Warning: include_once(/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100

Warning: include_once(): Failed opening '/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php81/usr/share/pear:/opt/alt/php81/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100
Band Bank Khata Chalu Karne ka Application | बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन – SimpleJB

Band Bank Khata Chalu Karne ka Application | बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन

Band Bank Khata Chalu Karne ka Application

Band Bank Khata Chalu Karne ka Application: बहुत सारे लोगो आज भी बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे? ये नही समज आता है. आप बिलकुल भी चिंता मत करिए क्युकी इस लेख के माध्यम से आप आसानी से (Band Bank Khata Chalu Karne ka Application) बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन लिखने के बारेमे जान सकेंगे.

कई बार आपका बैंक का खाता बंद हो ज्याता है, तो सबसे पहले आप बैंक में जाके अपने शाखा प्रबंधक से बात करते है. फिर शाखा प्रबंधक आपको आपके बैंक खाते में क्या गड़बड़ है इसके बारेमे बताते है.

जो भी गड़बड़ होती है उसके बारेमे आपको एक छोटा सा एप्लीकेशन देना होता है. अब ये (Band Bank Khata Chalu Karne ka Application) बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन कैसे लिखे? ये आपके मन में सवाल आता है. तो इस पोस्ट के माध्यम से आप आसानी से Bank Account Reopen Application लिख सकते है.

Band Bank Khata Chalu Karne Ka Application PDF Download

Table of Contents

बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन (Band Bank Khata Chalu Karne ka Application)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका SimpleJb.in में. आज इस लेख के माद्यम से हम बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन Online (Band Bank Khata Chalu Karne ka Application Online) के वारेमे जानने वाले है.

नोट: आपको निचे जो भी एप्लीकेशन मिलता है, उसमे आपको जो भी मोटा और तिरछा अक्षर दिखता है उसे आपको आपके नाम या पते से बदलाव करना है. जिससे आप अपना खुद का Band Bank Khata Chalu Karne ka Application लिख सकोगे.

band-khata-chalu-karne-ka-application

हमने आपको उपर एक फोटो द्वारा बंद बैंक खाता चालू करके के एप्लीकेशन के बारेमे बताया है. अब किसी को यह अप्लिकतिओन सीधे कॉपी करके लिखना है या फिर आपको Band Bank Khata chalu Karne Ka Application Hindi PDF के रूप में चाहिए तो आपको निचे लिंक दिया है. जिससे आप इस Bank Application को डाउनलोड कर सकोगे.

Band Bank Khata chalu Karne Ka Application Hindi PDF

बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन Online (Band Bank Khata Chalu Karne ka Application Online)

सेवा में, 
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी बैंक का नाम)
लालगंज ,प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश)

विषय:- बंद खाता चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र

महोदय ,               

सविनय निवेदन है कि मैं आपका नाम आपके बैंक का एक खाताधारी था। किसी मजबूरी के कारन मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। अब मैं फिर से अपना खाता चालू करवाना चाहता हूँ ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूं। 


अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे बंद खाते को जल्द से जल्द चालू करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा। 

दिनांक :- DD/MM/YYY

आपका  विश्वासी
नाम:-  (अपका नाम)
अकाउंट नंबर :- 123478XX (बन्द हुए खाते का खाता नंबर)
मोबाइल नंबर :-9652553XXX
हस्ताक्षर :- ………..

यह एप्लीकेशन आपको आपका जो भी बैंक खाता बंद है, उसी बैंक शाखा के Manager के लिए लिखना पड़ता है. जिससे कारण बैंक मेनेजर आपकी समस्या पर ध्यान देते है. और आपके बैंक खाते से निगडित जो भी बाते है वः आपको बताते है. साथ ही आपका बैंक का खाता क्यों बंद हुवा इसके बारेमे भी बताते है.

Close Bank Account Reopen Application

कई सारे बैंक में आपको English में बैंक एप्लीकेशन लिखना पद सकता है, तो आपको बता दू की हमने आपको निचे Close Bank Account Reopen Application को भी दिया है. आप इसे आसानी से Copy कर सकते है. या फिर देख कर लिख सकते है.

To,
The Branch Manager,

< city>

Sub:- To reopen my account

Sir,
I was holding a savings bank account with your branch. I could not be a member of your bank due to some personal issue and I had to close my account.
Now, I want to reopen my account. So that we can take advantage of the services of the bank.
So, Kindly reopen my account. I will be highly thankful to you.

Yours truly

Name-
Account Number-
Mobile No. –
Sign –

बंद बैंक खाते को चालु कैसे करवाए (Close bank Accout Reopen process)

क्या आपका भी Bank Account किसी बिनविषयक कारण से बंद हो गया है. तो घबराईये मत, हमने आपको निचे जो भी बताया है उसे फॉलो करे और अपने बैंक खाते को चालू करे. इस के कारण आपको आपका बैंक अकाउंट क्यों बंद हो गया था? इसके बारेमे भी पता चल पायेगा.

  • आपका जो भी बैंक खाता है उस खाते के पास बुक को अपने पास रखे.
  • अब आप की जो भी बैंक है उसकी शाखा में जाए, और वहा आपको शाखा प्रतिबंधक से बात करनी है.
  • अब शाखा प्रतिबंधक आपको आपका बैंक अकाउंट क्यों बंद हो गया? इसके बारेमे बताता है.
  • अब जो भी समस्या है, उस समस्या को हल करने के लिए आपको बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन लिखना होता है.
  • हमने आपको उपर Band Bank Khata Chalu Karne ka Application दिया है, उसकी मदत से आप अपनी समस्या को रखकर एप्लीकेशन दे.
  • अब आपको बंद हुए बैंक अकाउंट को फिरसे शुरू करने के लिए KYC करना होता है. जिसके लिए आपको आपके कुछ Documents देना होता है.
  • यह सभी Documents आपको आपके Band Bank Khata Chalu Karne ka Application के साथ लगाने पड़ते है.

अगर आप इन सभी पॉइंट को फॉलो करते है तो आप आसानी से अपने बंद बैंक खाते को फिरसे चालू कर सकते है. अगर आप बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन पहले ही लिखाकर लाते है तो आप जल्द ही अपने खाते को चालू कर सकोगे.

बैंक अकाउंट बंद क्यों होता है?

अब कई सारे लोगो के मन में यह सवाल भी आने लगता है की बैंक खाता बैंक क्यों होता है? तो हमने आपको उपर Band Bank Khata Chalu Karne ka Application की जानकारी तो दे ही दी है. अब जानते है कुछ कारण जिनसे आपका बैंक खाता बंद होता है.

  • कई बार आप अपने बैंक खाते में बहुत समय से कुछ भी अपडेट नही करते है, जिसके कारण बैंक आपके खाते को कुछ समय तक बंद करती है, ताकि आप अपने बैंक खाते में कुछ लेनदान करे.
  • कई समय आपके अकाउंट में पैसे नही होते है जिसके कारण आपका खाता बंद होता है.
  • अगर आपका Account Zero Balance नही है तो आपको आपके खाते में 500 से अधिक रूपये रखने होते है, अगर आपके अकाउंट में पैसे कम है तो आपका खाता बंद होता है.

इन सभी कारणों के कारण ही आपका बैंक खता बंद होता है.

(आपको और Exam PDF चाहिए तो आप आसानी से  हमने निचे जो लिंक दियी है उससे हमारे Whatsapp Group या Telegram Channel को Join कर सकते हो. अगर आपको किसी भी Exam के बारेमें जानकारी चाहिए तो आप आसानी से हमे Simplejb7274@gmail.com पर Mail कर सकते है.)

Conclusion

हमने आपको उपर बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन (Band Bank Khata Chalu Karne ka Application in Hindi & English)के बारेमे बताया है. उम्मीद है की आपको हमने जो भी बंद बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन दिया है वह आपने आपनी से डाउनलोड कर लिया होंगा.

हमने आपको इस पोस्ट में Band Bank Khata Chalu Karne ka Application के साथ साथ बैंक खाता क्यों बंद हो ज्याता है? इसके बारेमे भी बताया है, अगर आपको हमारी साड़ी दियी हुई जानकारी अच्छी लगती है. तो आप हमारी Notification ON करे साथ ही Youtube Channel को Subscribe जरुर करे. धन्यवाद….!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464