Ramadan 2022: रमजान क्यों मनाया जाता है [Ramadan Mubarak Wishes 2022]

ramdan-2021

Ramadan 2022: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में. आज हम इस लेख में Ramadan के बारेमे जानने ज्या रहे है. आखिर रमजान क्यों मनाया जाता है और Ramadan Mubarak Wishes को हम इस पोस्ट में जानेंगे.

आप किसी भी मुस्लिम समुदाय लोग से रमजान क्यों मनाई ज्याति है? ये सवाल करोगे तो आपको जवाब मिल ज्याता है, मगर किसी और समुदाय वाले लोग रमजान ईद के बारेमे नही पता कर पाते है. लेकिन हम सभी एक भारतीय होने के कारण सभी को रमजान के बारेमे पता होना बहुत ज्यादा जरुरी है.

रमजान क्या है?

Ramadan-Mubarak

रमज़ान या रमदान (उर्दू – अरबी – फ़ारसी : رمضان) इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना होता है. मुस्लिम समुदाय इस महीने को परम पवित्र मानते हैं . रमजान शब्द अरब से निकला है. अर्थात यह एक अरबिक शब्द है जिसका अर्थ है कि “चिलचिलाती गर्मी तथा सूखापन”.

मान्यता है कि रमजान के अवसर पर दिल से अल्लाह कि बंदगी करने वाले हर शख्स की ख्वाहिशें पूरी होती है, रमजान के मौके पर मुस्लिम समुदायों द्वारा पूरे महीने रोजे रखे जाते हैं! रोजे रखने का अर्थ वास्तव में ” सच्चे दिल से ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना होता है.

रमजान का इतिहास

इसका जिक्र कुरआन में आया है। कहा जाता है कि इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक सन दो हिजरी में अल्लाह के हुक्म से मुसलमानों पर रोजे फर्ज किये गए थे। इसी महीने में कुरआन नाजिल (प्रकट) हुआ था। कहा जाता है कि रमजान के आखिरी हिस्से में 21, 23, 25, 27 और 29 में से कोई एक रात लैलतुल कद्र होती है।

इस पाक महीने को शब-ए-कदर कहा जाता हैं. मान्यता यह हैं कि इसी दिन अल्लाह ने अपने बन्दों को “कुरान शरीफ” से नवाज़ा था. इसलिए इस महीने को पवित्र माना जाता हैं और अल्लाह के लिए रोज़ा अदा किया जाता है, जिसे मुस्लिम परिवार का छोटे से बड़ा सदस्य पूरी शिद्दत से निभाता हैं.

रमजान के 3 अशरे और उनका महत्व

1. रमजान का पहला अशरा

रमजान महीने के पहले 10 दिन रहमत के होते हैं. रोजा नमाज करने वालों पर अल्लाह की रहमत होती है.रमजान के पहले अशरे में मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा दान कर के गरीबों की मदद करनी चाहिए. हर एक इंसान से प्यार और नम्रता का व्यवहार करना चाहिए.

2. रमजान का दूसरा अशरा

रमजान के 11वें रोजे से 20वें रोजे तक दूसरा अशरा चलता है. यह अशरा माफी का होता है. इस अशरे में लोग इबादत कर के अपने गुनाहों से माफी पा सकते हैं. इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, अगर कोई इंसान रमजान के दूसरे अशरे में अपने गुनाहों (पापों) से माफी मांगता है, तो दूसरे दिनों के मुकाबले इस समय अल्लाह अपने बंदों को जल्दी माफ करता है.

3. रमजान का तीसरा अशरा

रमजान का तीसरा और आखिरी अशरा 21वें रोजे से शुरू होकर चांद के हिसाब से 29वें या 30वें रोजे तक चलता है. ये अशरा सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. तीसरे अशरे का उद्देश्य जहन्नम (Hell) की आग से खुद को सुरक्षित रखना है. इस दौरान हर मुसलमान को जहन्नम से बचने के लिए अल्लाह से दुआ करनी चाहिए. रमजान के आखिरी अशरे में कई मुस्लिम मर्द और औरतें एहतकाफ में बैठते हैं. बता दें, एहतकाफ में मुस्लिम पुरुष मस्जिद के कोने में  10 दिनों तक एक जगह बैठकर अल्लाह की इबादत करती है.

रोज़ा कैसे रखा जाता है?

रोज़ा इस्लाम के फाइव पिलर में से एक है. जो सभी बालिग़ पर वाजिब है. यानी उन्हें पूरे महीने के रोज़े रखने ही रखने हैं. फाइव पिलर हैं. कलमा (अल्लाह को एक मानना), नमाज़, ज़कात (दान), रोज़ा और हज (मक्का में काबा).

जो बीमार हैं. जो यात्रा पर हैं. जो औरतें प्रेग्नेंट हैं. जो बच्चे हैं. बस उन्हें ही रोज़ा रखने से छूट दी गई है. रोज़ा रखने वाले तड़के में सूरज के निकलने से पहले जो भी खाना पीना है, वो कर सकते हैं. इसके बाद पूरे दिन न तो कुछ खाना है और न पीना है. पीना मतलब सिगरेट, बीड़ी का धुआं भी नहीं. न ही बीवी शौहर से और न शौहर बीवी से सेक्स के बारे में सोच सकता है. खाने पीने के बारे में ये समझिए कि अगर रोज़ा है तो मुंह का थूक भी अंदर नहीं निगल सकते. यानी संतरे देखकर मुंह में पानी आया तो वो भी निषेध है.

ये वो महीना है जब मुस्लिम किसी से जलने. किसी की चुगली करने, गुस्सा करने से परहेज़ करते हैं. पूरी तरह से खुद को संयम में रखने का महीना है. तभी रोज़ा पूरा होता है.

शाम को सूरज छिपता है. खाने पकाने के इंतजाम सवेरे से ही होने लगते हैं. चाट-पकौड़ियां. तरह तरह के लज़ीज़ खाने. शाम को अगर दस्तरख्वान देखा जाए तो दिल ललचा जाए. तड़के में जब खाते हैं तो उसे ‘सहरी’ और जब शाम को खाया जाता है तो उसे ‘इफ्तार’ कहा जाता है. यानी ये पूरा महीने का उत्सव भी है.

सभी को हमारी तरफ से रमजान मुबारक

Ramadan wishes in Hindi। Ramadan quotes in Hindi। रमजान मुबारक शायरी। Ramzan Mubarak Shayari

Ramadan Mubarak wishes in Hindi

  • फूलों को बहार मुबारक, किसानों को खलियान मुबारक, परिंदों की उड़ान मुबारक, चांद को सितारे मुबारक, आपको रमजान मुबारक
  • रमजान का चांद दिखा, रोजे की दुआ मांगी, रोशन सितारा दिखा, आपकी खैरियत की दुआ मांगी, आप सभी को रमजान मुबारक
  • वह चांद का चमकना, वह मस्जिदों का सवरना, वह मुसलमानों की धूम, रमादान इस कमिंग सून
  • यहीं कामना है कि यह रमजान स्वास्थ, धन और शांति लाए। अल्लाह आपकी रक्षा और मार्गदर्शन करें। रमजान मुबारक
  • रमजान के महीने में सबकी खुशियाँ पूरी हो, सबको मिले ढ़ेरों खुशियाँ, कोई ख्वाहिश न अधूरी हो.
  • फूलों और कलियों को बहार मुबारक, परिंदों को ऊँची उड़ान मुबारक, आशिकों को उनका प्यार मुबारक आपको हमारी तरफ से रमजान मुबारक.

यह भी पढ़े:-


Conclusion

हमने आपको इस पोस्ट में Ramadan 2022: रमजान क्यों मनाया जाता है [Ramadan Mubarak Wishes 2022] के बारेमे बताया है. उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अगर आपको रमजान के विषय पर कोई सवाल है तो आप हमे Comment करके पूछ सकते है. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो हमारी Notification On करे और हमे Youtube पर Subscribe करे. धन्यवाद…..!



Ram Navmi 2022: जाने रामनवमी की तिथि, मुहुर्त और कैसे करे भगवान राम की पूजा

जय-श्री-राम-नवमी-२०२१

Chaitra Navratri Ram Navmi 2022: भारतीय इतिहास में सबसे बड़ा त्यौहार रामनवमी को माना ज्याता है. राम नवमी यह नवरात्री के अंतिम दिन पर मनाई ज्याति है. धार्मिक ग्रंथो और पौराणिक कथा के अनुसार यह माना ज्याता है की इसी दिन भगवान् श्री राम का जन्म हुवा था. इसीलिए लोग रामनवमी को बड़े धूम धाम से मनाते है.

चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इस दिन पूरे देश भर में श्रीराम जन्मोत्सवों की धूम रहती है साथ ही हिंदुओं के लिए यह दिन अंतिम नवरात्र होने के कारण भी काफी महत्वपूर्ण होता है।

Ram Navmi के दिन लोग बढे धूम धाम से श्री राम जी की पूजा करने है, मानना है की अगर राम नवमी के दिन आप घर में हवन करते हो तो आपके घर में शुख शांति और समृधि बर्खरार रहती है, घर में देवताओ का वास रहता है. जिससे घर में सुख शांति रहती है, और घर आध्यात्मक बन ज्याता है.

राम नवमी शुम मुहुर्त और तारिख 2022

इस साल 2022 में 21 April को Ram Navmi का त्यौहार मनाया जाएगा.

नवमी तिथि समाप्त:- 22 अप्रैल, 2022 को 00:35 बजे पर.

पूजा का मुहुर्त:- सुबह 11 बजकर 02 मिनट से दोपहर 01 बजकर 38 मिनट तक.

Ram Navmi पूजा विधि 2022

ram-navmi-2021

पुराणों के अनुसार, भगवान श्रीराम का जन्म मध्याह्न काल में हुआ था। यही कारण है कि इस दिन तीसरे प्रहर तक व्रत रखा जाता है और दोपहर में ही मनाया जाता है राम महोत्सव। आज के दिन व्रत रखकर भगवान श्रीराम और रामचरितमानस की पूजा करनी चाहिए।

भगवान श्रीराम की मूर्ति को शुद्ध पवित्र ताजे जल से स्नान कराकर नवीन वस्त्राभूषणों से सज्जित करें और फिर धूप दीप, आरती, पुष्प, पीला चंदन आदि अर्पित करते हुए भगवान की पूजा करें। रामायण में वर्णित श्रीराम जन्म कथा का श्रद्धा भक्ति पूर्वक पाठ और श्रवण तो इस दिन किया ही जाता है अनेक भक्त रामायण का अखण्ड पाठ भी करते हैं।

भगवान श्रीराम को दूध, दही, घी, शहद, चीनी मिलाकर बनाया गया पंचामृत तथा भोग अर्पित किया जाता है। भगवान श्रीराम का भजन, पूजन, कीर्तन आदि करने के बाद प्रसाद को पंचामृत सहित श्रद्धालुओं में वितरित करने के बाद व्रत खोलने का विधान है।

राम नवमी व्रत कथा

राम, सीता और लक्ष्मण वन में जा रहे थे। सीता जी और लक्ष्मण को थका हुआ देखकर राम जी ने थोड़ा रुककर आराम करने का विचार किया और एक बुढ़िया के घर गए। बुढ़िया सूत कात रही थी। बुढ़िया ने उनकी आवभगत की और बैठाया, स्नान-ध्यान करवाकर भोजन करवाया। राम जी ने कहा- बुढ़िया माई, “पहले मेरा हंस मोती चुगाओ, तो मैं भी करूं।” बुढ़िया बेचारी के पास मोती कहां से आतो जोकि सूत कात कर गुजारा करती थी।

अतिथि को ना कहना भी वह ठीक नहीं समझती थीं। दुविधा में पड़ गईं। अत: दिल को मजबूत कर राजा के पास पहुंच गईं और अंजली मोती देने के लिये विनती करने लगीं। राजा अचम्भे में पड़ा कि इसके पास खाने को दाने नहीं हैं और मोती उधार मांग रही है। इस स्थिति में बुढ़िया से मोती वापस प्राप्त होने का तो सवाल ही नहीं उठता। आखिर राजा ने अपने नौकरों से कहकर बुढ़िया को मोती दिला दिये।

बुढ़िया मोती लेकर घर आई, हंस को मोती चुगाए और मेहमानों की आवभगत की। रात को आराम कर सवेरे राम जी, सीता जी और लक्ष्मण जी जाने लगे। राम जी ने जाते हुए उसके पानी रखने की जगह पर मोतियों का एक पेड़ लगा दिया। दिन बीतते गये और पेड़ बड़ा हुआ, पेड़ बढ़ने लगा, पर बुढ़िया को कु़छ पता नहीं चला।

मोती के पेड़ से पास-पड़ोस के लोग चुग-चुगकर मोती ले जाने लगे। एक दिन जब बुढ़िया उसके नीचे बैठी सूत कात रही थी। तो उसकी गोद में एक मोती आकर गिरा। बुढ़िया को तब ज्ञात हुआ। उसने जल्दी से मोती बांधे और अपने कपड़े में बांधकर वह किले की ओर ले चली़। उसने मोती की पोटली राजा के सामने रख दी।

इतने सारे मोती देख राजा अचम्भे में पड़ गया। उसके पूछने पर बुढ़िया ने राजा को सारी बात बता दी। राजा के मन में लालच आ गया। वह बुढ़िया से मोती का पेड़ मांगने लगा। बुढ़िया ने कहा कि आस-पास के सभी लोग ले जाते हैं। आप भी चाहे तो ले लें। मुझे क्या करना है। राजा ने तुरन्त पेड़ मंगवाया और अपने दरबार में लगवा दिया।

पर रामजी की मर्जी, मोतियों की जगह कांटे हो गये और लोगों के कपड़े उन कांटों से खराब होने लगे। एक दिन रानी की ऐड़ी में एक कांटा चुभ गया और पीड़ा करने लगा। राजा ने पेड़ उठवाकर बुढ़िया के घर वापस भिजवा दिया। पेड़ पर पहले की तरह से मोती लगने लगे। बुढ़िया आराम से रहती और खूब मोती बांटती।

Ram Navami Wishes, Quotes, Images, Messages, WhatsApp Status, SMS आपके प्यारे लोगों को नमस्कार  

  • यह राम नवमी आपके जीवन में बहुत सारी सकारात्मकता, शांति और समृद्धि लाए। राम नवमी की शुभकामनाएँ!
  • राम नवमी की शुभकामनाएँ! मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं। 
  • भगवान राम आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें और रक्षा करें। राम नवमी की शुभकामनाएँ!
  • आपको नव राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ! आप इस वर्ष अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
  • रामनवमी के इस शुभ अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि भगवान राम का आशीर्वाद आपके जीवन में समृद्धि लाए। हैप्पी राम नवमी!
  • यह रामनवमी, श्री राम आपको अपनी असीम कृपा के साथ स्नान करा सकते हैं। हैप्पी राम नवमी!
  • यहां आपको और आपके परिवार को हैप्पी राम नवमी की शुभकामनाएं दे रहा हूं!
  • Aapko aur aapke parivar ko Ram Navami ki hardik shubhkaamnaayein
  • भगवान राम की दिव्य कृपा हमेशा आपके साथ रहे। आपको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
  • रामनवमी के पावन अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि श्री राम आपके घर को सुख, शांति और समृद्धि से भर दें। राम नवमी की शुभकामनाएँ!
  • दीयों की रोशनी आपके जीवन को चमक और संतोष से भर दे। हमारे परिवार को आपकी ओर से राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Delhi NCR Full Form | एनसीआर फुल फॉर्म हिंदी में

FAQs On Ram Navmi

चैत्र रामनवमी कब है?

चैत्र राम नवमी २१ अप्रेल को है.

सुबह कितने बजे उठकर पूजा करनी चाहिए?

शाश्त्रो के अनुसार सुबह 5 से 6 बजे तक ब्रह्म मुहूर्त में पूजन और आरती होनी चाहिए। इसके बाद प्रात: 9 से 10 बजे तक दूसरी बार का पूजन। दोपहर में तीसरी बार पूजन करना चाहिए।

राम नवमी कौन सी तारीख की है?

021 में राम नवमी 21 अप्रैल 2020 बुधवार को है। राम नवमी भारत के सबसे महत्वपूर्ण हिंदू त्योहारों में से एक है, जो चैत्र माह के नौवें दिन आता है.

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती शुभ मुहुर्त, विधि पूजा और व्रत कथा

Hanuman-jayanti-2021

Hanuman Jayanti 2022: हर साल की तरह इस साल हनुमान जयंती राम नवमी के बाद ही आ रही रही, जैसे की आपको पता है की राम नवमी २१ अप्रेल को थी. और इस साल हनुमान जयंती २७ अप्रेल को है. तो इस पोस्ट में हम Hanuman Jayanti की विधि, पूजा और मुहुर्त के बारेम जानेंगे.

पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा. जैसे आपको पता है की हनुमान जी के जन्मदिवस की तौर पर सभी लोग हनुमान जयंती मनाते है, इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुवा था. हनुमान जयंती के दिन आप श्री हनुमान जी का आश्रीर्वाद लेते है तो यह बहुत ज्यादा पवित्र माना ज्याता है. इस दिन देशो में जगह जगह पर धार्मिक कार्यक्रम रखे ज्याते है.

जब भी आप हनुमान जी का नाम सुनते है तो सबसे पहले आपको “जय जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुँ लोक उजागर. राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा” यह हनुमान चालीसा का जाप आता है. अगर आप हनुमान चालीसा का जाप करते हो तो आपका मन शांत और प्रेरित हो ज्याता है.

हनुमान जी को बजरंगबली और संकट मोचन नाम से भी ज्याना ज्याता है. अगर आपको कभी भी अपने मन में डर लग रहा है तो आप हनुमान चालीसा का जाप जरुर करे इससे आपके मन का डर भागके दूर हो जाएगा.

Hanuman Jayanti शुभ मुहुर्त

पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती पर शुभ मुहूर्त 26 अप्रैल की दोपहर 12 बजकर 44 मिनट से पूर्णिमा की तिथि के प्रारम्भ से 27 अप्रैल रात्रि 9 बजकर 01 मिनट तक है रहेगा.

हनुमान जयंती पर शुभ योग

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर शुभ योग का निर्माण हो रहा है. जिस कारण हनुमान पूजा का महत्व अधिक बढ़ जाता है. पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती पर सिद्धि योग और व्यतीपात योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही सिद्धि योग 27 अप्रैल को शाम 08 बजकर 3 मिनट तक रहेगा.

धन और व्यापार से जुड़ी परेशानी दूर करने के लिए करें ये उपाय

हनुमान जयंती के दिन कुछ उपाय करने से धन और व्यापार में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है. हनुमान जयंती के दिन शुभ मुहूर्त में हनुमान जी को चमेली के तेल का दीपक जलाएं, इसके साथ ही इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. हनुमान जी चोला चढ़ाने से विशेष प्रसन्न होते हैं. अगर आपको घर में कुछ समश्या है तो आप अपने घर में Hanuman Jayanti के दिन हवन पूजा कर सकते हो.

हनुमान जयंती पूजन सामग्री

जब आप हनुमान जयंती में पूजन करते है तो आपको कोई भी चीज कम न पड़े इसीलिए हमने आपको पूजा की पूरी सामग्री बतायी है.

  • एक चौकी
  • एक लाल कपड़ा
  • हनुमान जी की मूर्ति या फोटो
  • एक कप अक्षत
  • घी से भरा एक दीया
  • कुछ ताजे फूल
  • चंदन या रोली
  • गंगाजल
  • कुछ तुलसी की पत्तियां
  • एक धूप
  • नैवेद्य (गुड और भुने चने)

पूजा विधि

ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सभी कामों ने निवृत्त होकर स्नान करें। इसके बाद हनुमान जी को ध्यान कर हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें। साफ-स्वच्छ वस्त्रों में पूर्व दिशा की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करें। विनम्र भाव से बजरंग बली की प्रार्थना करें।

एक चौकी पर अच्छी तरह से लाल कपड़ा बिछा दें। चौकी पर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो लगाएं। ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी पूजा भगवान गणेश को सर्वप्रथम नमन किए बिना पूरी नहीं होती है। दीया और धूप जलाएं

हनुमान जयंती कथा

hanuman jayanti

पौराणिक कथानुसार, एक बार महान ऋषि अंगिरा भगवान इंद्र के देवलोक पहुंचे। वहां पर इंद्र ने पुंजिकस्थला नाम की अप्सरा द्वारा नृत्य प्रदर्शन की व्यवस्था की, लेकिन ऋषि को अप्सरा के नृत्य में कोई दिलचस्पी नहीं थी इसलिए वह गहन ध्यान में चले गए।

अंत में जब उनके अप्सरा के नृत्य के बारे में पूछा गया थो उन्होंने ईमानदारी से कहा कि उन्हें नृत्य देखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। यह सुनकर पुंजिकस्थला ऋषि पर क्रोधित हो गई बदले में ऋषि अंगिरा ने नर्तकी को श्राप देते हुए कहा कि वह एक बंदरिया के रूप में धरती पर जन्म लेगी।

पुंजिकस्थला ने ऋषि से क्षमा याचना की लेकिन ऋषि ने अपना श्राप वापस नहीं लिया। नर्तकी एक अन्य ऋषि के पास गई और ऋषि ने अप्सरा को आशीर्वाद दिया कि सतयुग में भगवान विष्णु का एक अवतार प्रकट होगा। इस तरह पुंजिकस्थला ने सतयुग में वानर राज कुंजर की बेटी अंजना के रूप में जन्म लिया और उनका विवाह कपिराज केसरी से हुआ, जो एक वानर राजा थे इसके बाद दोनों के एक पुत्र हुआ जिसे शक्तिशाली हनुमान कहा गया है। 

FAQs On Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती दो बार क्यों मनाई जाती है?

एक तिथि की हनुमान जयंती भगवान हनुमान जी के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है जबकि दूसरी तिथि की हनुमान जयंती विजय अभिनंदन समारोह के तौर पर मनाई जाती है.

हनुमान जयंती का अर्थ क्या है?

हनुमान जयंती एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ माना जाता है। हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। हनुमान जी का जन्मदिन को भी हनुमान जयंती बोला ज्याता है.

हनुमान जी का जन्म कौन से सन में हुआ था?

हनुमान जी यह शिवजी के 11 वे अवतार माने ज्याते है. ज्योतिषियों की गणना के अनुसार, हनुमान जी का जन्म 1 करोड़ 85 लाख 58 हजार 112 वर्ष पहले चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे हुआ था.

Holi Bhai Dooj 2021 | होली भाई दूज के बारेमे पूरी जानकारी

holi-bhai-dooj-2021

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका SimpleJB.in साईट में, आज हम इस पोस्ट में Holi Bhai Dooj 2021 के बारेमे बताने ज्या रहे है. होली के दुसरे दिन क्यों बहन अपने भाई को तिलक लगाती है इसका महत्त्व हम इस पोस्ट में जानेंगे.

होली एक अनोखा त्यौहार माना ज्याता है, जो की भारत में लगबघ हर जगह मनाया ज्याता है. होली या एक रंगों का त्यौहार भी है, जहा सभी लोग एक दुसरे को रंग लगाकर अपना प्रेम जताते है. यह त्यौहार सभी को साथ लाता है, अपने जीवन में नये रंगों की शुरुवात करता है.

ऐसे ही इस होली के पावन मौके पर एक बहन अपने भाई को तिलक लगाती है, साथ ही अपने भाई की पूजा करती है जिसे Holi Bhai Dooj कहा ज्याता है. तो यह होली भाई दूज क्यों मनाया ज्याता है? ये हम जानेंगे. Holi Bhai Dooj 2021 के बारेमे भी कुछ बाते जानेंगे.

Holi Bhai Dooj क्यों मनाया ज्याता है?

holi-bhai-dooj-2021

Holi Bhai Dooj 2021: जैसे की दिवाली के समय भाई दूज मनाया ज्याता है, वैसे ही भारत के कई ठिकानो में होली के दुसरे दिन याने चैत्र मास विधि के अनुसार यह त्यौहार मनाया ज्याता है. इसमें बहन अपने भाई की तिलक लगाकर उसकी लम्बी उम्र और सुखी जीवन की मनोकामना करती है, और भिया अपनी बहन को हर संकटों से बचने का वचन करता है. ये दो भाई बहन में एक दुआसरे का प्यार बर्खारार रखता है.

Holi Bhai Dooj 2021 शुभ मुहुर्त

द्वितीय तिथि- 29 मार्च 2021 को शाम 8 बजकर 54 मिनट से 30 मार्च 2021 को शाम 5 बजकर 27 मिनट तक रहेगा.

होली भाई दूज का महत्त्व

Holi Bhai Dooj का महत्त्व दो भाई बहन में प्यार जताना होता है.

कुछ पौराणिक कथा के अनुसार, होली के दुसरे दिन याने होली भाई दूज के दिन यमराज अपने बहन यमुना से मिलाने ज्याते है. यमराज ने उनकी बहन को भाईदूज के दिन मिलाने का वचन दिया था. तो इस दिन जो भी भाई अपने बहन के घर जाकर तिलक लगाता है, उसे लम्बी उम्र मिलाती है और उनका यम भी कुछ नही कर सकते.

लेकिन शास्त्रों के अनुसार, होली के अगले दिनजो बहन अपने भाई को तिलक लगाती है. उसके जीवन की संकटे दूर हो ज्याति है और उसकी जीवन में सुख समृधि मिलाती है.

होली भाई दूज की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, एक नगर में एक बुढ़िया रहती थी जिसका एक बेटा और एक बेटी थी. बुढ़िया ने अपनी बेटी की शादी कर दी थी. एक बार होली के बाद भाई ने अपनी मां से बहन के यहां जाकर तिलक कराने का आग्रह किया तो बुढ़िया ने अपने बेटे को जाने की इजाजत दे दी. बुढ़िया का बेटा एक जंगल से गुजरा जहां उसे एक नदी मिली. नदी ने कहा मैं तेरी जान लूंगी. इस पर बुढ़िया का बेटा बोला पहले मैं अपनी बहन से तिलक करा लूं फिर मेरे प्राण लेना. इसके बाद वह आगे बढ़ा जहां उसे एक शेर मिला. बुढ़िया के बेटे ने शेर से भी यही कहा. इसके बाद उसे एक सांप मिला और उसने सांप से भी यही कहा.

इसके बाद वह अपनी बहन के घर पहुंचा. उसकी बहन सूत काट रही थी. तिलक कराते वक्त भाई का मन दुखी था. इस पर बहन ने उसके दुख का कारण पूछा तो भाई ने उसे सब बता दिया. बहन ने भाई से रुकने के लिए कहा और खुद एक तालाब के पास गई जहां उसे एक बुढ़िया मिली. बहन ने बुढ़िया से अपने भाई की समस्या का समाधान पूछा. इस पर बुढ़िया ने कहा यह तेरे पिछले जन्मों का कर्म है जो तेरे भाई को भुगतना पड़ रहा है. अगर तू अपने भाई को बचाना चाहती है तो उसकी शादी होने तक उसकी सहायता कर और उसकी तरफ आने वाले हर संकट को टाल दे.

Disclaimer: हमने आपको उपर जो भी जानकारी दी है वह एकदम सटीक नही है. यह सभी जानकारी हमने प्राचीन कथा, पंचांग से इकट्टा करके आपके लिए पहुचाई है. हमारा एक ही उद्देश है की आपके लिए जानकारी लाना. इसके अलावा हमारा किसी के टेस पहुचने का हेतु नही है.

Conclusion:- हमने आपको इस पोस्ट में Holi Bhai Dooj 2021 के बारेमे जानकारी दी है, उम्मीद है की आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होंगी, अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी दिक्कत आती है तो आप हमे आसानी से Comment कर सकते हो.



Happy Holi Wishes in Hindi Messages Whatsapp Greetings Images for 2022

happy holi wishes in hindi 2021

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका अपने SimpleJB.in साईट में. आज हम इस पोस्ट में Happy Holi Wishes in Hindi Messages Whatsapp Greetings Images for 2022 के बारेमे जानने ज्या रहे है.

आप भारत में रहते है तो आप सभी को होली के त्योव्हार के बारेमे पता होंगा. सबसे अच्छा और सभी लोगो को मिल कर मजे से खेलने वाला यह Holi Festival है. होली त्यौहार को भरद के सभी राज्यों में मनाया ज्याता है, खासकर इस त्यौहार को महाराष्ट्र में बहुत ही धूम-धाम से मनाते है.

भारत में सभी लोग एक परिवार की तरह रहते है. सभी को होली त्यौहार की शुभकामनाये देते है, तो आज हम Happy Holi Wishes in Hindi Messages Whatsapp Greetings Images for 2022 इस पोस्ट में कुछ शुभकामनाए बताएँगे.

Whatsapp Happy Holi Wishes in Hindi

रंगों के इस त्यौहार में
सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से
भर जाये आपका संसार
हैप्पी होली ..!!

मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

जैसे की आपको पता है की रंगों का सबसे बड़ा “त्योहार” अभी बहुत ही नजदीक आ रहा है. सभी लोग अभी “Happy Holi Wishes in Hindi” के बारेमे गूगल पर सर्च कर रहे होंगे. ताकि Happy Holi Wishes in Hindi भेजकर सभी लोगो, मित्रो से अपना प्यार बढ़ाये और उन्हें शुभकामनाये दे.

भारत में कोई भी त्यौहार शुरू होने से कुछ दिन पहले ही उस त्यौहार की Wishes देना शुरू कर देते है. इसी तरह होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है लोग “Happy holi wishes in hindi” भेजना शुरू कर रहे है.

तो इन सभी लोगो के लिए आज हम इस पोस्ट में कुछ New Happy Holi Wishes बताएँगे, ताकि वह सभी अपने मित्रो को होली की ढेर सारी बधाई दे सके. मित्रो ये सिर्फ रंग लगानेका त्यौहार नही बल्कि अपनत्व की भावना और समरसता का त्यौहार माना ज्याता है. लोग एक दुसरे को रंग लगाकर सभी दुःख, राग, द्वेष भूल ज्याते है और प्रेम से इस त्यौहार का आनद लेते है.

होली त्यौहार की सबसे बड़ी प्रचलित कहावत – “बुरा न मानो होली है” ये मानी ज्याति है. इस दिन लोग सभी के साथ जमकर रंग खेलते है, सभी लोग अपनी सारी दुश्मनी भुलाकर प्रेम की भावना बढाते है.

happy-holi-wishes-in-hindi

रंगों और खूब सारे उत्साह के साथ
जीवन के जश्न को मनाने का समय फिर से आ गया है। 
होली के इस रंगीन त्यौहार का पूरा आनंद लें!
होली मुबारक…!!

होली का गुलाल हो
रंगो की बहार हो
गुंजिया की मिठास हो
सबके दिलों में प्यार हो
ऐसा होली का त्यौहार हो
होली मुबारक हो

हैप्पी-होली-विशेस-hindi

दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है

holi-wishes-hindi

कदम कदम पर खुशियां रहें
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों
मेरी तरफ से होली की शुभकामना

happy-holi

अपनों से अपनों को मिलाती है होली
खुशियों के रंग लाती है होली
बरसों से बिछड़ें हैं जो उन सबको मिलाती है होली
मेरी तरफ से आप सबको हैप्पी होली

Holi Sms And Shayari in Hindi

Holi Sms And Shayari in Hindi

जगमगाते रंग, पानी से भरे गुब्बारे,
स्वादिष्ट गुजिया और सुमधुर संगीत।
एक जीवंत होली महोत्सव के सच्चे तत्व हैं।
आपको होली की शुभकामनाएं … !!

Holi Wishes in Hindi and Mubarakbad

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार

Bura Na Mano Holi Hai

होली त्यौहार है रंग और भांग का
हम सब यारों का
घर में आये मेहमानों का
गली में गली वालों का
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का
देश में देशवालों का
बुरा ना मानो होली है

Colorful Holi Greetings in Hindi

होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें
हैप्पी होली

Holi Wishes with Pichkari in Hindi

रंग उड़ाए पिचकारी
रंग से रंग जाये दुनिया सारी
होली का रंग आपके जीवन को रंग दे
ये शुभकामना है हमारी

Holi Wishes with Gulal in Hindi

खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
हैप्पी होली

Advance Holi Wishes in Hindi

हम आपके दिल में रहते हैं
इसीलिये हर दर्द को बड़े प्यार से सहते हैं
कोई हम से पहले विश ना कर दे आपको
इसीलिये एक दिन पहले ही होली विश करते हैं
आप सभी को हैप्पी होली

Holi Brightfull Wishes in Hindi

पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियों से भर दे सबकी झोली
आपके जीवन को रंग दे ये होली
होली की शुभकामनायें

Holi SMS Hindi Wishes

होली की मौज मस्ती में
छिपी है मिठास
रंग और गुलाल में छिपा है ढेर सारा प्यार
हैप्पी होली

Happy Holi Hindi Wishes

रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार “हैप्पी होली”

Happy Holi Text Messages in Hindi

ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली

Holi Wishes in Hindi for Friends

रंगों के त्यौहार में
सभी रंगो की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक़ हो मेरे यार

Holi Mubarak Wishes SMS in Hindi

आज मुबारक़
कल मुबारक़ होली का हर पल मुबारक़
रंग बिरंगी होली में मेरा भी एक रंग मुबारक़
होली की बधाइयाँ स्वीकार करें

Holi Festival Wishes Status

चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार

Holi Ki Rangbirangi Wishes in Hindi

हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे
होली की बहुत बहुत शुभकामनायें

Holi Wishes for Family in Hindi

भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार

Holi Mubarak Wishes in Hindi

सोचा किसी को याद करें
अपने किसी ख़ास को याद करें
किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यूँ न आपसे शुरुआत करें

Funny Holi Wishes in Hindi

फूलों ने खिलना छोड़ दिया
तारों ने चमकना छोड़ दिया
होली को बाकि हैं अभी कुछ दिन
फिर तुमने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
हैप्पी होली

Holi Colorful Wishes in Hindi

रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
होली की हार्दिक शुभकामनायें

Holi Advance Wishes in Hindi 2022

होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालों से डरें
हैप्पी होली इन एडंवास

Best Whatsapp Holi Wishes in Hindi 2022

लाल रंग आप के गालो के लिए
काला रंग आप के बालो के लिए
नीला रंग आप के आँखों के लिए
पिला रंग आप के हाथो के लिए
गुलाबी रंग आप के सपनो के लिए
सफ़ेद रंग आप के मन के लिए
हरा रंग आप के जीवन के लिए
होली के इन सात रंगों के साथ
आपकी जिंदगी रंगीन हो

Colorful Holi Wishes in Hindi

|===(,’,’,’,’,’,’,>~~ ये लो
होली का गिफ्ट – “पिचकारी”
अब मम्मी को तंग मत करना
ओके..हैप्पी होली

Hindi Holi Wishes 2022

कामना है कि फागुन
का ये रंगीन उत्सव
आपके जीवन में ढेर सारी
खुशियां लाये
होली की हार्दिक शुभकामनायें

Happy Holi Wishes for 2022

होली का गुलाल हो, रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

Holi Wishes Status in Hindi

होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनायें

Holi Wishes For Boyfriend/For Girlfriend in Hindi

Holi Wishes For Boyfriend/For Girlfriend in Hindi

एक सच्चे और देखभाल करने वाले सम्बन्ध को ज़ोर से बोलना नहीं पड़ता।
सिर्फ एक नरमाई वाला संदेश दिल की हार्दिक भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पर्याप्त है।
आनंद और मजे के साथ होली के त्योहार का आनंद लें।
आपको होली की शुभकामनाएं … !!

Holi Ka Dahan Wishes in Hindi

Holika Dahan Wishes in Hindi

होली जली है बुराई के रूप में,
बचे है प्रह्लाद सच्चाई के रूप में,
खुश रहे आप दुनिया में हमेशा ,
यही कामना करते है, होलिका दहन के रूप में।

होलिका दहन के साथ बीते पूरे वर्ष की सारी कड़वी यादों
अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले समय में प्रेम
उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यतीत करें
होली की हार्दिक शुभकामनायें

मै भी बचू और तुम भी बचो,
बुराइया छुए तो जल जाये,
तुम भी मनाओ मै भी मनाऊ,
आओ मिलकर होलिका दहन मनाये।

तो मित्रो इस होली पर आपकी सभी मनोकामनाए पूरी हो और आपके सभी दुःख देर हो साथ ही आपकी सभी चिंता का समाधान हो. आप सभी को ऐसे ही Happy Holi Wishes in Hindi देते रहे.

Conclusion:-

हमने आपको इस पोस्ट में Happy Holi Wishes in Hindi Messages Whatsapp Greetings Images for 2022 के बारेमे बताया है. उम्मीद है की आपको हमने दी गयी सारी पोस्ट पसंद आ गयी होगी और आप सभी अपने दोस्तों को इसी प्रकार hindi में होली की शुभकमना देंगे.

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे शेयर जरुर करिए और आपको Happy Holi wishes in Hindi में और कुछ पता है तो हमे जरुर बताईये, धन्यवाद….!

यह भी पढ़े:-