिए योग्य है या नही यह बताते है.

सीनियर डिवीज़न याने आप कॉलेज में भी एनसीसी को ज्वाइन कर सकते हो. इसमें सबसे पहले आपको अपने College Head से बात करनी होती है, जो की आपकी Physical Test और आपकी कुछ और टेस्ट करते है और बाद में आप एनसीसी के लिए योग्य है या नही ये बताते है.

अगर आप Physically और Mentaly fit है तो आप आसानी से NCC Join कर सकते है, एनसीसी के लिए आपको कोई भी डिग्री की आवश्यकता नही होती है.

एनसीसी का उद्देश क्या है?

सभी युवाओ के मन में भाईचारा, निस्वार्थ, संगोपन, स्नेह निर्माण करना ही NCC का उद्देश है. इतना ही नही बल्कि युवाओ के मन में अपने राष्ट्र के प्रति प्यार की भावना लाना यह भी एनसीसी का उद्देश है. अगर आप कोई भी काम करे उस काम के साथ अपने राष्ट्र को भी प्यार करे यह एनसीसी का मुक्य हेतु है.

NCC Certificate के बारेमे जानकरी

NCC-cerificate

एनसीसी में कुल 3 प्रकार के प्रमाणपत्र दिए ज्याते हैं. जिसमे आपको

  1. NCC A Certificate
  2. NCC B Certificate
  3. NCC C Certificate

यह तिन प्रकार के प्रमाणपत्र आपको NCC में देखने मिलते है.

NCC Certificate के फायदे

  • NCC A Certificate: अगर आपके पास एनसीसी A सर्टिफिकेट है तो आपको इंडियन आर्मी में जो सोल्जर रैंक का पेपर होता है उसमे ५ मार्क एक्स्ट्रा मिलते है.
  • अगर आपके पास NCC B सर्टिफिकेट है तो आपको इसमें १० मार्क्स ज्यादा दिए ज्याते है.
  • और अगर आपके पास NCC C Cerificate है तो आपको आर्मी का एग्जाम ही नही देना पड़ता है. आप को Directly Physical करके के बाद जोइनिंग मिलाती है.
  • सबसे बड़ा फायदा अगर आप इंडियन नेवी, इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फाॅर्स में ज्वाइन करते वक्त आपको एग्जाम में बहुत ज्यादा मदत होती है.

Conclusion:-

हमने आपको इस पोस्ट में एनसीसी फुल फॉर्म क्या है – NCC Full Form in Hindi के बारेमे बताया है, उम्मीद है की आपको एनसीसी के बारेमे दी गयी सभी जानकारी पसंद जरुर आई होंगी. और आपको हमने दी गयी जानकारी पढ़ने में कुछ दिक्कत नही आयी होंगी.

NCC Full form के बारेमे आपको कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे आसानी से निचे Comments कर सकते है हम आपके सभी सवालों का जवाब जरुर देंगे. साथ ही आपको पोस्ट पसंद आई है तो आप हमे Facebook पर Follow जरुर करे, धन्यवाद….!

FAQs On NCC

एनसीसी का उद्देश्य क्या है?

सभी युवाओ के मन में राष्ट्र के प्रति प्यार की भावना जगाना और लोगो के बिच भाईचारा, प्यार और स्नेह लाना ही एनसीसी का मुख्य उद्देश है.

NCC Full Form मराठी में क्या है?

मराठी भाषा में NCC Full Form “राष्ट्रिय छात्र सेना” है.

एनसीसी की स्थापना कब हुई और किसने की?

भारत सरकार ने वर्ष 1946 में पंडित हृदयनाथ कुंजरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडिट कोर समिति की स्थापना की।

NCC दिवस कब मनाया जाता है?

एनसीसी दिवस नवंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है.

एनसीसी का आदर्श वाक्य क्या है?

‘एकता और अनुशासन’ एनसीसी का आदर्श वाक्य है।

एनसीसी के लिए आयु सीमा क्या है?

एनसीसी के लिए आयु १९ वर्ष से लेकर २५ वर्ष तक होना जरुरी है.

Delhi NCR Full Form | एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में

Delhi-ncr-full-form

हेल्लो दोस्तों, आज हम आपको इस पोस्ट में Delhi NCR Full Form के बारेमे बताने ज्या रहे है. बहुत सारे लोग NCR के बारेमे जानना चाहते है, कई लोगो ने Delhi NCR का नाम अभी तक नही सुना होगा. मगर उन्हें भी Delhi NCR के बारेमे जानकारी चाहिए होती है.

आखिर ये एनसीआर क्या होता है?, किन किन शहरों के लिए होता है? और ज्यादातर देश के विकास के लिए अग्रणी क्यों होता है इसके बारेमे आज हम इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देंगे.

बहुत सारे स्कूल में Delhi NCR का जिक्र किया ज्याता है, मगर बच्चो को NCR Full Form के बारेमे कुछ भी जानकारी नही होती है. अगर आप भारत से है तो आपको Delhi NCR Full Form के बारेमे जरुर पता होना चाहिए. हम आपको इस आर्टिकल में एनसीआर के बारेमे पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको NCR Full Form से लेकर एनसीआर के कामो तक कोई भी जानकारी धुंडने की जरुरत न पड़े.

NCR Full Form – एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में

बहुत सारे लोग NCR के बारेमे देखते है, लेकिन इसे Delhi NCR के नाम से ज्याना ज्याता है. सबसे पहले हम Delhi NCR Full Form के बारेमे जानेंगे.

Delhi NCR Full Form – National Capital Region

एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी – राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र

Delhi NCR क्या है?

ncr-full-form-and-meaning

बहुत सारे लोग Delhi NCR के बारेमे नही जानते होंगे, तो उनके मन में भी Delhi NCR क्या है? ये सवाल आता होंगा. इस पोस्ट में हम आपको Delhi NCR के बारेमे बताने ज्या रहे है.

जैसे की हमने आपको उपर एनसीआर फुल फॉर्म – राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र बताया है, और दिल्ली हमारी National Capital याने राजधानी है. साथ ही दिल्ली में विकास भी बहुत ज्यादा हुवा है. साथ ही लोग नौकरी पाने के लिए दिल्ली ज्यादा ज्याते है.

अब दिल्ली में विकास बढ़ने के कारण नौकरिया बढ़ गयी है, और नौकरी बढ़ने के कारण लोकसंख्या भी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है. अब इस बढती लोकसंख्या के कारन दिल्ली में बिजली, पानी, आवास अन्य चीजो की कमी आ रही है.

इस बढाती कमी को नजर में रखते हुवे और इस कमी को कम करने के लिए सरकार द्वारा 1985 में National Capital Region Planning Board की स्तापना की गयी. और इसे NCR नाम दे दिया, एनसीआर में और बहुत सारे शहर आते है जिनके बारेमे हम आपको निचे बताएँगे.

NCR में दिल्ली के कुछ पडोशी शहर आते है, जैसे राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश जैसे बहुत सारे शहर शामिल है. भारतीय संविधान 69th Amendment Act 1991 के तरत भारत की राजधानी दिल्ली और कुछ शहर को मिलकर एनसीआर ज़ोन बनाया गया.

एनसीआर में 4 करोड़ 70 लाख से ज्यादा आबादी है. एनसीआर में दिल्ली का क्षेत्रफल 1,484 स्क्वायर किलोमीटर है.

NCR की शुरुवात कैसे हुई?

दिल्ली हमेशा से एक बहुत बड़ा शहर रहा है, दिल्ली में आस पास के एरिया डेवेलोप होने के कारण जॉब्स की संध्या बढ़ गयी और साथ ही जॉब पाने के लिए लोगो की संख्या भी बढ़ गयी थी.

इस समय दिल्ली की लोकसंख्या 2 करोड़ से ज्यादा है.

१९५० में जब लोग दिल्ली में आ रहे थे, तब दिल्ली में ज्यादा ट्रैफिक बढ़ने लगा. साथ ही लोगो को जमीन, पानी, बिजली की बहुत ज्यादा कमी पड़ने लगी. इसे देखते हुए Goverenment of India ने बहुत सारे Planning करने के बाद 1985 में NCR याने National Capital Region बना दिया गया.

NCR में आने वाले क्षेत्र

देखा जाए तो बहुत सारे बच्चो को NCR Full Form के बारेमे पता होता है, मगर उन्हें NCR में दिल्ली के अलावा और कोनसे क्षेत्र आते है, ये नही पता होता है. अब हम इस पोस्ट में आपको बताएँगे की दिल्ली के अलावा एनसीआर में कौनसे क्षेत्र आते है.

एनसीआर में कुछ बड़े शहर भी आते है साथ ही कुछ जिले भी आते है. एनसीआर में कुल मिलकर २२ जिले और शहर आते है. इसमें ज्यादातर बड़े शहरों की गिनती ज्यादा है.

  1. Delhi (दिल्ली)
  2. Bharatpur (भरतपुर)
  3. Hapur (हापुड़)
  4. Muzaffarnagar (मुजफ्फरनगर)
  5. Gurgaon (गुड़गांव)
  6. Mewat (मेवात)
  7. Alwar (अलवर)
  8. Ghaziabad (गाजियाबाद)
  9. Gautam Budh Nagar (गौतमबुद्ध नगर)
  10. Bulandshahr (बुलंदशहर)
  11. Sonipat (सोनीपत)
  12. Rewari (रेवाड़ी)
  13. Palwal (पलवल)
  14. Mahendragarh (महैंन्द्रगढ़)
  15. Baghpat (बागपत)
  16. Faridabad (फरीदाबाद)
  17. Rohtak (रोहतक)
  18. Jhajjar (झाझर)
  19. Panipat (पानीपत)
  20. Bhiwani (भिवानी)
  21. Jind (जिंद)
  22. Karnal (करनाल)

ये सही शहर और जिले एनसीआर में आते है.

NCR का उद्देश

लोगो की Problem को देखते हुए एनसीआर की शुरुवात की गयी, तो एनसीआर का मुख्य उद्देश ही लोगो की मदत करना है, साथ ही लोगो का विकास करना है.

  • जैसे लोगो को सफ़र करने के लिए Delhi में Metro की सुविधा दी है, ताकि लोग अपना सफ़र पूरा कर सके.
  • दिल्ली एनसीआर का GDP लगबग ७०० biilion से ज्यादा GDP है.

NCR Facts

  • Growth Rate में देखा जाए तो दिल्ली एनसीआर सबसे आगे माना ज्याता है.
  • भारत की GDP में लगबघ १०% जीडीपी दिल्ली एनसीआर का होता है.

यह भी पढ़े:-


Conclusion:-

हमने आपको इस पोस्ट में Delhi NCR Full Form | एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में इसके बारेमे बताया है. साथ ही हमने दिल्ली एनसीआर की जानकारी भी बतायी है. उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट जरुर पसंद आएगी.

अगर आपको Delhi NCR Full Form के बारेमे कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे आसानी से Commnet करके पुच सकते हो. हम आपको जवाब जरुर देंगे.

धन्यवाद….


यह भी पढ़े:-