लिथियम क्या है? – हेल्लो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे Simplejb.in साईट में. आज हम इस लेख में लिथियम क्या है? और लिथियम के उपयोग (What is Lithium and its Uses) इसके बारेमे जानने वाले है.
अभी हाल ही की दिन में कारो की बैटरी बनाने के लिए Lithium की जरुररत पद रही है, लोगो के सामने बहुत बार लिथियम नाम आ रहा है. जिसके कारण लोगो के मन में Lithium को लेकर लिथियम क्या है? लिथियम की खोज किसने की है? लिथियम के उपयोग क्या है? ऐसे सवाल आ रहे है, इन सभी सवालों का जवाब आपको इस लेख में निचे दिया गया है.
Table of Contents
लिथियम क्या है? | What is Lithium?
Lithium यह एक धातु है, लिथियम एक ऐसा धातु है जिसे आप आसानी से आत सकते हो और यह धातु पानी में भी तैर सकता है. इसे रासायनिक तत्व भी कहा ज्याता है. दुनिया की सभी धातु में सबसे हल्की धातु और सबसे कम घनत्व-वाला ठोस पदार्थ है.
अगर लिथियम को हवा में रखा जाये तो यह जल्दी ही वायु में मौजूद ऑक्सीजन से अभिक्रिया करने लगता है, जो इसके शीघ्र ही आग पकड़ लेने में प्रकट होता है. इसी के कारण इस धातु को तेल में डुबाकर रखते है. अगर इसे तेल से निकालते है तो यह एक अलग ही प्रकार की चमक देने लगता है लेकिन यह जल्दी से फीका पद ज्याता है और फिर लिथियम का रंग काला होने लगता है.
लिथियम का घनत्व कम होता है, जिसके कारें यह बहुत ज्यादा हल्का होता है. आप इस धातु को आसानी से चाक़ू से काट भी सकते हो.
लिथियम के उपयोग (Uses Of lithium)
Lithium धातु का उपयोग कही कामो के लिए किया ज्याता है. जिसके बारेमे हम निचे जानेगे.
- लिथियम का इस्तेमाल दवा बनाने के लीए किया ज्याता है.
- मोटर इंज़नों में सफेद धातु की बियरिंग बनाने में इस्तेमाल करते है.
- एल्युमिनियम के साथ विमान के पुर्जे बनाने में तथा मैग्नीशियम के साथ आर्मपिट प्लेट बनाने में लिथियम का इस्तेमाल करते है.
- कारो की बैटरी बनाने में भी लिथियम का इस्तेमाल होता है.
- लिथियम का उपयोग मोबाइल, लैपटॉप की बैटरी बनाने में भी किया ज्याता है.
Electric कारो में लिथियम बैटरी का इस्तेमाल क्यों करते है?
अभी दुनिया में Electric cars की डिमांड बहु ज्यादा बढ़ रही है, जिसमे आपने TESLA का नाम तो सुना ही होगा. Tesla company अपनी कारो में Lithium की बैटरी उसे करती है.
अगर कोई भी ऑटोमोबाइल बनाने की आत करे तो उसमे सबसे ज्यादा खर्चा उसकी बैटरी को आता है, जिससे उस प्रोडक्ट की कीमत बढ़ ज्याति है. अगर बैटरी सस्ती है तो फिर कार सस्ती होगी. लिथियम या धातु बहुत हल्का होता है जिसके कारण इससे बनी हुई बैटरी भी हलकी होती है. अगर किसी भी कार में भारी बैटरी लगते है तो उसे पॉवर ज्यादा लगती है. इसी लिए कारो में लिथियम की बैटरी का इस्तेमाल करते है.
यह भी पढ़े:-
- भारत में PUBG Mobile India की वापसी, Battlegrounds Mobile India के नाम से हुई एंट्री [Download]
- एनसीसी फुल फॉर्म क्या है – NCC Full Form in Hindi
- 100% Free Disney Hotstar Cookies & Best Premium Account 2021
- गूगल वर्ड कोच क्या है | Google Word coach Full information Hindi 2021
Conclusion
हमने आपको इस लेख में लिथियम क्या है? और लिथियम के उपयोग (What is Lithium and its Uses) के बारेमें बताया गया है. साथ ही Electric Cars में Lithium क्यों इस्तेमाल करते है इसके बारेमे भी बताया है.
उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर आपको लिथियम के बारेमे कुछ दिक्कत आती है ते आसानी से आप हमे Comment करके बता सकते हो. Post अच्छी लगी तो आप हमारी Notification On जरुर करे, साथ ही हमारे Youtube Channel को Subscribe जरुर करे.
Leave a Reply