Warning: include_once(/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php): Failed to open stream: No such file or directory in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100

Warning: include_once(): Failed opening '/home2/backup/simplejb.in/wp-includes/header.php' for inclusion (include_path='.:/opt/alt/php81/usr/share/pear:/opt/alt/php81/usr/share/php:/usr/share/pear:/usr/share/php') in /home2/backup/simplejb.in/wp-config.php on line 100
Shiba Inu Coin क्या है? | Shiba Inu Coin Price in India | Shiba Inu Coin India में कैसे ख़रीदे 2021 – SimpleJB

Shiba Inu Coin क्या है? | Shiba Inu Coin Price in India | Shiba Inu Coin India में कैसे ख़रीदे 2021

Shiba Inu Coin क्या है? Shiba Inu Coin Price in India

Shiba Inu Coin:- अभी के टाइम में Bitcoin में बहुत ज्यादा हलचल हो रही है, इसी में एक नया Bitcoin सामने आया है जिसका नाम Shiba Inu Coin है. आज इस लेख में हम Shiba Inu Coin क्या है? Shiba Inu Coin Price in India, Shiba Inu Coin India में कैसे ख़रीदे इसके बारेमे जानेंगे.

जैसे की आपको पता है की Elon Musk ने DogeCoin को अपने ट्वीटर पर तवीत करने के बाद उसकी कीमत में काफी चढ़ाव हो गया था, इसकी के चलते हुए Elon Musk ने अब Dogecoin से Shiba Inu Coin को सपोर्ट करना शुरू किया है. जिसके कारण Shiba Inu Coin की कीमत में 70% की तेजी देखि गयी है. अब सभी लोगो के मन में Shiba Inu Coin क्या है? Shiba Inu Coin Price in India, Shiba Inu Coin India में कैसे ख़रीदे ऐसे सवाल आ रहे है, जिसका जवाब आपको निचे दिया गया है.


यह भी पढ़े:-


 

Table of Contents

Shiba Inu Coin क्या है?

शिबा इनु क्‍वाइन को शॉर्ट में शिब (SHIB) कहा जाता है. Shiba Inu Coin Cryptocurrency को 10 मई को बाजार में उतारा गया. देखते ही देखते ये पूरी दुनिया में चर्चा में आ गया. भारत में भी इसकी चर्चा जोरों पर है. इसे Binance पर लिस्‍ट किया गया है. यह Cryptocurrency अपने 7 दिन के ट्रेलिंग बेसिस पर 760 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रही थी. इसे Shiba Inu Coin को भारत में ही नही बल्कि सारी दुनिया में बहुत ज्यादा मांग है.

Shiba Inu Coin को India में कैसे ख़रीदे (how to buy shiba inu coin in india)

Shiba Inu Coin को India में कैसे ख़रीदे (how to buy shiba inu coin in india)

अभी इन्टरनेट पर Shiba Inu Coin की बहुत ज्यादा चर्चा हो रही है. भारत में बहुत से लोग Shiba Inu Coin में अपना पैसा निवेश करना चाहते है. लेकिन बहुत सारे लोगो को Shiba Inu Coin को India में कैसे ख़रीदे (how to buy shiba inu coin in india) ये नही पता है. निचे आपको पूरा स्टेप बाय स्टेप बताया है.

Steps For buy Shiba Inu coin in india

  • Shiba Inu coin Cryptocurrency में भारतीय कैसे निवेश करें इसके लिए Coin की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है. 
  • सबसे पहले आपको Cryptocurrency को खरीदने के लिए भारतीय निवेशकों को Digital Crypto Wallet बनाना होगा.
  • फिर उसे किसी Uniswap Plattform से कनेक्ट करना होगा.
  •  इसके बाद आपको इसे खरीदने के लिए इथेरियम क्रिप्‍टोकरेंसी का इस्तेमाल करना होगा.
  • आप Binance का ऐप डाउनलोड कर Shiba Inu coin की ट्रेडिंग कर सकते हैं.

Shiba Inu coin को Binance पर कैसे ख़रीदे (How to buy SHIBA INU coin in binance)

सभी को पता है की Binance पर लिस्ट होने के बाद पहले ही दिन Shiba Inu Coin की कीमतें 70% उछलीं है. अगर आपको इस Coin को Binance पर खरीदना है तो आपको सबसे पहले Binance पर अपना अकाउंट बनाना है, और वहा पर Shiba Inu coin list हुवा है. आप आसानी से जाकर इस coin को खरीद सकते है.

Shiba Inu Coin Price in India (SHIB)

अभी इंडिया में Shiba Inu Coin Price देखेगे तो बहुत ही कम दी गयी है, क्युकी अभी कुछ दिनों पहले ही Shiba Inu Coin (SHIB) की लौन्चिंग हुई है. और अपने Launching होने के बाद ही इस Coin ने 70% की बढ़त दी है.

shiba Coin Price in India

अगर हम Shiba Inu Coin की कीमत की बात करे तो India में इसकी आजकी price ₹0.00236835 है. यह coin ऑलटाइम हाई 0.000028 डॉलर पर पहुंच गई, जो पहले 0.000004 डॉलर पर ट्रेड कर रही थीं. पहले ही दिन Binance पर शिबा इनु क्वाइन की 6.5 अरब डॉलर मूल्य की ट्रेडिंग हुई है.

Shiba Inu Coin Elon Musk Tweet

आप सभी को पता ही है की Elon Musk के tweet के बाद Dogecoin की कीमत बहुत ही ज्यादा बढ़ गयी थी. इसी से चलते हुए अभी हाली में Elon Musk ने Shiba Inu Coin (SHIBA) Cryptocurrency को सपोर्ट करने की ठान ली है. Elon Musk ने अपने Twitter Account पर Shiba Inu Coin के बारेमे Tweet किया है.

एलोन के ट्वीट से इस शीबा इनु कॉइन में बहुत ही ज्यादा चढ़ाव आया है.

Conclusion:

हमने आपको इस लेख में Shiba Inu Coin क्या है? | Shiba Inu Coin Price in India | Shiba Inu Coin India में कैसे ख़रीदे इसके बारेमे बताया है. उम्मीद है की आपको हमने बताई गयी पोस्ट पसंद आयी होगी.

अगर आपको Shiba Inu Coin के बारेमे और जानकारी चाहिए तो आप हमे निचे Comment कर सकते है. अगर आपको पोस्ट पूरी अच्छी लगी है तो आप हमारी Notification ON करे साथ ही हमारे Youtube Channel को Subscribe जरुर करे. धन्यवाद…!

FAQs On SHIBA Coin

Shiba Inu available in coinswitch?

अगर आपको Shiba Inu Coin खरीदना है तो आप आसानी से Binance app की मदत से खरीद सकते है, जिसकी पूरी प्रोसेस हमने आपको उपर दी है.

Comments

5 responses to “Shiba Inu Coin क्या है? | Shiba Inu Coin Price in India | Shiba Inu Coin India में कैसे ख़रीदे 2021”

  1. Mubark Avatar
    Mubark

    Hi
    Nice

  2. Aditya Kadam Avatar

    Pushpa hindi giv movie

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/backup/simplejb.in/wp-includes/functions.php on line 5464